14 January 2019 Current Affairs

14 January 2019 Current Affairs- Hello Friend’s कैसे हो आप सभी जैसा की हमने आप सभी छात्रों से वादा किया था की इस नये साल में हम आपके लिए प्रतिदिन के Current Affairs लेकर आयेगे जिससे आपकी Daily Current Affairs का पार्ट तैयार होता रहे| इस Daily Current Affairs को आपकी आने वाले Competitive Exams को ध्यान में रखकर बनाया जाता है , यहाँ पर आपको Current Affairs Question Answer एक लाइन में मिल जायेगे, जिससे इन्हें याद करना बेहद ही आसान है|

14 January 2019 Current Affairs

इसी कड़ी में आज हम लेकर आये है 14 January 2019 Current Affairs, 14 जनवरी करेंट अफेर्यस हिन्दी में

तो आईये देखते है 14 January के Daily ka Dose Current Affairs में क्या है?

Q.निर्वाचन आयाग द्वारा गठित उमेश सिंह कमेटी ने 10 जनवरी, 2019 को जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 पर अपनी रिपोर्ट सौपी है। जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 126 में क्या प्रावधान है?

Ans:चुनाव से पूर्व 48 घंटों के दौरान चुनाव प्रचार पर रोक

Q.किस शहर में सैनिटरी पैड की सबसे लंबी लाईन बनाकर 9 जनवरी, 2019 को विश्व रिकॉर्ड बनाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज किया गया?

Ans:बंगलुरू

Q.किस विषय पर 9 जनवरी, 2019 को नई दिल्ली में रायसिना डायलॉग का आयोजन हुआ?

Ans:विदेश नीति चुनौतियां

Q.जीएसटी परिषद् ने 10 जनवरी, 2019 को पूर्वोत्तर राज्यों को छोड़कर देश के शेष भागों के लिए जीएसटी छूट सीमा बढ़ाकर कितना कर दिया?

Ans:40 लाख रुपए

ये भी पढ़ सकते है-

Q.केंद्र सरकार ने 10 जनवरी, 2019 को किन तीन जगहों पर नए एम्स की स्थापना को मंजूरी प्रदान की?

Ans:साम्बा, राजकोट एवं अवंतीपुरा

Q.केंद्र सरकार ने 10 जनवरी, 2019 को किस देश के साथ उन्नत मॉडल एकल खिड़की (Advanced Model Single Window) के विकास पर सहमति पत्र को स्वीकृति दी?

Ans:जापान

Q.10 जनवरी, 2019 को ‘सिडकॉप’ (SIDCOP) नई दिल्ली में लॉन्च किया गया। यह किन दो देशों के बीच डिजिटल सहयोग प्लाजा है?

Ans:भारत एवं चीन

Q.फेलिक्स त्शिसेकेदी किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं

Ans:कांगो

Q.10 जनवरी, 2019 को वैश्विक कौशल सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां हुआ?

Ans:रांची

Q.100 प्रतिशत स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशन का क्रियान्वयन करने वाली देश की पहली विद्युत वितरण कंपनी (डिस्कॉम) कौन हो गई है?

Ans:एनडीएमसी (नई दिल्ली)

ये भी पढ़ सकते है-

Q.किस परियोजना ने 8 जनवरी, 2019 को 24 घंटों में 32,315 क्युबिक मीटर के कंक्रीट कार्य पूरा कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया?

Ans:पोलावरम, आंध्र प्रदेश

Q.केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने ग्लैंडर्स रोग के लिए एलिजा किट जारी किया। ग्लैंडर्स निम्नलिखित में से किसका रोग है?

Ans:घोड़ा (यह रोग बर्खोल्डेरिया मैलाई नामक जीवाणु से उत्पन्न होता है)

कैसी लगी आपको ये 14 January 2019 Current Affairs, 14 जनवरी करेंट अफेर्यस हिन्दी की नयी पेशकश हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा शिक्षा (Educational) सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Booksका मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें SarkariJobGuide@gmail.com पर Mail करें

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!