RPF Constable Exam 2013 Solved Paper हिंदी में

RPF Constable Previous Year Question Paper in Hindi

रेलवे बोर्ड ​की विभिन्न परीक्षाओं में सामान्य जागरूकता विषयक पत्र में भारतीय इतिहास, भूगोल, संविधान, अर्थव्यवस्था, विज्ञान, खेलकूद आदि के साथ ही समसामयिक घटनाओं व भारतीय रेलवे का सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है। रेलवे परीक्षा का पैटर्न समझने के ​लिए हम यहां RPF में आए सामान्य जागरूकता के प्रश्न उत्तर एक लाइन में दे रहे है। जिससे आप अपनी श्रेष्ठ तैयारी कर सके।

RPF /CPSF Constable Exam 2013 Solved Paper
आर पी एफ/आर पी एस एफ काँस्टेबल भर्ती परीक्षा 2013 का हल प्रश्न-पत्र 

 

1. महात्मा गाँधी ने अपनी डांडी यात्रा कहाँ से प्रारम्भ किए थे? 
(a) डांडी (b) साबरमती (c) चम्पारण (d) दक्षिण अफ्रीका (Ans : b)

2. प्रसिद्ध जलियाँवाला बाग की घटना की किस शहर में घटी थी? 
(a) पटियाला (b) चण्डीगढ़ (c) अमृतसर (d) जालंधर (Ans : c)

3. ”इन्कलाब जिन्दाबाद” का नारा किसने दिया था? 
(a) सुभाषचन्द्र बोस (b) सरदार भगत सिंह (c) चन्द्रशेखर आजाद (d) मुहम्मद इकबाल (Ans : b)

4. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है? 
(a) कावेरी (b) कृष्णा (c) गोदावरी (d) सिन्धु (Ans : d)

5. क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से भारत का कौन-सा राज्य सबसे बड़ा है? 
(a) उत्तर प्रदेश (b) राजस्थान (c) मध्य प्रदेश (d) महाराष्ट्र (Ans : b)

6. ‘झूम’ क्या है?
(a) एक प्रकार का आदिवासी नृत्य (b) एक प्रकार की खेती
(c) एक प्रकार का पवन (d) एक प्रकार का त्यौहार (Ans : b)

7. ‘भारतीय संविधान का हृदय’ निम्न में से किसे कहा गया है?
(a) धार्मिक स्वतंत्रता (b) समानता का अधिकार
(c) संवैधानिक उपचारों का अधिकार (d) प्रस्तावना (Ans : c)

8. राज्यों में राष्ट्रपति शासन संविधान के किस अनुच्छेद के तहत लगाया जाता है?
(a) अनुच्छेद-352 (b) अनुच्छेद-356 (c) अनुच्छेद-360 (d) अनुच्छेद-370 (Ans : b)

9. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह कौन बताता है?
(a) राष्ट्रपति (b) लोकसभाध्यक्ष (c) प्रधानमंत्री (d) उपराष्ट्रपति (Ans : b)

10. भूदान आन्दोलन निम्नलिखित में से किसने प्रारम्भ किया था?
(a) महात्मा गाँधी (b) विनोवा भावे (c) सरदार बल्लभभाई पटेल (d) जयप्रकाश नारायण (Ans : b)

11. प्रतिवर्ष भारत में वित्तीय वर्ष प्रारम्भ होने की तिथि है–
(a) 1 मार्च (b) 1 जनवरी (c) 1 अप्रैल (d) 1 नवम्बर (Ans : c)

12. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक प्राइवेट सेक्टर का है?
(a) विजया बैंक (b) सिंडीकेट बैंक (c) इंडियन ओवरसीज बैंक (d) यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Ans : d)

13. भारत की राष्ट्रीय आय का अनुमान करना किसका काम है?
(a) योजना आयोग (b) वित्त मंत्रालय (c) राष्ट्रीय विकास परिषद् (d) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (Ans : d)

14. एक सुपरसोनिक वायुयान की गति होती है–
(a) ध्वनि की चाल के बराबर (b) ध्वनि की चाल से कम
(c) ध्वनि की चाल से अधिक (d) प्रकाश की चाल के बराबर (Ans : c)

15. ‘प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसकी इकाई है?
(a) चाल (b) ऊर्जा (c) दूरी (d) समय (Ans : c)

16. शुद्ध सोना की माप है–
(a) 18 कैरेट (b) 20 कैरेट (c) 22 कैरेट (d) 24 कैरेट (Ans : d)

17. 2010 ई. में कॉमनवेल्थ खेलों का आयोजन निम्नलिखित में से किस शहर में होगा?
(a) मानचेस्टर (b) कुआलालम्पुर (c) नई दिल्ली (d) सिडनी (Ans : c)

18. पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच बॉब बूल्मर का जन्म किस शहर में हुआ था?
(a) जयपुर (b) कानपुर (c) मुम्बई (d) मोतिहारी (Ans : b)

19. गौतम बुद्ध ने अपना उपदेश कहाँ दिया था?
(a) बोध गया (b) लुम्बिनी (c) कुशीनगर (d) सारनाथ (Ans : d)

20. चीनी यात्री ह्वेनसांग ने निम्नलिखित में से किसके शासन काल में भारत की यात्रा की थी?
(a) चन्द्रगुप्त द्वितीय (b) समुद्रगुप्त (c) हर्षवर्धन (d) कनिष्क (Ans : c)

21. खालसा पंथ की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा रंजीत सिंह (b) गुरु गोविन्द सिंह (c) गुरु तेग बहादुर (d) गुरु नानक देव (Ans : c)

22. पानीपत की तीसरी लड़ाई किसके-किसके बीच हुई थी?
(a) मुगल और ब्रिटिश (b) अफगान और फ्रेंच (c) अफगान और मराठे (d) फेंच और ब्रिटिश (Ans : b)

23. आर्य समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) राजा राममोहन राय (b) स्वामी दयानन्द सरस्वती
(c) स्वामी विवेकानन्द (d) केशवचन्द्र सेन (Ans : c)

24. प्रशासकीय नीति का अंग निम्नलिखित में से कौन है?
(a) सच्चाई (b) दक्षता (c) तटस्थता (d) उपरोक्त सभी (Ans : b)

25. भारतीय प्रशासनिक ढाँचा का मॉडल निम्नलिखित में से किस देश से लिया गया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका (b) ग्रेट ब्रिटेन (c) रूस (d) कनाडा (Ans : d)

26. वर्ष 2005 में ‘सूचना के अधिकार’ की परिपाटी में अग्रणी व्यक्ति कौन है?
(a) सुन्दरलाल बहुगुणा (b) मेधा पाटेकर (c) राजेन्द्र सिंह (d) अरुणा राय (Ans : d)

27. निम्नलिखित में से किस राज्य का लिंगानुपात 1000 से अधिक है?
(a) केरल (b) तमिलनाडु (c) आन्ध्र प्रदेश (d) हिमाचल प्रदेश (Ans : a)

28. 11वीं पंचवर्षीय योजना में प्रतिवर्ष कितना रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 5 मिलियन (b) 10 मिलियन (c) 15 मिलियन (d) 1 करोड़ (Ans : d)

29. सहकारी साख व्यवस्था में जिलास्तरीय एजेन्सी निम्नलिखित में से कौन है?
(a) राज्य सहकारी बैंक (b) सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक (c) एपेक्स बैंक (d) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Ans : b)

30. राज्यपाल (गवर्नर) का शपथ ग्रहण कौन करवाता है?
(a) प्रधानमंत्री (b) मुख्यमंत्री (c) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश (d) राष्ट्रपति (Ans : c)

31. लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन कहाँ स्थित है?
(a) गुड़गाँव (b) नई दिल्ली (c) मसूरी (d) नैनीताल (Ans : c)

32. भारत में डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (जिलाधीश) के पद का सृजन कब हुआ?
(a) 1892 ई. (b) 1872 ई. (c) 1972 ई. (d) 1792 ई. (Ans : d)

33. निम्नलिखित में से किस वेतन आयोग का गठन हाल ही में किया गया है?
(a) चौथा (b) पाँचवाँ (c) छठा (d) सातवाँ (Ans : c)

34. निम्नलिखित में से किसका चुनाव निर्वाचन आयोग के द्वारा नहीं किया जाता है?
(a) राष्ट्रपति (b) उपराष्ट्रपति (c) मुख्यमंत्री (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c)

35. कौन-सा बैंक पहले ‘इम्पीरियल बैंक’ के नाम से जाना जाता था?
(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(c) पंजाब नेशनल बैंक (d) एक्जिम बैंक (Ans : b)

36. ‘पवन हँस’ क्या है?
(a) एक लोक उपक्रम (b) साइबेरियन बत्तख (c) एक प्रसिद्ध पक्षी विहार (d) एक नौका (Ans : a)

37. 10 लाख से अधिक आबादी वाले किस शहर में स्लम या ​बस्तियाँ में रहने वाले लोगों की संख्या सबसे कम है?
(a) दिल्ली (b) ग्रेटर मुम्बई (c) बंगलौर (d) पटना (Ans : c)

38. राष्ट्रपति लोकसभा में किस समुदाय के बीच से 2 लोगों को मनोनीत करता है?
(a) बौद्ध भिक्षुओं (b) पा​रसियों (c) एंग्लो इंडियन्स (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : c)

39. इन्वेस्टमेंट कमीशन (विनियोग आयोग) के चेयरमैन निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) मुकेश अम्बानी (b) रतन टाटा (c) आनन्द महिन्द्रा (d) अजीम हसन प्रेमजी (Ans : b)

40. भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन है?
(a) विप्रो (b) इन्फोसिस (c) टी.सी.एस. (d) सत्यम (Ans : b)

41. भारत में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों की पहचान के लिए कितने पैरामीटर निर्धारित है?
(a) 10 (b) 13 (c) 15 (d) 16 (Ans : b)

42. नेस्कॉम (NASSCOM) के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन हैं?
(a) देवांग महतो (b) किरण कार्निक
(c) वी. रामालिंगम राजू (d) लक्ष्मी नारायण (Ans : d)

43. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे?
(a) मुहम्मद अली जिन्ना (b) बदरूद्दीन तैयबजी
(c) सर सैयद अहमद खाँ (d) अबुल कलाम आजाद (Ans : b)

44. निम्नलिखित में से कौन-सा क्रान्तिकारी आतंकवादी अपने जीवन के अंत में रामकृष्ण मिशन का स्वामी बन गया था?
(a) अ​रबिन्द घोष (b) हेमचन्द्र कानूनगो (c) अजीत सिंह (d) जतीन्द्रनाथ बंदोपाध्याय (Ans : d)

45. सूर्य तथा पृथ्वी के बीच न्यूनतम दूरी कब होती है?
(a) 22 सितम्बर (b) 21 जून (c) 22 सितम्बर (d) 3 जनवरी (Ans : d)

46. ‘मध्यरात्रि का सूर्य’ की परिस्थिति किस क्षेत्र में देखी जा सकती है?
(a) ऊष्णकटिबंधीय क्षेत्र (b) उष्ण शीतोष्ण क्षेत्र
(c) उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र (d) सौर ग्रहण के समय कहीं भी (Ans : c)

47. अमेरिका के निवासी रेड इंडियन लोगों को किस नाम से जाना जाता है?
(a) बुशमैन (b) अल्पाइन (c) अमेरिंद (d) मैस्टिजो (Ans : c)

48. इनमें से कौन ‘माध्यमिका स्कूल ऑफ दर्शनशास्त्र’ का संस्थापक था?
(a) आसंग (b) बसुबंध (c) नागार्जुन (d) नागसेन (Ans : c)

49. प्रेमचन्द्र द्वारा लिखित उपन्यास कौन-सा है?
(i) प्रेमाश्रय (ii) चार अध्याय (iii) रंगभूमि (iv) गोदान
(a) i, ii और iv (b) i और iv (c) i, iii और iv (d) ii और iii (Ans : c)

50. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित है?
(a) जस्टिस आन्दोलन – उत्तरी भारत (b) कायस्थ आन्दोलन – कर्नाटक
(c) लिंगायत आन्दोलन – दक्षिण भारत (d) नामशूद्र आन्दोलन – बंगाल (Ans : d)

RPF की Vacancy के जानकारी के लिए यहाँ  क्लिक करे Click Here
इसे Download करना न भूले 

 

Lucent’s की Book Download करने के लिए यहाँ  क्लिक करे – Click Here

March 2018 Current Affair Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here

विश्व और भारत का भूगोल Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे – Click Here

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये Railway RPF Contable Previous Year question Paper  की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

 

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

6 Comments
  1. Neelam says

    Mujhe rpf ki vardi chahiye plz sar Mujhe rpf ki taiyari me help kriye

    1. Abhishek Kumar Gupta says

      ye Bahut aachi bat hai ki aapko RPF Me Naukri Chahiye
      iske liye aapko kadi mehant krni padegi Aur isme aapke whi 4 Section se Question aate hai
      aur 1600 Mtr ki race 5 Minute 30 Sec me Pui karni Hoti hai

  2. शशांक शुक्ला says

    सर क्या ये 2013 में ग्रुप डी के प्रश्न पत्र हैं? इसमें सिर्फ 50 प्रश्न हैं। और गणित का कोई भी प्रश्न क्यों नहीं है?

    1. Sarkari Job Guide says

      Ye Aapka 2013 kee Pepar me Puche Gye GK Aur GS ke Question hai

  3. jony says

    sir mujh taim kam milta h tayari ka liya

    1. Sarkari Job Guide says

      To Aap Time Management Kijiye

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!