Railway RRB Question Paper in Hindi with Answers PDF में

​रेलवे बोर्ड ​की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता विषयक पत्र में भारतीय इतिहास, भूगोल, संविधान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद आदि के साथ ही समसामयिक घटनाओं व भारतीय रेलवे का सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है। रेलवे परीक्षा का पैटर्न समझने के ​लिए हम यहां RRB चण्डीगढ़, 18-05-2014 में आए सामान्य जागरूकता के प्रश्न उत्तर एक लाइन में दे रहे है। जिससे आप अपनी श्रेष्ठ तैयारी कर सके।

1. कौन-सी गैस चाँदी की सतह को काला कर देती है? – ओजोन 
2. ‘गैलेना’ किसका अयस्क है? – लेड का 
3. सबसे शुद्धतम जल किसका होता है? – वर्षा का 
4. शुद्ध जल क्या होता है? – उदासीन 
5. रासायनिक दृष्टि से चीनी क्या है? – सुक्रोज 
6. भारी जल किसका ऑक्साइड होता है? – ड्रयूटेरियम का 
7. किस गैस से सड़ी मछली की तरह गंध आती है? – ओजोन गैस 
8. किस गैस से सड़े अण्डों की तरह गंध आती है? – हाइड्रोजन सल्फाइड गैस 
9. काँसा किसकी मिश्र धातु है? – ताँबा व टिन की 
10. जस्ते का फूल किसे कहा जाता है? – जिंक ऑक्साइड को 
11. कोयले की खानों से कौन-सी गैस निकलती है? – मीथेन गैस 
12. कृत्रिम सुगंधित पदार्थ बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है? – एथिल एसीटेट का 
13. फलों के रसों को सुरक्षित रखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है? – फॉर्मिक अम्ल 
14. रक्त के प्रवाह को रोकने के लिये किसका प्रयोग किया जाता है? – फेरिक क्लोराइड का 
15. सामान्य ताप व दाब पर किसी गैस के एक ग्राम अणु का आयतन कितना होता है? – 22.4 लीटर 
16. मानव की उत्पत्ति किस युग में हुई? – प्लायोसीन युग में 
17. भारत के संविधान के प्रारम्भ में प्रस्तावना के रूप में क्या शब्द लिखे गये है? – हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वसम्पन्न, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक न्याय, विचार, अभि​व्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 (तिथि मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, सम्वत् दो हजार छ: विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं 

कैसी लगी आपको ये Railway RRB Previous Year question Paper PDF, DOWNLOAD RRB PREVIOUS YEAR PAPER PDF  की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

1 Comment
  1. suneel says

    Mathematics

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!