10th के बाद आर्मी ज्वाइन करें ऐसे आइये जाने पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तों इस पोस्ट मे  हम आपको 10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे ? पूरी जानकारी हिंदी में उपलब्ध करा रहे है !  यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी|तो आइये जानते है विस्तार से…

इंडियन आर्मी ज्वाइन करना भारत के हर युवा का सपना होता है। आर्मी में शामिल होने के इक्छुक उम्मीदवारों को बता दें की 10वीं कक्षा के बाद भी आर्मी में जाने का सपना पूरा कर सकते हैं। अगर आपने 10th कक्षा के बाद की पढ़ाई नहीं की है और आर्मी में जाना चाहते हैं तो भी आपके पास कई रास्ते हैं। आपको बता दें की 10वीं कक्षा की योग्यता के साथ आप ऑफिसर रैंक के किसी भी पद के योग्य नहीं होंगे। 10वीं कक्षा के बाद उम्मीदवार दो पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं – सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन)। इन दोनों ही पदों के लिए चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को सिपाही की रैंक दी जाती है। 10th के बाद आर्मी ज्वाइन करने के तरीकों की अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते हैं।

10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे ?

10वीं के बाद उम्मीदवार सोल्जर जनरल ड्यूटी और सोल्जर ट्रेड्समेन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले इक्छुक उम्मीदवार यह ज़रूर जांच लें की वे आयुसीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, फिजिकल और मेडिकल के सभी मापदंडों को पूरा करते हो। किसी भी मानक को पूरा न कर पाने की स्थिति में उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाएगा। सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन) पदों की भर्ती , समय समय पर Selection recruitment rally के माध्यम से किया जाता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन)
सोल्जर (जनरल ड्यूटी)

सोल्जर (जनरल ड्यूटी) भारतीय सेना की रीढ़ होती है और सामान्यतः मुख्य रूप से अन्य ट्रेडों के अलावा लड़ने वाले सैनिकों से मिलकर बनता है। उम्मीदवार आर्म्स या सर्विसेज में चुने जा सकते हैं।

आर्म्स – आर्म्स के अंतर्गत इन्फैंट्री, आर्टिलरी, आर्मर्ड कॉर्प्स, इंजीनियर्स या आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) सैनिकों, ड्राइवरों, ऑपरेटरों, बंदूकधारियों के रूप में आर्मी में अपनी सेवा दे सकते हैं।
सर्विसेज – सर्विसेज सेवाओं में आपको जनरल ड्यूटी, ऑपरेटर, ड्राइवर आदि पर सेना सेवा कोर (एएससी), सेना आयुध कोर (एओसी), सेना चिकित्सा कोर (एएमसी) में नामांकित किया जा सकता है।

सोल्जर (ट्रेड्समेन)

सेना की प्रत्येक इकाई और मुख्यालय (मुख्यालय) स्वयं को सभी मामलों में खुद बनाए रखती है। यह एक ऐसे समाज की तरह है जो पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। प्रत्येक इकाई में 600-1000 कर्मचारी होते हैं जो एक परिसर में रहते हैं और उस परिसर / समाज से सभी सहायता प्राप्त करते हैं। इस प्रकार प्रत्येक यूनिट का अपना कुक हाउस, स्टोर, लिविंग क्वार्टर और लाइनें, कार्यालय, वाहन और उपकरण हैं। इस प्रकार विभिन्न संस्थानों को चलाने और इकाई क्षेत्र को बनाए रखने के लिए बहुत सारे सहायक कर्मचारियों की आवश्यकता है। सोल्जर (ट्रेड्समेन) के अंतर्गत इन्ही पदों की भर्ती होती है।

शेफ
ड्रेसर
एनिमल स्टोर हॉल्डर्स
फ़ेरियर
प्रबंधक
म्यूजिशियन
वॉशर मेन
मेस कीपर
हाउस कीपर
कारीगर (लकड़ी)
कारीगर (पेंटर)
कारीगर (टेलर)
कारीगर (मेटलर्जी)
केनल मेन
इक्विपमेंट रिपेयरर
पात्रता मापदंड

सोल्जर (जनरल ड्यूटी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वी में कम से कम 45% अंक होने चाहिए।
हर एक विषय में 33% अंक होने अनिवार्य हैं।
उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
उनके लिए अंकों की कोई सीमा तय नहीं की गयी है।
उम्मीदवारों की आयु साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सोल्जर (जनरल ड्यूटी) और सोल्जर (ट्रेड्समेन) के लिए तय किये गए सभी फिजिकल मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है।

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2020 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

    कैसी लगी आपको ये  10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे  ? की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!