स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और “लौह पुरूष”  के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – हिदी में

Hello Friend,s कैसे है आप सभी और कैसी चल रही है परीक्षा की तैयारी हाजिर है आपकी Team यानि SarkariJobGuide की Team लेकर फिर से आपकी आगामी परीक्षाओ की तैयारी से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट| आज की इस Post में आपके लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – Important Facts About The Statue of Unity in Hindi

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) भारत के गुजरात राज्‍य में सरदार सरोवर बांध के निकट साधू बेट नामक स्थान पर बनी भारत की सबसे ऊॅची मूर्ति है इसकी ऊँचाई 182 मीटर है यानि 586 फीट ऊंची प्रतिमा है। जो कि स्‍टेच्‍यू आॅफ लिबर्टी से लगभग 250 फीट अधिक ऊँची है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity)  को भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री “लौह पुरूष” सरदार वल्‍लभ भाई पटेल (Vallabh Bhai Patel) को समर्पित किया गया है और इसका अनावरण भी सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के जन्‍मदिवस यानि 31 अक्‍टूबर के दिन होना तय है। आईये जानते है स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य-

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – Important Facts About The Statue of Unity in Hindi

भारत के तत्‍कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने सरदार वल्‍लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के 138 वें जन्‍मदिवस पर स्‍टेच्‍यू आॅफ यूनिटी का शिलान्‍यास किया था जिसके तहत इस प्रतिमा की परियोजना की कुल लागत भारत सरकार द्वारा 3000 करोड़ रूपये रखी गई थी। जिसके लिए भारत की एक बहुराष्‍ट्रीय कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Tubro) ने सबसे कम बोली लगाकर इसके निर्माण कार्य और रखरखाव की जिम्‍मेदारी ली। 31 अक्‍टूबर, 2013 को स्‍टेच्‍यू आॅफ यूनिटी का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ और अक्‍टूबर 2018 में लगभग 5 वर्ष बाद इसका निर्माण कार्य संपन्‍न हुआ। लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के दावे के अनुसार स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी का बुनियादी ढ़ांंचा महज 33 माह (लगभग ढाई साल) के कम समय में बनकर तैयार हुआ। यह अपने आप में एक विश्‍व रिकार्ड है।
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) से पहले दुनिया की सबसे ऊंंची मूर्ति का खिताब चीन की स्प्रिंग टैम्‍पल (Spring temple) में स्‍थापित भगवान बुद्ध की प्रतिमा के पास था यह प्रतिमा 384 फीट ऊंची प्रतिमा है, लेकिन अब दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी होगी।
वर्ष 2010 में इस परियोजना की घोषणा की गई और योजना यह थी कि “लौह पुरूष” की यह विशाल प्रतिमा लोहे से ही बनाई जाए, लेकिन इतना लोहा जुटाना आसान बात नहीं थी लोहा जुटाने के लिए गुजरात सरकार द्वारा एक ट्रस्‍ट बनाया गया जिसका नाम था “सरदार वल्‍लभ भाई पटेल राष्‍ट्रीय एकता ट्रस्‍ट” इस ट्रस्‍ट द्वारा पूरे भारत में 36 कार्यालय खोल गए और लोहा जुटाने हेतु एक अभियान चलाया गया जिसका नाम था “स्‍टेच्‍यू आॅफ यूनिटी अभियान” यह अभियान 03 माह तक चला जिसमें पूरे भारत वर्ष के लगभग 6 लाख ग्रामीणों ने योगदान दिया जिसमें ज्‍यादातर लोहा खेतों में काम न आने वाले पुराने और बेकार हो चुके औजारों के रूप में था। पूरे भारत के किसानों से लगभग 5 हजार मैट्रिक टन लोहा दान में मिला, परियोजना के शुरूआत में योजना थी कि इसी लोहे से मूर्ति का निर्माण होगा, लेकिन किन्‍हीं कारणों से इस लोहे से मूर्ति का निर्माण नहीं हो सका पर इस लोहे से मूर्ति के अलावा और भी जो कार्य थे उन सभी कार्यों को पूरा किया गया

 

स्‍टेच्‍यू आफ यूनिटी न्‍यूयार्क की स्‍टेच्‍यू ऑफ लिबर्टी (Statue of Liberty) से लगभग दोगुनी है। स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी के अन्‍तर्गत एक बहुत बड़ा हाईटेक संग्रहालय बना हुआ इस हाईटेक संग्रहालय को बनाने का एक मुख्‍य उपद्देश्‍य भारत के स्‍वतंत्रता संग्राम के हीरो रहे सेनानियों का 90 वर्षों का पूरा इतिहास पूरे विश्‍व में बताना है। स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी को १८२ फीट की ऊंचाई तक बनाने के पीछे का सच गुजरात विधानसभा की कुल सीटों की संख्‍या है स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई गुजरात की विधानसभा की सीटों को प्रस्‍तुत करती है। स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी को बनाने में जिस लोहे का इस्‍तेमाल हो रहा है वह त्रिची (तिरूचिरापल्ली) से लाया जा रहा है

 

स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी परियोजना के शुरूआती अभियान से एक प्रार्थना पत्र बना जिसका नाम सुराज है इसके अंतर्गत भारत की जनता अपनी राय भारत की सरकार को दे सकती है इस प्रार्थना पत्र पर लगभग २ करोड़ लोगों ने बड़े उत्‍साह के साथ हस्‍ताक्षर किये जिस कारण यह दुनिया का सबसे बड़ा  प्रार्थना पत्र बन गया|
भूगोल का अति महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान हिंदी में-Click Here
कर्क रेखा , मकर रेखा और भूमध्य रेखा हिद्नी मेंClick Here

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी – Info About Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) भारत केे पहले गृहमंत्री और उपप्रधानमंत्री थे उन्‍हे सरदार पटेल के नाम भी जाना जाता है आइयेे जानते हैं सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी – About Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
Info About Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में जानकारी – Info About Sardar Vallabhbhai Patel in Hindi
  • 1875 – सरदार बल्‍लभ भाई पटेल का जन्‍म 31 अक्टूबर में नाडियाड, गुजरात (Gujarat) में हुआ था, इनके पिता का नाम झवेरभाई पटेल एवं माता का नाम लाड़बाई था 
  • 1897 – पटेल जी ने 22 साल की उम्र में उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा पास की और उसके बाद लन्‍दन जाकर बैरिस्टर की पढाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत का कार्य किया था 
  • 1893 – सरदार पटेल जी का विवाह 16 वर्ष की अवस्‍था में झावेरबा के साथ हुुआ था 
  • 1908 – सरदार पटेल जी की की पत्नी की मृत्यु हो गई थी 
  • 1928 – सरदार पटेल जी के बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व करनेे पर और सत्याग्रह की सफलता पर वहाँ की महिलाओं ने सरदार की उपाधि प्रदान की 
  • 1930 – सरदार पटेल जी को गांधीजी के नमक सत्याग्रह के पक्ष में प्रचार करने के कारण 7 मार्च, को गिरफ्तार कर साबरमती जेल में डाल दिया जहॉ इन्‍होनें भूख हडताल कर दी थी 
  • 1946 – पटेल जी 2 सितम्बर को अंतरिम सरकार में गृह, सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया था, गृहमंत्री के रूप में सरदार पटेल पहले व्यक्ति थे जिन्होंने भारतीय नागरिक सेवाओं आईसीएस का भारतीयकरण कर इन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवाएं आईएएस बनाया 
  • 1950 – सरदार पटेल जी का निधन 15 दिसम्बर को हो गया था 
  • 1991 – सरदार बल्‍लभ भाई पटेल को मरणोपरान्त वर्ष में भारत के सर्वोच्‍च सम्‍मान भारत रत्‍न से सम्‍मानित किया गया था यह अवार्ड उनके पौत्र विपिनभाई पटेल द्वारा स्वीकार किया गया 
  • 2010 – सरदार पटेल जी के सम्‍मान में अहमदाबाद के हवाई अड्डे का नामकरण सरदार वल्लभभाई पटेल अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डा रखा गया है 
  • 2013 – गुजरात के मुख्यमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार पटेल के जन्मदिवस के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) के निर्माण का शिलान्यास किया था 
  • 2015 – सरदार पटेल की यादों को ताजा रखने के लिए अहमदाबाद के शाहीबाग में सरदार बल्‍लभ भाई पटेल मेमोरिल सोसाइटी में सरदार पटेल का थ्री डी संग्राहालय (Sardar Patel Museum) तैयार किया गया है
यह भी देखें – 
  1. भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिये उन्हे भारत का “लौह पुरूष” के रूप में जाना जाता है
  2. विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमाओं की सूची में (List of the World’s Highest Statues) स्टेच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्‍लभभाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की यह प्रतिमा गुजरात (Gujarat) में अहमदाबाद (Ahmedabad) के नजदीक केवडिया में स्‍थापित की जा रही है करीब 2000 करोड रूपये की लागत से बनने वाली करीब 600 फीट ऊॅची यह प्रतिमा विश्‍व की सबसे ऊॅची प्रतिमा का स्‍थान लेगी

ये भी पढ़े-

कैसी लगी आपको ये स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य – Important Facts About The Statue of Unity in Hindi . की यह पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े-

 

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!