IBPS RRB Clerk Syllabus और परीछा पैटर्न 2020

 

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में,IBPS RRB Clerk Syllabus  का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम ,IBPS RRB Clerk Syllabus     की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको IBPS RRB Clerk Syllabus .. के बारे में जानकारी देंगे !   ,अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

IBPS RRB Clerk Syllabus

आईबीपीएस आरआरबी 2020 गतिविधि

आईबीपीएस आरआरबी 2020 तिथि (अंतरिम)

IBPS RRB 2020 Notification 30th June 2020
Online Application Starts on 01st July 2020
Online Applications ends on 21st July 2020
IBPS RRB Prelims Exam Date September/ October 2020
Online Examination – Mains/Single October/ November 2020
Conduct of Interview October/ November 2020
Provisional Allotment(For Officers Scale I, II and III & Office Assistant) January 2021

 

IBPS RRB कार्यालय सहायक 2020 परीक्षा पैटर्न नीचे दिए गए IBPS कार्यालय सहायक 2020 परीक्षा पैटर्न है। हमने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों के परीक्षा पैटर्न को कवर किया है।

ए) आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक 2020 प्रिलिम्स परीक्षा पैटर्न:

Sr No. Name of the test Medium of Exam No. of questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Hindi/English 40 40 Composite time of 45 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 40
  Total   80 80  
 
प्रीलिम्स नेचर में क्वालिफ़ाइंग है और छात्रों को न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करके दोनों टेस्ट को क्रैक करना होगा. 
 

बी) आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक 2020 में परीक्षा पैटर्न:

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और आवंटित समय 120 मिनट होगा. मेन्स परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है:
S. No. Name of the Test Medium of the exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Ability Hindi/English 40 50 Composite time of 120 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 50
3. General Awareness Hindi/English 40 40
4.a English Language English 40 40
4.b Hindi Language Hindi 40 40
5. Computer Knowledge Hindi/English 40 20
  Total   200 200  
उम्मीदवार या तो 4 या 4b का विकल्प चुन सकते हैं Note: कृपया ध्यान दें कि प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा दोनों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्क्स का प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर पर penalty 0.25 है. 
 

IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020 सिलेबस

यहाँ IBPS RRB कार्यालय सहायक 2020 का पूरा सिलेबस दिया गया है. हमने आपको subject-wise syllabus प्रदान किया है, तैयारी के दौरान इसको ध्यान में रखना चाहिए. इसके साथ ही आपको पिछले वर्ष के विश्लेषण के अनुसार महत्वपूर्ण टॉपिक्स समझ लेने चाहिए.
 
Reasoning English Language Quantitative Aptitude Hindi Language Computer Language
Odd man out Spotting Errors Number System Vyakaran Computer Fundamentals
Syllogism Jumbled Words Decimal Fraction Fill in the Blanks Software and Hardware Fundamentals
Blood Relation Fill in the Blanks Simple Interest Mistakes Networking
Series Test Idioms and Phrases Time and Work Paragraphs MS Office
Ranking and Time Comprehension Averages   Database
Direction Sense Test Commonly Misspelled Words Partnership   History and Future of Computers
Decision Making Phrase Substitution Ratio and Proportion   Computer Fundamentals
Figure Series Jumbled up sentences Case Studies   Software and Hardware Fundamentals
Statement and Conclusion Cloze Tests Permutation and Combination   Networking
Statement and Arguments One word Substitution HCF and LCM   MS Office
Figure Series Test   Profit and Loss   Database
Analogy   Compound Interest    
Coding-Decoding   Time and Distance    
Alphabet Test   Simplification    
Number   Percentages    
Causes and Effects   Averages    
Sitting Arrangements   Charts and Graphs    
Statement and Assumption   Probability    
Assertion and Reason        
Word Formation    

जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

This image has an empty alt attribute; its file name is fb-300x28.jpg
कैसी लगी आपको ये IBPS RRB Clerk Syllabus और परीछा पैटर्न 2020 की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!