उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 || ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || पूरी जानकारी हिन्दी मे

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 

यह योजना उन सभी युवाओं के लिए है जो अपने कौशल के आधार पर अपने आपको को स्वावलंबी बनायेंगें। कौशल विकास का अर्थ है योग्यता का विकास करना। युवा अपने कौशल के आधार पर प्रशिक्षित होगें और उनको रोजगार के नयें अवसर प्राप्त होगें।

यूपी कौशल विकास योजना में युवा वर्ग को प्रशिक्षित केन्द्रों में ट्रेनिंग दी जायेंगी जिससे युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे। इस योजना में फैशन डिजाइंनिग, प्लम्बर, कम्पूयटर ट्रेनिंग, पेटिंग, ड्राइविंग, वेल्डर आदि विभिन्न ट्रेड का समावेश किया गया है। युवा अपने रूचि के अनुसार अपने ट्रेड को चुन सकते है। राज्य सरकार ने यह लक्ष्य रखा है कि 2022 तक कम से कम 50 करोड़ युवा इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही साथ रोजगार का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगें।

यूपी कौशल विकास मिशन 2022-23 की मुख्य विशेषताएं

योजना का नाम उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 (UPSDM)
योजना शुरू की गयी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य के युवा-युवती
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग देना
वर्ष 2022
लाभ युवाओं को रोजगार की प्राप्ति
ऑफिसियल वेबसाइट www.upsdm.gov.in

योजना का उद्देश्य: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर लगाम लगाना है। युवा वर्ग शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगारी की समस्या से निरंतर जूझ रहा है। बेरोजगारी की समस्या के कारण युवा वर्ग को नौकरियों मिलने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह योजना युवा वर्ग को न केवल स्वावलंबी व आत्म निर्भर बनायेंगी साथ ही साथ युवा वर्ग में आत्मविश्वास बढ़ेगा और रोजगार के नये अवसर भी प्राप्त होगें।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास योजना की विशेषताएं

इस योजना की मुख्य विशेषता बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को रोजगार प्राप्त करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेंगा। युवा वर्ग अपने रूचि के अनुसार प्रशिक्षण के लिए नये ट्रेड को चुन सकेंगे।

UP Kaushal Vikas Mission Yojana के अतंर्गत 34 क्षेत्रों में कम से कम 283 पाठ्यक्रम आयेंगे जिसमें मुख्यतः फैशन डिजाइंनिग, प्लम्बरिंग, ड्राइविंग आदि ट्रेड सम्मिलित होगें। राज्य सरकार द्वारा युवाओं और युवतियों को मान्यता प्राप्त संस्थानों से सफलता प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा। इस योजना की मुख्य विशेषता यह भी है कि इसमें अग्रेंजी और कंप्यूटर की जानकारी भी दी जायेंगी। सरकार ने आज की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ही इस योजना को बनाया है।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 पात्रता एवं दस्तावेज

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • बीपीएल परिवारों से संबंध रखने वाले का बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • बेरोजगारी भत्ता पंजीकरण संख्या
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निर्माण श्रमिक पजींकरण संख्या
  • मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साईज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक

 

इच्छुक और योग्य आवेदक इस योजना में आवेदन करना चाहते है वे सभी निम्नलिखित ऑनलाईन प्रक्रिया को अपनाकर इस योजना का लाभ उठा सकते है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को UPSDM (UP Skill Development Mission) की आधिकारिक/ ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा और इसके बाद वेबसाईट का होमपेज खुलेगा।

 

  • होमपेज पर आवेदक को Candidate Registration का विकल्प दिखेगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना हैं।
  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 आवेदन फार्म खुल जाएगा।
  • आवेदन फार्म में जो भी जानकारियां मांगी गयी है, वे सभी आवेदन फॉर्म में सही तरीके से भरनी है जैसे- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पता आदि।
  • आवेदन फार्म को अच्छी तरह से भरने और चेक करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।इसके बाद आवेदक को अपना आधार कार्ड और फोटो अपलोड करना है।
  • इसके बाद सफलतापूर्वक पंजीकरण होने के बाद आवेदक को अपना यूजर आई डी और पासवर्ड मिल जायेंगा।
  • अब इस पासवर्ड से आवेदक को लॉगिन करना है। लॉगिन होने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेंगी।

युवा देश का भविष्य है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 योजना के तहत युवा वर्ग को अपने देश को सुदृढ़ बनाने में सहायता मिलेंगी जिससे देश भी समृद्ध और शक्तिशाली बनेंगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं और युवतियों के सफल भविष्य को देखकर ही इस योजना का प्रारूप तैयार किया है। जिससे देश के युवाओं का भविष्य उज्जवल होंगा।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 योजना का मुख्य तथ्य

इस योजना का मुख्य तथ्य यह है कि यदि किसी युवा पीढ़ी ने पढ़ाई पूरी नहीं की या बीच में पढ़ाई छोड़ दी है तो उसके लिए सरकार उसकी योग्यता के अनुसार उसको प्रशिक्षण देंगी ताकि वह अपने पैरों पर खड़े हो सकें।

यूपी कौशल विकास योजना कोर्स लिस्ट 2022

व्यापार और वाणिज्य (Business and Commerce) सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (Information and communication technology) पर्यटन (Tourism)
बैंकिंग और लेखा (Banking and Accounts) बीमा (Insurance) प्रक्रिया साधन (Process Instrumentation)
सामग्री प्रबंधन (Material Management) विद्युतीय (Electrical) चमड़ा और खेल का सामान (Leather and Sports Goods)
विरचना (Fabrication) Electronics प्लास्टिक प्रसंस्करण (Plastic Processing)
सत्कार (Hospitality) निर्माण का कार्य (Construction) मुद्रण (Printing)
कृषि (Agricultural) रंगलेप (paint ) स्वास्थ्य से संबंधी देखभाल (Health Care)
Couriers and Logistics फैशन डिजाइनिंग (Fashion designing) ग्रान्टी विपणन (Guarantee Marketing)

FAQs – उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 योजना रजिस्ट्रेशन

इसके साथ ही इस योजना से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब देना चाहते है जिससे आपकों मदद मिल सकें।

प्रश्‍न: उत्तर प्रदेश कौशल विकास 2022 योजना के तहत आवेदक की उम्र क्या होनी चाहिए?उत्तर: आवेदक की उम्र 14 से 35 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
प्रश्‍न: कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करें?उत्तर: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 योजना के लिए आप UPSDM की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है। Detailed जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी गयी है।
प्रश्‍न: इस योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है?उत्तर: इस योजना की वेबसाईट www.upsdm.gov.in है।
प्रश्‍न: कौशल विकास योजना के अतंर्गत कौन-कौन से कोर्स है?उत्तर: टैक्सटाइल्स कोर्स, फैशन डिजाइंनिग, प्लम्बरिंग, Agriculture, रबर कोर्स, रिटेल कोर्स, आदि पूरी लिस्ट ऊपर उपलब्ध है।
प्रश्‍न: यूपी कौशल विकास योजना का लाभ क्या है?उत्तर: इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार परिक्षण केंद्र पर तकनीकी ज्ञान के लिए ट्रेनिंग और बाद में रोजगार देगी।

Releted post

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2022 || ऑनलाइन आवेदन फॉर्म || पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!