आधुनिक भारत का इतिहास पर आधारित – (Ques – Ans) हिंदी में (Part – 2)

नमस्कार दोस्तों , आज की हमारी यह पोस्ट Modern Indian History Most Important Question and Answer से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको Modern Indian History के Most Important Questions and Answer बताने जा रहे है , जो कि आने बाले सभी One Day Competitive Exams जैसे कि RRB, SSC, UPPCS, MPPSC, BPSC, CGPSC, RAS व अन्य Exams के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है !

Modern Indian History Most Important Questions

  • प्रश्‍न – गांधीजी द्वारा मार्च 1930 में डांडी नामक स्‍थान पर कानून भंग कर नमक बनाने के साथ किस आन्‍दोलन की शुरूआत हुई थी? उत्‍तर – सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन की वापसी से असंतुष्‍ट चितरंजन दास एवं मोतीलाल नेहरू आदि ने कांग्रेस के गया (बिहार) अधिवेशन के दौरान किस पार्टी का गठन किया था? उत्‍तर – स्‍वराज पार्टी का
  • प्रश्‍न – 1920 में खिलाफत आन्‍दोलन के दौरान किसने ‘केसरे हिन्‍द’ स्‍वर्ण पदक, जुलू युद्ध पदक और बोअर युद्ध पदक लौटा दिया था? उत्‍तर – गांधीजी ने
  • प्रश्‍न – सन् 1943 में नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस ने भारत आजाद कराने के लिए कहाँ एक स्‍थायी सरकार की घोषणा की थी? उत्‍तर – सिंगापुर
  • प्रश्‍न – किस आरोप में भगत सिंह और उनके साथियों को 23 मार्च, 1931 को फाँसी दी गई थी? उत्‍तर – वर्ष 1928 में लाहौर में सान्‍डर्स की हत्‍या
  • प्रश्‍न – कड़े विरोध के कारण 1911 ई. में सरकार को बंग-भंग का आदेश वापस लेना पड़ा, यह निर्णय जॉर्ज पंचम के दिल्‍ली दरबार (1911) में लिया गया, यह निर्णय किस वर्ष लागू हुआ? उत्‍तर – 1912 में
  • प्रश्‍न – ”अब हम भारत को विदेशी दासता से मुक्‍त कराने के लिए खुला संघर्ष करेंगे, और आप मेरे कामरेड और सभी देशवासी इस संघर्ष में शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं” उक्‍त शब्‍द किसने कहे थे? उत्‍तर – लाहौर अधिवेशन में अपने अध्‍यक्षीय भाषण में जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार द्वारा भारतीयों से परामर्श किए बिना, भारत को द्वितीय विश्‍व युद्ध में भागीदार बना दिए जाने के विरोध में व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह का रास्‍ता चुना गया, 17 अक्‍टूबर, 1940 को इस प्रकार का सत्‍याग्रह करने वाले सर्वप्रथम व्‍यक्ति कौन थे? उत्‍तर – विनोबा भावे
  • प्रश्‍न – जब सरकारी सेनाओं ने जलियांवाला बाग में ए‍कत्रित निहत्‍थे लोगों पर गोलियाँ चलाई तो यह घटना ‘जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड’ (1919) के रूप में सामने आई, बाग में एकत्रित लोग किसका विरोध कर रहे थे? उत्‍तर – दो लोकप्रिय नेताओं सत्‍यपाल एवं सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी का विरोध
  • प्रश्‍न – 20 फरवरी, 1947 को ब्रिटेन के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की? उत्‍तर – जून 1948
  • प्रश्‍न – सरदार पटेल के नेतृत्‍व में बारदोली आन्‍दोलन कब हुआ था? उत्‍तर – 1928 में
  • प्रश्‍न – 13 अगस्‍त, 1932 में मैक्‍डोनाल्‍ड अवार्ड की घोषणा के पश्‍चात यरबदा जेल में गांधीजी ने क्‍यों ‘मृत्‍यु तक आमरण अनशन’ प्रारम्‍भ कर दिया? उत्‍तर – इसने दलितों को पृथक प्रतिनिधित्‍व प्रदान किया।
  • प्रश्‍न – 1923 में सी.आर. दास तथा मोतीलाल नेहरू ने कांग्रेस खिलाफत स्‍वराज्‍य पार्टी का गठन किया, उनका उद्देश्‍य था? उत्‍तर – व्‍यवस्‍थापिका के कार्यों में गतिरोध पैदाकर सरकार का ध्‍यान भारतीय माँगों की ओर आकृष्‍ट करना।
  • प्रश्‍न – चम्‍पारणमेंप्रचलित’तिनकठिया पद्धति’ किसानों के लिए शोषणकारी पद्धति थी, इस पद्धति में व्‍यवस्‍था थी कि? उत्‍तर – किसान, अपनी भूमि के कम-से-कम 3/20वें भाग में अनिवार्य रूप से नील की खेती करें।
  • प्रश्‍न – खेड़ा सत्‍याग्रह समाप्‍त हुआ? उत्‍तर – जब गांधीजी को ज्ञात हुआ कि सरकार ने यह आदेश जारी किया है कि लगान की वसूली केवल उन्‍हीं किसानों से की जाए जो इसे वहन करने में सक्षम हैं।
  • प्रश्‍न – बी.के.दत्‍त एवं भगत सिंह ने केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव एसेम्‍बली में बम फेंका इसके पीछे उनका क्‍या उद्देश्‍य था? उत्‍तर – पब्लिक सेफ्टी बिल एवं ट्रेड डिसप्‍यूट बिल के प्रति विरोध व्‍य‍क्‍त करना।
  • प्रश्‍न – 1929 में 14 सूत्रीय माँगे किसके द्वारा प्रस्‍तुत की गई थी? उत्‍तर – मुहम्‍मद अली जिन्‍ना द्वारा
  • प्रश्‍न – 1942 में ब्रिटिश सरकार ने क्रिस्‍प मिशन भारत क्‍यों भेजा? उत्‍तर – द्वितीय विश्‍व युद्ध में भारतीयों का समर्थन प्राप्‍त करने हेतु
  • प्रश्‍न – अप्रैल, 1946 में दिल्‍ली में हुए मुस्लिम लीग के अधिवेशन में घोषणा की गई कि लीग पाकिस्‍तान की माँग मनवाने के लिए प्रत्‍यक्ष कार्यवाही दिवस मनाएगी। यह दिवस किस तिथि को मनाया गया? उत्‍तर – 16 अगस्‍त, 1946 को
  • प्रश्‍न – अगस्‍त प्रस्‍ताव एवं क्रिप्‍स मिशन (1942) की असफलता तथा कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए आन्‍दोलन के दौरान राष्‍ट्रीय सरकार की स्‍थापना की माँग को अस्‍वीकार किए जाने पर कांग्रेस ने बम्‍बई के विशेष अधिवेशन में 8 अगस्‍त, 1942 को ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पास किया, इसी अवसर पर गांधीजी ने बम्‍बई के ग्‍वालिया टैंक मैदान में लोगों को क्‍या नारा दिया? उत्‍तर – करो या मरो
  • प्रश्‍न – वेवल योजना पर विचार करने के लिए 25 जून, 1945 को शिमला में एक सम्‍मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस, मुस्लिम लीग, केन्‍द्रीय विधान सभा के यूरोपीयन दल तथा अन्‍य निमंत्रित लोगों ने भाग लिया, परन्‍तु किस कारण कार्यकारिणी के निर्माण पर कोई समझौता नहीं हुआ? उत्‍तर – साम्‍प्रदायिक मतभेद के कारण
  • प्रश्‍न – 1907 में भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का पहला विभाजन हुआ था? उत्‍तर – सूरत अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – किसने कहा था,”कांग्रेस पतन के लिए लड़खड़ा रही है, मेरी सबसे बड़ी अभिलाषा है, जब तक मैं भारत में हूँ कांग्रेस की शान्तिपूर्ण समा‍प्ति‍ में सहायता करना है”– लार्ड कर्जन
  • प्रश्‍न – कांग्रेस ने पहली बार कब देशी रियासतों के प्रति अपनी नीति घोषित की – 1920 के नागपुर अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – ‘समूचा भारत एक विशाल बंदीगृह है,’ उपर्युक्‍त कथन किसका है? उत्‍तर – सी.आर.दास
  • प्रश्‍न – अखिल भारतीय अस्‍पृश्‍यता संघ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी
  • प्रश्‍न – दादा भाई नौरोजी द्वारा लिखित उस पुस्‍तक का नाम बताइए जिसमें अंग्रेजों द्वारा भारत के आर्थिक शोषण के विषय में लिखा गया है? उत्‍तर – पावर्टी एण्‍ड अनब्रिटिश रूल इन इण्डिया
  • प्रश्‍न – प्रथम गोलमेज सम्‍मेलन का उद्घाटन किसने किया व इसकी अध्‍यक्षता किसने की? उत्‍तर – उद्घाटन जॉर्ज पंचम तथा अध्‍यक्षता इंग्‍लेण्‍ड के प्रधानमंत्री रेमजे मैक्‍डोनाल्‍ड ने की।
  • प्रश्‍न – साइमन कमीशन कब और क्‍यों भारत आया? उत्‍तर – 1928 में, 1919 के अधिनियम के क्रियान्‍वयन की समीक्षा करने हेतु भारत आया था।
  • प्रश्‍न – ब्रिटिश साम्राज्‍य का भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था पर जो सबसे घातक प्रभाव पड़ा, वह था भारतीय पूँजी और अन्‍य वस्‍तुओं का भारत से बाहर इंग्‍लैण्‍ड में जाना और उसके बदले में भारत को कुछ भी प्राप्‍त न होना, इसे किस रूप में जाना जाता है? उत्‍तर – ड्रेन ऑफ वेल्‍थ
  • प्रश्‍न – 1915 में काबुल में अन्‍तरिम अस्‍थायी भारत सरकार की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – राजा महेन्‍द्र प्रताप ने
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की स्‍थापना में ए.ओ.ह्यूम की अहम भूमिका थी, कांग्रेस में उनका आधिकारिक पक्ष क्‍या था? उत्‍तर – महासचिव का
  • प्रश्‍न – द्वि-राष्‍ट्र सिद्धान्‍त 1930 में सर मुहम्‍मद इकबाल ने दिया था, जिसका रचा गीत ‘सारे जहाँ से अच्‍छा, हिन्‍दुस्‍तां हमारा’, लेकिन ‘पाकिस्‍तान’ शब्‍द का सृजन कैम्ब्रिज विश्‍वविद्यालय के एक स्‍नातक ने किया था, इस स्‍नातक का क्‍या नाम था? उत्‍तर – रहमत अली
  • प्रश्‍न – 5 फरवरी, 1922 को उत्‍तरप्रदेश के गोरखपुर जिले में चौरी-चौरा नामक स्‍थान पर उत्‍तेजित आन्‍दोलनकारियों की एक भीड़ ने 21 सिपाहियों एवं एक थानेदार को थाने में बन्‍द कर दिया और आग लगा दी, हिंसा की इस घटना से क्षुब्‍ध होकर गांधीजी ने तुरन्‍त किस आन्‍दोलन के स्‍थगन (12 फरवरी, 1922) की घोषणा कर दी? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के संस्‍थापक ए.ओ.ह्यूम 1857 की क्रान्ति के समय किस नगर के जिला मजिस्‍ट्रेट थे? उत्‍तर – इटावा के
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी, जब द्वितीय गोलमेज सम्‍मेलन में भाग लेने लंदन गए थे, तो कहाँ ठहरे थे? उत्‍तर – किंग्‍सले हाल में
  • प्रश्‍न – ‘सत्‍य व अहिंसा ही मेरा ईश्‍वर है’ किसने कहा अथवा लिखा है? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी
  • प्रश्‍न – 19 जुलाई, 1950 को बंगाल का विभाजन किसने किया? उत्‍तर – लॉर्ड कर्जन ने
  • प्रश्‍न – चौरी-चौरा काण्‍ड, स्‍वराज पार्टी की स्‍थापना तथा प्रिन्‍स ऑफ वेल्‍स की भारत यात्रा का बहिष्‍कार (1921) किस वाइसराय के कार्यकाल की घटनाएं है? उत्‍तर – लॉर्ड रीडिंग के कार्यकाल की
  • प्रश्‍न – 6 अप्रैल, 1930 को गांधीजी ने किस स्‍थान पर नमक कानून को भंग किया था? उत्‍तर – दाण्‍डी में
  • प्रश्‍न – वह कौनसे कांग्रेस अध्‍यक्ष थे जिन्‍होनें 1942 में क्रिप्‍स के साथ तथा शिमला कॉन्‍फ्रेन्‍स में वावेल के साथ वार्ता की थी? उत्‍तर – अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के इतिहास में गरम दल तथा नरम दल अलग कब हुए? उत्‍तर – 1907 ई. में
  • प्रश्‍न – अगस्‍त 1942 में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की मीटिंग में, मुम्‍बई में कौनसा प्रस्‍ताव पारित किया गया था? उत्‍तर – भारत छोड़ो आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – ”हम दया की भीख नहीं माँगते, हम तो केवल न्‍याय चाहते हैं, ब्रिटिश नागरिक के समान अधिकारों का जिक्र नहीं करते, हम स्‍वशासन चाहते हैं” यह कथन है? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – मुजफ्फरपुर बम काण्‍ड जिसमें प्रफुल्‍ल चाकी और खुदीराम बोस शामिल थे, कब घटित हुआ? उत्‍तर – 1908 में
  • प्रश्‍न – बिहार में वहाली आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किसने किया? उत्‍तर – विलायती अली ने
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने 1930 में ‘डांडी मार्च’ किस घटना के विरोध में किया था? उत्‍तर – नमक पर टैक्‍स लगाने के विरोध में
  • प्रश्‍न – अशफाक उल्‍ला किस षड़यंत्र केस से सम्‍बन्धित थे? उत्‍तर – काकोरी रेल डकैती काण्‍ड से
  • प्रश्‍न – भारत में सती प्रथा उन्‍मूलन में किस गवर्नर जनरल का मुख्‍य स्‍थान रहा? उत्‍तर – लॉर्ड विलियम बैंटिक का
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन किसकी पदावधि (Tenure) में हुआ था? उत्‍तर – लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल में
  • प्रश्‍न – ‘सत्‍यशोधक समाज’ की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – ज्‍योतिबा फूले ने
  • प्रश्‍न – 1922 में गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – बदरूद्दीन तैय्यद जी
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्‍ट्रपिता’ कहकर किसने सम्‍बोधित किया था? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस ने
  • प्रश्‍न – खिलाफत आन्‍दोलन के प्रमुख नेता अब्‍दुल बारी सम्‍बन्धित थे? उत्‍तर – देवबन्‍द स्‍कूल से
  • प्रश्‍न – भारत का विभाजन किस प्‍लान के द्वारा हुआ था? उत्‍तर – माउण्‍टबेटेन प्‍लान द्वारा
  • प्रश्‍न – भगतसिंह एवं उनके साथियों को किस आरोप में फाँसी की सजा दी गई? उत्‍तर – सॉण्‍डर्स हत्‍याकाण्‍ड में
  • प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराने वाला पहला भारतीय था/थी? उत्‍तर – मैडम भीकाजी कामा (मैडम भीकाजी कामा ने सन् 1907 ई. में जर्मनी में स्‍टूटगार्ड नामक जगह पर पहली बार राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया था)
  • प्रश्‍न – भारत में कौनसे आन्‍दोलन में महात्‍मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल का प्रयोग शस्‍त्र की तरह किया – अहमदाबाद मिल हड़ताल (1918)
  • प्रश्‍न – जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के दोषी जनरल डायर की हत्‍या किस स्‍वतंत्रता सेनानी ने की? उत्‍तर – ऊधम सिहं ने
  • प्रश्‍न – नौसेना विद्रोह (1946 ई) के प्रमुख नेता कौन थे? उत्‍तर – एम.एस.खान
  • प्रश्‍न – 1857 ई. के विद्रोह के समय दिल्‍ली का सम्राट बहादुरशाह था, परन्‍तु वास्‍तविक नेतृत्व किसके हाथों में थे? उत्‍तर – सैनिक नेता जनरल बख्‍त खाँ के
  • प्रश्‍न – दो या अधिक क्षेत्रीय परिषदों की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय गृहमंत्री
  • प्रश्‍न – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर कौन विवेकसंगत प्रतिबन्‍ध लगा सकता है? उत्‍तर – संसद
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस एक भाग में न्‍यायपालिका तथा कार्यपालिका के पार्थक्‍य का प्रावधान है? उत्‍तर – राज्‍य की नीति, निर्देशक तत्‍व में
  • प्रश्‍न – किस संशोधन द्वारा संसद ने मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार प्राप्‍त किया? उत्‍तर – 24वें संशोधन द्वारा
  • प्रश्‍न – किस दल ने सर्वप्रथम भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा की रचना करने का विचार प्रस्‍तुत किया? उत्‍तर – स्‍वराज्‍य दल ने
  • प्रश्‍न – राज्‍यपाल की नियुक्ति संविधान के कौनसे अनुच्‍छेद द्वारा की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 155 द्वारा
  • प्रश्‍न – राज्‍य में विधान परिषद की व्‍यवस्‍था संविधान के कौन से अनुच्‍छेद के तहत की गई है? उत्‍तर – 169
  • प्रश्‍न – किसी राज्‍य की विधान सभा में अधिकतम कितने सदस्‍य हो सकते हैं? उत्‍तर – 500
  • प्रश्‍न – सामाजिक और आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? उत्‍तर – समवर्ती सूची का
  • प्रश्‍न – भारतीय संविधानका कौनसा अनुच्‍छेद ‘अल्‍पसंख्‍यकों’ को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्‍थाओं को स्‍थापित एवं संचालित करने के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 30
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में ‘मुस्लिम लीग’ ने ‘स्‍वराज्‍य प्राप्ति’ का प्रस्‍ताव पारित किया– लखनऊ अधिवेशन
  • प्रश्‍न – जनता में राजनीतिक चेतना की जागरण करने एवं महाराष्‍ट्र में समाज सुधारने के उद्देश्‍य से पूना सार्व‍जनिक सभा की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – महादेव गोविन्‍द रानाडे
  • प्रश्‍न – सुभाषचन्‍द्र बोस के सहयोग से हिन्‍द मजदूर सेवक संघ की स्‍थापना किस वर्ष हुई थी? उत्‍तर – 1938 में
  • प्रश्‍न – बंगाली भाषा में समाचार-पत्र ‘बंगदत्‍त’ का प्रकाशन किनके प्रयासों से हुआ? उत्‍तर – 1830 में राजा राममोहन राय, द्वारकानाथ टैगोर एवं प्रसन्‍न कुमार टैगोर के प्रयासों से
  • प्रश्‍न – 1887 में दादाभाई नौरोजी ने ‘भारतीय सुधार समिति’ की स्‍थापना कहाँ की थी? उत्‍तर – इंग्‍लैण्‍ड में
  • प्रश्‍न – ”सारी हिन्‍दू-प्रणाली पश्चिमी सभ्‍यता से बढ़कर है”, यह कथन किनकाहै? उत्‍तर – एनी बेसेंट का
  • प्रश्‍न – बारीन्‍द्र घोष एवं भूपेन्‍द्र दत्‍त ने 1907में ‘खून के बदले खून’के उद्देश्‍य से किस समिति का गठन किया था? उत्‍तर – अनुशीलन समिति
  • प्रश्‍न – विनायक दामोदर सावरकर (वी.डी.सावरकर) ने ‘अभिनव भारत’ नामक गुप्‍त क्रान्तिकारी संगठन की स्‍थापना किस वर्ष की थी? उत्‍तर – 1904 में
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने गुजरात (खेड़ा) में ‘कर नहीं’ आन्‍दोलन किस वर्ष चलाया था? उत्‍तर – 1918 में
  • प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रीय प्रतीक के चार पशु दिखाई देते हैं, सिंह, हाथीव घोड़े के अलावा चौथा पशु कौनसा है? उत्‍तर – सांड
  • प्रश्‍न – ‘कांग्रेस समाजवादी दल’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – आचार्य नरेन्‍द्र देव तथा जय प्रकाश नारायण ने
  • प्रश्‍न – क्रांतिकारी ऊधमसिंह ने किस अंग्रेज अधिकारी की हत्‍या की थी? उत्‍तर – पंजाब के भू.पू. गवर्नर माइकल ओ. डायर
  • प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रस के किस अधिवेशन में महात्‍मा गांधी ने कहा था कि गांधी मर सकते हैं, परन्‍तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा? उत्‍तर – कराची अधिवेशन (1931) में
  • प्रश्‍न – चौरी चौरा की हिंसक घटनाओं के कारण गांधीजी ने कौनसा आन्‍दोलन वापस लिया था? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – भारत भारतीयों के लिए नारा किसने दिया था? उत्‍तर – आर्य समाज ने
  • प्रश्‍न – लॉर्ड हॉर्डिंग पर बम फेंकने वाला क्रान्तिकारी वीर कौन था? उत्‍तर – रास बिहारी बोस
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय कांग्रेस का अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – कैबिनेट मिशन योजना के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड वैबेल
  • प्रश्‍न – रोलेट एक्‍ट के विरोध में गांधीजी ने प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – असहयोग आन्‍दोलन
  • प्रश्‍न – असम में 1857 की क्रान्ति का नेतृत्‍व किसने किया था? उत्‍तर – मनीराम दत्‍ता
  • प्रश्‍न – बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्‍बर 1928 में हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक में भाग लिया था? उत्‍तर – फणीन्‍द्रनाथ घोष
  • प्रश्‍न – देवबन्‍द के उस विद्वान का नाम बताइए जिन्‍होनें स्‍वतंन्‍त्रता आन्‍दोलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी? उत्‍तर – अबुल कलाम आजाद
  • प्रश्‍न – कांग्रेस से निकलकर सुभाषचन्‍द्र बोस ने किस पार्टी का गठन किया? उत्‍तर – फारवर्ड ब्‍लाक
  • प्रश्‍न – 6 अप्रैल, 1919 को किस बात का विरोध करने के लिए आम हड़ताल का आयोजन किया गया? उत्‍तर – रोलेट एक्‍ट
  • प्रश्‍न – अंग्रेजी सरकार ने किस एक्‍ट के द्वारा भारतीय प्रेस पर पाबन्‍दी तथा नेताओं को बन्‍दी बनाने की कोशिश की? उत्‍तर – वर्नाक्‍यूलर प्रेस एक्‍ट
  • प्रश्‍न – महाराष्‍ट्र में ‘परमहंस मंडली’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – गोपाल हरिदेशमुख ने (इन्‍हें लोकहितवादी के नाम से भी जानते हैं।)
  • प्रश्‍न – 1868 में कलकत्‍ता प्रकाशित होने वाला समाचार-पत्र ‘अमृत बाजार पत्रिका’ के सम्‍पादक कौन थे? उत्‍तर – मोतीलाल घोष (यह पत्र बंगला में प्रकाशित होता था)
  • प्रश्‍न – ”भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस” को अल्‍पमत का प्रतिनिधि किसने कहा था? उत्‍तर – डफरिन ने
  • प्रश्‍न – वायसराय लॉर्ड रीडिंग ने किस वर्ष विशेषाधिकार का इस्‍तेमाल करके नमक-कर कानून पारित किया? उत्‍तर – 1923 ई. में
  • प्रश्‍न – ‘अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी’ की अध्‍यक्षता किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने (इसका अधिवेशन 24 नवम्‍बर 1919 के दिल्‍ली में हुआ था)
  • प्रश्‍न – गांधीजी द्वारा 1940 में शुरू किया गया ‘व्‍यक्तिगत सत्‍याग्रह’ का उद्देश्‍य था? उत्‍तर – ब्रिटिश सरकार के दावे को खोखला साबित करना कि भारत की जनता द्वितीय विश्‍व युद्ध में सरकारके साथ है।
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय बम्‍बई एवं बंगाल के किस भाग में अस्‍थायी सरकारों की स्‍थापना की गई थी? उत्‍तर – क्रमश: सतारा एवं मिदनापुर
  • प्रश्‍न – ”भारतीय संस्‍कृति पूरी तरह न हिन्‍दू है, न इस्‍लामी और नही कुछ अन्‍य, वह सबकी संयोजन है”, यह कथन है? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी का
  • प्रश्‍न – ‘लिबरेशन फेडरेशन’ नामक दल की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – तेज बहादुर सप्रू ने
  • प्रश्‍न – बंगाल का विभाजन (1905) मुख्‍यत: किस कारण से किया गया? उत्‍तर – हिन्‍दू और मुसलमानों को विभाजित करने के लिए
  • प्रश्‍न – भारत का प्रथम वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड केनिंग
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में विद्रोही सैनिकों के साथ उदार व्‍यवहार करने के कारण किस गवर्नर जनरल को ‘क्‍लीमेंसी’ अर्थात् ‘दयाशील’ की संज्ञा दी गई? उत्‍तर – लॉर्ड कैनिंग
  • प्रश्‍न – गांधीजी का ‘डांडी मार्च’ किस आन्‍दोलन से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – सविनय अवज्ञा आन्‍दोलन से
  • प्रश्‍न – किस योजना के अन्‍तर्गत ब्रिटिश सरकार ने भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की थी? उत्‍तर – माउण्‍टबेटन योजना के अन्‍तर्गत
  • प्रश्‍न – कांग्रेस ने गोलमेज सम्‍मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया? उत्‍तर – पहली व तीसरी बैठक में
  • प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? उत्‍तर – बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्‍टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – बंगाल में क्रांतिकारी आतंकवाद की सांस्‍कृतिक पृष्‍ठभूमि को किसके लेखन से सशक्‍त बनाया? उत्‍तर – बंकिमचन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय
  • प्रश्‍न – कांग्रेस के अन्‍दर शक्तिशाली प्रभावक गुट के रूप में कार्य करने के लिए ‘कांग्रेस नेशनलिस्‍ट पार्टी’ किसने बनाई थी? उत्‍तर – मदन मोहन मालवीय एवं एम. एस. अणे
  • प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह के नायकों में से किसी ने फ्रांस के सम्राट को लिखा था,”अंग्रेजी सरकार के अन्‍याय का शपथ भंग के कार्य चारों ओर ऐसे दहक रहे हैं जैसे सूर्य की किरणें”– नाना साहब ने
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता में रजवाड़ों की स्‍वतंत्रता का समावेश सम्‍बन्‍धी प्रस्‍ताव कांग्रेस के किस अधिवेशन में पारित किया गया? उत्‍तर – त्रिपुरी (मार्च 1939 में) अधिवेशन में
  • प्रश्‍न – ”ब्रिटिश सरकार ने इसे कांग्रेस विद्रोह की संज्ञा दी, जबकि कांग्रेस ने इसे सरकार द्वारा लोगों को असह्य तनाव में रखने की सहज प्रतिक्रिया बताई” यह टिप्‍पणी किस आन्‍दोलन के संदर्भ है? उत्‍तर – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के
  • प्रश्‍न – 31 दिसम्‍बर, 1929 को अर्धरात्रि में भारतीय राष्‍ट्रध्‍वज को किसने फहराया था? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
  • प्रश्‍न – नेहरू रिपोर्ट द्वारा अनुमोदित डोमीनियन स्‍टेट्स के विचारका किसने विरोध किया था? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस ने
  • प्रश्‍न – ”गांधीजी की दाण्‍डीमार्च नेपोलियन की एल्‍वा से पेरिस की ओर किए गए अभियान के समान थी” उपर्युक्‍त कथन किस राष्‍ट्रवादी राजनेता का है? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस का
  • प्रश्‍न – 1921 में मोपला विद्रोह कहाँ हुआ था? उत्‍तर – मालावार में
  • प्रश्‍न – ”विदेशी राज्‍य चाहे वह कितना ही अच्‍छा क्‍यों न हो स्‍वदेशीराज्‍य की तुलना में कभी अच्‍छा नहीं हो सकता” यह कथन किसका है? उत्‍तर – दयानन्‍द सरस्‍वती
  • प्रश्‍न – लन्‍दन में आयोजित गोलमेज सम्‍मेलन (Round Table Conference) के किस सत्र में गांधीजी ने भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया– द्वितीय गोलमेज परिषद 7 सितम्‍बर, 1931 से 1 दिसम्‍बर 1932
  • प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया गया था? उत्‍तर – बंगाल के विभाजन का विरोध करने हेतु
  • प्रश्‍न – ”भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का उद्देश्‍य ब्रिटेन या उसके उपनिवेशों की तरह भारत में अपनी सरकार का गठन करना है”, यह कथन है? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी का
  • प्रश्‍न – 19 मई, 1928 में पंडित मोतीलाल नेहरूकी अध्‍यक्षता में गठित समिति ने 10 अगस्‍त, 1928 को अपनी रिपोर्ट (नेहरू रिपोर्ट) प्रस्‍तुत की, इस रिपोर्ट में कौन सा विषय शामिल था? उत्‍तर – भारत के लिए संविधान की रूपरेखा
  • प्रश्‍न – गांधीजी ने 1932 में किस समझौता के अन्‍तर्गत हरिजनों के लिए पृथक निर्वाचन की व्‍यवस्‍था के विरोध में आमरण अनशन कियाथा? उत्‍तर – कम्‍यूनल अवार्ड (ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्‍जे मैकडोनाल्‍ड द्वारा घोषणा की गई थी कि हरिजन के लिए अलग निर्वाचन की व्‍यवस्‍था की जाएगी)
  • प्रश्‍न – 1909 में नासिक में जैक्‍सन हत्‍याकाण्‍ड में किस क्रान्तिकारी का हाथ था? उत्‍तर – अनंत कन्‍हारे
  • प्रश्‍न – कैलिफोर्निया में 1907 में ‘इण्डियन इंडिपेन्‍डेंस लीग’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – तारकनाथ दास ने
  • प्रश्‍न – 1905 में ‘भवानी मन्दिर’ नामक पुस्‍तक किस क्रांतिकारी ने लिखी थी? उत्‍तर – बारीन्‍द्र कुमार घोष
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने किस अंग्रेजी साप्‍ताहिक समाचार-पत्र का सम्‍पादन किया था? उत्‍तर – यंग इण्डिया का
  • प्रश्‍न – बम्‍बई की त्रिमूर्ति के नाम से जाने जाते हैं? उत्‍तर – फिरोजशाह मेहता, के.टी. तेलंग और दादाभाई नौरोजी
  • प्रश्‍न – भारत के विभाजन के समय भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आचार्य जे.ब.कृपलानी
  • प्रश्‍न – अध्‍यक्ष्‍ीय संबोधन के समय किस कांग्रेस अध्‍यक्ष ने हिन्‍दी भाषा के लिए रोमन लिपि लागू करने की वकालत की थी? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद ने
  • प्रश्‍न – ‘सत्‍यार्थ प्रकाश’ नामक पुस्‍तक किसके द्वारा लिखी गई थी? उत्‍तर – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती द्वारा
  • प्रश्‍न – ‘भारतीय असंतोष का जनक’ किसे कहा गया था? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
  • प्रश्‍न – शिमला सम्‍मेलन (25 जून, 1945) किस वायसराय के कार्यकाल में बुलाया गया? उत्‍तर – लॉर्ड वेवेल
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता की घोषणा किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थी? उत्‍तर – एटली ने
  • प्रश्‍न – लॉर्ड कर्जन ने वर्ष 1905 में बंगाल विभाजन कर दिया, विभाजनकिस वर्ष में वापस लिया गया? उत्‍तर – 1911 में
  • प्रश्‍न – ‘हरीपुरा’ जहाँ भारतीय कांग्रेस का 51वाँ वार्षिक अधिवेशन 1938 में सुभाषचन्‍द्र बोस की अध्‍यक्षतामेंहुआ था, यह किस राज्‍य में स्थ्ति है? उत्‍तर – गुजरात
  • प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय पटना सचिवालय गोली काण्‍ड की घटना कब घटी? उत्‍तर – 11 अगस्‍त, 1942
  • प्रश्‍न – किस ब्रिटिश कमांडर ने झांसी की रानी लक्ष्‍मीबाई को हराया था? उत्‍तर – ह्यूरोज ने
  • प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी एवं सरदार वल्‍लभ भाई पटेल द्वारा खेड़ा आन्‍दोलन प्रारम्‍भ करने का क्‍या कारण था? उत्‍तर – ब्रिटिश सरकार द्वारा मनमाने लगान निर्धारण करने तथा उसे माफ करने से मना करने के विरोध में
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता से पूर्व किन तीन प्रमुख महिला नेताओं की भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस में अध्‍यक्ष पद पर नियुक्ति हुई? उत्‍तर – डॉ. एनी बेसेंट, सरोजिनी नायडू, नेली सेन गुप्‍त
  • प्रश्‍न – गांधीजी के द्वारा साबरमती आश्रम (अहमदाबाद, गुजरात) की स्‍थापना कब हुई? उत्‍तर – 1916 में
  • प्रश्‍न – 29 मई, 1857 को किस देशभक्‍त सैनिक को विद्रोह के आरोप में बैरकपुर में फाँसी की सजा दी गई थी? उत्‍तर – मंगल पाण्‍डेय
  • प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के इतिहास में, उग्रपंथी (गरमदल-Extremists) नरमपंथी (ठण्‍डेदल –Moderates) से अलग कब हुई? उत्‍तर – 1907 ई. में
  • प्रश्‍न – 20 फरवरी, 1947 को ब्रि‍टेन के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली ने किस तिथि तक अंग्रेजों द्वारा भारत छोड़ देने की घोषणा की –जून, 1948
  • प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत की अस्‍थायी सरकार की स्‍थापना सुभाषचन्‍द्र बोस ने कहाँ की थी? उत्‍तर – सिंगापुर में
  • प्रश्‍न – लाला लाजपत राय पर किए गए लाठीचार्ज के विरूद्ध में अंग्रेज अधिकारी सैण्‍डर्स की हत्‍या कहाँ कर दी गई? उत्‍तर – लाहौर में

Related Post:-

  • साहित्यिक हिंदी के प्रमुख लेखक एवं उनकी रचनाएँ- हिंदी मेंClick here
  • हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ हिंदी में- Click Here
  • भक्ति काल के कवि, काव्य और उनकी रचनाएँ – हिंदी में- Click Here
  • पर्यायवाची शब्द (समानार्थक शब्द)- Click Here
  • विलोम शब्द / विपरीतार्थक शब्द- Click Here
  • मुहावरे, लोकोक्तियाँ – अर्थ और वाक्य-प्रयोग- Click Here
  • Hindi Vyakaran PDF Notes in Hindi(हिंदी व्याकरण नोट्स)- Click Here
  • समास : परिभाषा, भेद एवं उदाहरण- Click Here
  • छन्द – परिभाषा, भेद और उदाहरण : हिन्दी व्याकरण- Click Here

आप ये भी पड़ सकते है  

  • बिहार : जनगणना 2011 (Bihar : Census 2011) – Click Here
  • बिहार में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज व उनके प्राप्ति स्थल- Click Here
  • बिहार की प्रमुख नदियाँ (Major Rivers of Bihar) हिंदी में- Click Here
  • बिहार का इतिहास : प्राचीन काल हिंदी मेंClick Here
  • बिहार में स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान हिंदी मेंClick Here

 ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

          जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये आधुनिक भारत का इतिहास पर आधारित – (Ques – Ans) हिंदी में (Part- 2) , की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

  • धन्यवाद——-
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!