What is B.Tech Course बी.टेक कोर्स क्या है कैसे करे जानिये हिंदी में

बी.टेक कोर्स क्या है ?

What is B.Tech Course बी.टेक कोर्स क्या है कैसे करे जानिये हिंदी में? -Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES & SYLLABUS के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

जो भी इच्छुक उम्मीदवार बी.टेक कोर्स क्या है कैसे करे जानिये हिंदी में वो  शामिल होंगे उनको   b.tech परीक्षा की तैयारी और पेपर पैटर्न की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे वह b.tech  की तैयारी अच्छे ठंग से कर सकें । वैसे तो हम सभी जानते हैं कि टीचर बनने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को b.tech परीक्षा में पास होना बेहद जरुरी है 

बी टेक जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी (Bachelor of Technology) होता है जिसे शोर्ट में बी टेक (B.Tech) कहा जाता है ये एक बैचलर इंजीनियरिंग डिग्री (Bachelor Engineering Degree) कोर्स है जो की पुरे 4 साल का होता है इंडिया में जैसे की अगर आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering) करना है या सिविल इंजीनियरिंग बनना है तो आप बी टेक कोर्स (b.Tech Course) के लिए अप्लाई कर सकते है इसमें कोई एक कोर्स नहीं होता बहोत सारे कोर्स होते है बी टेक कोर्स (BTech Course) में आपको जिस भी सब्जेक्ट में पढाई करना है इंजीनियरिंग करना है तो आप बी टेक कोर्स (B.tech Course) के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके अलावा एक और कोर्स होता है जिसका नाम है बैचलर ऑफ़ इंजिनियर (Bachelor of engineering) यानि (B.E) ये भी सेम कोर्स ही है जिसे पढ़ कर आप इंजीनियरिंग की डिग्री पा सकते है

बी टेक के लिए क्या शैशिक योग्यता चाहिए

12th पास होना चाहिए फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट के साथ
12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए बी टेक के एंट्रेंस एग्जाम में बैठने के लिए तभी आपको एक अच्छा कॉलेज (College) मिलेगा

बी.टेक कोर्स कैसे करे ?

बी टेक में कोई एक कोर्स नहीं होता इसमें कई सरे कोर्स होते है और बी टेक करने के लिए आपको कई सारे गवर्मेंट कॉलेज (Government College) और प्राइवेट कॉलेज (Private colleges) मिल जायेंगे जहा से आप अपने बी टेक की पढाई पूरी कर सकते है ये पढाई थोड़ी मुश्किल होती है इशलिये आपको मन लगाके पढाई करना होगा तभी आप एक सक्सेसफुल और बेहतर इंजिनियर बन सकते है

अब यहाँ पर बी टेक कोर्स (B.Tech Course) करने का कोई एक तरीका नहीं है यहाँ पर आप बी टेक एक प्राइवेट कॉलेज में डोनेशन देके भी डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है या फिर अगर आप चाहते हो गोवेमेंट कॉलेज से बी टेक की पढाई करना तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम (Entrance Exam) को क्लियर करना होगा अब इस कोर्स में खर्चा बहोत ज्यादा आता है पैसे काफी ज्यादा लगते गवर्मेंट कॉलेज में आपको थोडा पैसा कम लगेगा हर कॉलेज की फीस (Fees) अलग अलग कोर्स के हिसाब से होती है अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बी टेक करना चाहते हो इश्के लिए कम से कम 1 साल की फीस 1लाख के आस पास होगी बाकी ये एक अंदाजा है हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है तो अगर आपको बी टेक में करियर बनाना है आगे जाके तो आपको में कहूँगा की एंट्रेंस एग्जाम दे जैसे की आईआईटी (IIT) बीटेक हर कॉलेज अपने हिसाब से स्टेट लेवल के एंट्रेंस टेस्ट लेते है कॉलेज में एडमिशन के लिए तो आइये जान लेते ही आखिर आप कैसे बी टेक करके इंजीनियर बन सकते है.

1. 12वी पास करे साइंस सब्जेक्ट से


बी टेक की पढाई करने के लिए सबसे पहले आपको 12वी यानि स्कूल की पढाई पूरी करनी होगी लेकिन ध्यान रहे जैसे ही आप 10 पास कर लेते है उसके बाद आपको साइंस सब्जेक्ट (Science Subject) को चुनना होगा वो भी फिजिक्स (Physics) , केमिस्ट्री (Chemistry) और मैथ्स (Maths) तभी आप बी टेक में एडमिशन ले सकते है इसके अलावा आपके 12वी में कम से कम 60% मार्क्स होने चाहिए.

10th पास करे अच्छे मार्क्स से
12वी पास करे फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से
12वी में कम से कम 60% मार्क्स लाये


2. बी टेक कोर्स (B.tech Course) के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करे


अब 12वी पास करने के बाद बी टेक कोर्स (B.Tech Course) करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा या फिर आप चाहे तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते है लेकिन उससे बेहतर है आप एंट्रेंस एग्जाम दे यूनिवेर्सिटी (University) के लिए, आपको बी टेक कोर्स के लिए कर सरे कॉलेज या यूनिवेर्सिटी मिल जायेंगे जिसमे आप एंट्रेंस एग्जाम देके बी टेक कोर्स के लिए एडमिशन (Admission) ले सकते है.

जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है इसके बाद आपको आपके मार्क्स जो भी आपने एंट्रेंस एग्जाम में लाये है उसके आधार पर आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको उसमे एडमिशन लेना होगा तो यहाँ पर आपको किस सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी है वो सब्जेक्ट आप चुन ले और एडमिशन ले.

3. बी टेक कोर्स की पढाई पूरी करे

कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको अब बी टेक इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी होगी ये पुरे 4 साल का कोर्स होता है तो आपके अच्छे से मन लगाके पढना है तभी आपको आगे जाके एक अच्छा प्लेसमेंट मिलेगा जिससे आपको अच्छी कंपनी में जॉब मिलेगा और आप एक बेहतर सैलरी पा सकते है तो यहाँ पर आपको थ्योरी (Theory) और प्रैक्टिकल (Practical) कराया जाता है हर सेमेस्टर में आपको अलग अलग सब्जेक्ट दिया जाते है तो अच्छे से पढना होता है और एग्जाम पास करना होता है

तो इस तरह आप बी टेक कोर्स (B.Tech Course) कर सकते है कई लोग बी टेक करने के बाद सीधा जॉब करते है तो कुछ बी टेक करने के बाद क्या करे सोचते है तो बी टेक करने के बाद आप एम् टेक (M.Tech) यानि इसी फील्ड में मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते है जिससे आपकी वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाएगी.

जैसे ही आप एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है इसके बाद आपको आपके मार्क्स जो भी आपने एंट्रेंस एग्जाम में लाये है उसके आधार पर आपको कॉलेज दिया जाता है तो आपको उसमे एडमिशन लेना होगा तो यहाँ पर आपको किस सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग की पढाई पूरी करनी है वो सब्जेक्ट आप चुन ले और एडमिशन ले.

UPTET 2019 का परीक्षा पाठ्यक्रम  के जानकारी के लिए  – Click Here

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे sarkarijobguide

SarkariJobGuide

कैसी लगी What is B.Tech Course बी.टेक कोर्स क्या है कैसे करे जानिये हिंदी में ? की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख फसलों के नाम, उत्पादक राज्य एवं महत्‍वपूर्ण तथ्‍य- Click Here
  • विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here

  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

 

 

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!