साहित्यिक हिंदी के प्रमुख लेखक एवं उनकी रचनाएँ- हिंदी में

साहित्यिक हिंदी के प्रमुख लेखक एवं उनकी रचनाएँ- हिंदी में ;- इस पोस्ट में  साहित्यिक हिंदी के प्रमुख लेखक एवं उनकी रचनाएँ के लगभग सभी रचनाएँ का समावेश किया गया है,  ये सभी रचनाएँ पिछ्ली किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूंछे जा चुके हैं ! और आंगे आने बाली सभी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है तो आपसे निवेदन है कि इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !

रचनाएँ लेखक
वर्ण रत्नाकर ज्योतिरीश्वर
दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता गोकुलनाथ
चौरासी वैष्णवन की यात्रा गोकुलनाथ
श्रृंगार रस मण्डन विट्ठलनाथ
वैशाख माहात्म्य बैकुण्ठमणि शुक्ल
अष्टयाम नाभादास
बनारसीदास विलास बनारसीदास
भक्तमाल प्रसंग वैष्णवदास
चंद छंद बरनन महिमा कवि मंग
गोरा बादल की कथा जटमल
भाषा योगवाशिष्ठ रामप्रसाद निरंजनी
पद्म पुराण पं० दौलतराम
रानी केतकी की कहानी इंशाअल्ला खां
सुखसागर मुंशी सदासुखलाल
प्रेमसागर लल्लूलाल
माधव विलास लल्लूलाल
नासिकेतोपाख्यान सदल मिश्र
भाग्यवती श्रद्धाराम फुल्लौरी
योगवाशिष्ठ के चुने हुए श्लोक राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
उपनिषद सार राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
वामा मनोरंजन राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
आलसियों का कोड़ा राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
विद्यांकुर राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
राजा भोज का सपना राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
इतिहास तिमिर नाशक राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
बेताल पचीसी राजा शिवप्रसाद “सितारेहिंद”
इंदुमती किशोरीलाल गोस्वामी
परीक्षा गुरु लाला श्रीनिवास दास
संयोगिता स्वयंवर लाला श्रीनिवास दास
सब रस मौला वजही
शिकारनामा मेसूदराज बंदानवाज
नहुष गोपालचन्द्र (गिरिधरदास)
निस्सहाय हिन्दू राधाकृष्ण दास
सौ अजान एक सुजान बालकृष्ण भट्ट
चिंतामणि आचार्य रामचंद्र शुक्ल
रस मीमांसा आचार्य रामचंद्र शुक्ल
जायसी ग्रंथावली आचार्य रामचंद्र शुक्ल
तुलसीदास आचार्य रामचंद्र शुक्ल
सूरदास आचार्य रामचंद्र शुक्ल
हिंदी-साहित्य का इतिहास आचार्य रामचंद्र शुक्ल
ग्यारह वर्ष का समय आचार्य रामचंद्र शुक्ल
नरदेव शास्त्री ‘वेदतीर्थ की जेल-डायरी’ नरदेव शास्त्री ‘वेदतीर्थ’
शेष स्मृतियाँ रघुवीर सिंह
सप्तदीप रघुवीर सिंह
जीवन कण रघुवीर सिंह
मालवा में युगांतर रघुवीर सिंह
बिखरे फूल रघुवीर सिंह
आस्था के चरण डॉ० नागेन्द्र
विचार और अनुभूति डॉ० नागेन्द्र
देव और उनकी कविता डॉ० नागेन्द्र
अप्रवासी की यात्राएँ डॉ० नागेन्द्र
छंदमयी डॉ० नागेन्द्र
सुमित्रानंदन पन्त डॉ० नागेन्द्र
हिंदी-साहित्य का बृहद इतिहास डॉ० नागेन्द्र
 तन्त्रालोक से यन्त्रालोक तक डॉ० नागेन्द्र
श्रृंखला की कड़ियाँ महादेवी वर्मा
अपनी कहानी महादेवी वर्मा
दीपशिखा महादेवी वर्मा
नीरजा महादेवी वर्मा
साहित्यकार की आस्था महादेवी वर्मा
क्षणदा महादेवी वर्मा
स्मृति की रेखाएँ महादेवी वर्मा
अतीत के चलचित्र महादेवी वर्मा
पथ के साथी महादेवी वर्मा
मेरा परिवार महादेवी वर्मा
हठी हम्मीर प्रताप नारायण मिश्र
कलिकौतुक प्रताप नारायण मिश्र
मेरा जीवन-प्रवाह वियोगी हरि
चम्पारन में महात्मा गाँधी डॉ० राजेंद्र प्रसाद
अनन्त अथाह सागर जयप्रकाश भारती
सेवाग्राम की डायरी श्रीराम शर्मा
आवारा मसीहा विष्णु प्रभाकर
टूटते परिवेश विष्णु प्रभाकर
अपनी खबर पाण्डेय बेचन शर्मा ‘उग्र’
क्या भूलूँ क्या याद् करूँ हरिवंशराय बच्चन
नीड़ का निर्माण फिर हरिवंशराय बच्चन
चितवन की छाँह विद्यानिवास मिश्र
तुम चन्दन हम पानी विद्यानिवास मिश्र
बसंत आ गया पर कोई उत्कंठा नही विद्यानिवास मिश्र
मेरे राम का मुकुट भीग रहा है विद्यानिवास मिश्र
मैंने सिल पहुंचाई विद्यानिवास मिश्र
साहित्य की चेतना विद्यानिवास मिश्र
हिंदी की शब्द संपदा विद्यानिवास मिश्र
आँगन का पंछी और बंजारा मन विद्यानिवास मिश्र
कदम की फूली डाली विद्यानिवास मिश्र
संस्कृत के चार अध्याय रामधारी सिंह ‘दिनकर’
अर्द्धनारीश्वर रामधारी सिंह ‘दिनकर’
सूरज का व्याह रामधारी सिंह ‘दिनकर’
भोर का तारा जगदीशचन्द्र माथुर
वैशाली की नगरवधू आचार्य चतुरसेन
मेरी असफलताएँ बाबू गुलाबराय
भूदान यज्ञ आचार्य विनोबा भावे
साहित्यवलोकन विनय मोहन शर्मा
तूफानों के बीच रांगेय राघव
सुबह के रंग अमृतराय
कालम का सिपाही अमृतराय
सिंहावलोकन यशपाल
गुनाहों का देवता धर्मवीर भारती
अंधायुग धर्मवीर भारती
सूरज का सातवाँ घोड़ा धर्मवीर भारती
डायरी के पन्ने घनश्यामदास विड़ला
सिंदूर की होली लक्ष्मीनारायण मिश्र
चन्द्र गुप्त जय शंकर प्रसाद
अजातुशत्रु जयशंकर प्रसाद
ध्रुवस्वामिनी जयशंकर प्रसाद
स्कंदगुप्त जयशंकर प्रसाद
कामायनी जयशंकर प्रसाद
मैला आँचल फणीश्वरनाथ ‘रेनू’
परती परिकथा फणीश्वरनाथ ‘रेनू’
पंचलाइट फणीश्वरनाथ ‘रेनू’
शतरंज के खिलाड़ी प्रेमचंद्र
गोदान प्रेमचंद्र
कर्मभूमि प्रेमचंद्र
सेवासदन प्रेमचंद्र
गबन प्रेमचंद्र
रंगभूमि प्रेमचंद्र
प्रेमाश्रय प्रेमचंद्र
चित्रलेखा भगवतीचरण वर्मा
भूले-विसरे चित्र भगवतीचरण वर्मा
निराला की साहित्य-साधना रामविलास शर्मा
निराला की आत्मकथा रामविलास शर्मा
दीपदान डॉ० रामकुमार वर्मा
बूँद और समुद्र अमृतलाल नागर
मानस का हंस अमृतलाल नागर
राजमुकुट गोविन्दवल्लभ पन्त

आप ये भी पड़ सकते है  

  • बिहार : जनगणना 2011 (Bihar : Census 2011) – Click Here
  • बिहार में पाए जाने वाले प्रमुख खनिज व उनके प्राप्ति स्थल- Click Here
  • बिहार की प्रमुख नदियाँ (Major Rivers of Bihar) हिंदी में- Click Here
  • बिहार का इतिहास : प्राचीन काल हिंदी मेंClick Here
  • बिहार में स्थित वन्य जीव अभ्यारण्य एवं राष्ट्रीय उद्यान हिंदी मेंClick Here

 ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click Here

 जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये साहित्यिक हिंदी के प्रमुख लेखक एवं उनकी रचनाएँ , की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!