9 जुलाई की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में ?

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 9 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी में की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको 9 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी के   बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिल्ये तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये |  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

9  july का इतिहास 9 july को भारत और विश्व में कई घटनाओं हुई जिनका इतिहास के पन्नो में नाम दर्ज है और अक्सर आप सभी ने इतिहास के विषय में बहुत सी ऐसी एतिहाशिक घटनायो के बारे में पढ़ा होगा जो 9 july के इतिहास से संबधित हो, आइए जाने देश और दुनिया के इतिहास में आज के दिन यानी 9 july को क्या क्या खास घटनाएं हुईं थीं

9 july की ऐतिहासिक घटनाये

1816 – अर्जेंटीना स्पेन से आजादी की घोषणा की.
1850 – फ़ारसी पैगंबर बाब ताबीज़, फारस में निष्पादित किया गया था.
1877 – विंबलडन चैम्पियनशिप शुरू हुई थी.
1893 – अमेरिकी हृदय सर्जन डैनियल हैले विलियम्स संयुक्त राज्य अमेरिका में संज्ञाहरण के बिना पहली सफल दिल की सर्जरी की.
1918 – नैशविले, टेनेसी में एक इनबाउंड स्थानीय ट्रेन की एक आउटबाउंड एक्सप्रेस के साथ टक्कर हो गई जिसमे 101 की मौत हो गई और 171 लोगों को घायल हो गए थे.
1922 – जॉनी वीसमुल्मर ने 58.6 सेकंड में 100 मीटर फ्रीस्टाइल तैरते हुए विश्व स्विमिंग रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

1932 – साओ पाउलो राज्य संवैधानिक क्रांति शुरू करने से ब्राजील के संघीय सरकार के खिलाफ विद्रोह किया.
1955 – रसेल-आइंस्टीन घोषणापत्र ने परमाणु युद्ध के जोखिम को कम करने की मांग की थी.
1956 – 7.7 मेगावॉट अमोरोस भूकंप ने एजन सागर में साइक्लेड द्वीप समूह को अधिकतम मर्कली तीव्रता के साथ हिलाया था.
1962 – स्टारफिश प्राइम कक्षीय ऊंचाई पर एक परमाणु परीक्षण के प्रभाव का परीक्षण किया.
1986 – न्यूज़ीलैंड संसद ने समलैंगिक कानून सुधार अधिनियम को न्यूज़ीलैंड में समलैंगिकता को वैध बना दिया था.
1995 – नेवाली चर्च बमबारी श्रीलंका वायुसेना ने 125 तमिल नागरिक शरणार्थियों की हत्या कर दी थी.
1999 – ईरानी पुलिस और कट्टरपंथियों ने तेहरान विश्वविद्यालय में छात्र छात्रावास पर हमला करने के बाद छात्र विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
2002 – अफ़्रीकी संघ अदीस अबाबा, इथियोपिया में स्थापित किया गया था.
2011 – दक्षिण सूडान ने स्वतंत्रता हासिल की और सूडान से अलग हो गया था.
इसे भी देखें: मिल्खा सिंह का जीवन परिचय

9 July को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति

1900 – ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ के राजनेता, संसदीय मामलों के मंत्री तथा मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल सत्य नारायण सिन्हा का जन्म हुआ था.
1923 – दूसरी लोकसभा के सदस्य मानकभाई अग्रवाल का जन्म हुआ था.
1930 – फ़िल्म निर्माता निर्देशक और पटकथा लेखक के. बालाचंदर का जन्म हुआ था.
1925 – प्रसिद्ध अभिनेता एवं निर्देशक गुरु दत्त का जन्म हुआ था.
1938 – भारतीय अभिनेता संजीव कुमार का जन्म हुआ था.
Famous Persons Death on 9 July (9 July को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन)
1991 – एक सुप्रसिद्ध शायर शेरी भोपाली का निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें :

  • 6 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 7 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  • 8 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ-click here
  •   जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 9 july की महत्त्वपूर्ण व् ऐतिहासिक घटनाएँ हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है– Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग- Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में- Click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!