घरेलू बिजली बिल कैसे चेक कैसे करें | Gharelu Bijli Bill Kaise Chek kare Updated.

घरेलू बिजली बिल कैसे चेक कैसे करें : इस पोस्ट में हम आपको घरेलू बिजली बिल कैसे चेक कैसे करें  इसकी पूरी जानकारी देंगे और आप इसे आसानी से Download भी कर पाएंगे और अपनी तैयारी को और मजबूत बना पाएंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

घरेलू बिजली बिल चेक कैसे करें 2022 : हम सभी अपने घर में घरेलू बिजली कनेक्शन लगवाते है। अगर आपके घर में भी घरेलू कनेक्शन का मीटर लगा हुआ है तब प्रतिमाह बिजली बिल आता होगा। लेकिन अब बिजली बिल चेक और पेमेंट करने की ऑनलाइन सुविधा भी आ चुका है। अब घंटो लाइन में खड़े होकर बिजली बिल पटाने की जरुरत नहीं है। आप अपने मोबाइल से ही घरेलू बिजली बिल चेक और पेमेंट कर सकते है।

विद्युत वितरण कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल की सुविधा प्रदान किया है। जिससे अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा अपना बिजली बिल चेक कर सकते है। लेकिन अधिकांश उपभोक्ताओं को ऑनलाइन बिल चेक करने की सही प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम है। इसलिए यहाँ हम Step by Step बहुत सरल तरीके से बता रहे है कि घरेलू बिजली बिल चेक कैसे करें ? तो चलिए शुरू करते है।

घरेलू बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले हमें अपने पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए गूगल सर्च बॉक्स में upenergy.in टाइप करके सर्च करें या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक को चुनें। इस लिंक के द्वारा आप सीधे विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट में जा सकेंगे – Link Click Here


Step-2 Bill Payment विकल्प को चुने

विद्युत वितरण कंपनी की Website खुलने के बाद स्क्रीन पर बिजली बिल से सम्बंधित कई तरह के सर्विसेज की लिस्ट दिखाई देगा। हमें घरेलू बिजली बिल चेक करना है, इसलिए यहाँ Consumer Corner में Bill Payment (Urban) या Bill Payment (Rural) को सेलेक्ट कीजिये।

Step – 3 -:  बिल भुगतान/बिल देखें को चुनें

अगले Step में बिजली बिल से सम्बंधित कई सेवाओं की लिस्ट दिखाई देगा। अपना घरेलू बिजली बिल देखने के लिए इसमें से बिल भुगतान/बिल देखें विकल्प को सेलेक्ट कीजिये। जैसे – स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

Step-4 :-   Account Number सबमिट करें

अब स्क्रीन पर एक बॉक्स सर्च खुलेगा। यहाँ सबसे पहले अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर करना है। ये नंबर आपके किसी भी पुराने बिजली के बिल में मिल जायेगा। इसके बाद निर्धारित बॉक्स में इमेज वेरिफिकेशन कोड एंटर करके सबमिट कर दीजिये।

Step-5 :-  View/Print Bill विकल्प को चुनें

आपके बिजली बिल का Account Number वेरीफाई होने के बाद स्क्रीन पर उपभोक्ता से सम्बंधित विवरण खुल जायेगा। अपना घरेलू बिजली बिल चेक करने के लिए यहाँ View/Print Bill बटन को सेलेक्ट कीजिये।

स्टेप-6 घरेलू बिजली बिल चेक करें

जैसे ही आप View/Print Bill बटन को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपका घरेलू बिजली बिल का विवरण खुल जायेगा। इसमें सबसे पहले उपभोक्ता का नाम, पता एवं अन्य जानकारी रहेगा। इसके बाद बिल विवरण सेक्शन में कुल खपत यूनिट और बिजली बिल कितना बकाया है उसकी डिटेल रहेगा। यहाँ आप अपना घरेलू बिजली बिल चेक कर सकते हो।

घरेलू बिजली बिल चेक कैसे कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी Step by Step बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घरेलू बिजली बिल चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या बिजली बिल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

कैसी लगी आपको ये घरेलू बिजली बिल कैसे चेक कैसे करें | Gharelu Bijli Bill Kaise Chek kare Updated. की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!