ब्लैक होल क्या है – What is black hole in Hindi

ब्लैक होल क्या है – Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

आज का हमारा विषय है- ब्लैक होल क्या है – What is black hole in Hind,  में शुरू करने से पहले थोडा सा Black Hole  के बारे में जान लेते है|

ब्लैक होल (black hole) ? वैसे तो हमारा ब्रह्मांड ढेर सारे रहस्यों से भरा हुआ है और अगर सही बात की जाए तो अभी तक अपने सौरमंडल को ही ठीक से नहीं समझ पाए हैं और ऐसे में अगर बात करें ब्लैक होल की तो यह ब्रह्मांड का सबसे बड़ा रहस्य है इस पोस्ट में हम जाने वाले हैं ब्लैक होल क्या होता है ब्लैक होल का सिद्धांत क्या है और ब्लैक होल की खोज किसने की थी

ब्लैक होल क्या है – What is black hole in Hindi

 
ब्लैक होल क्या होता है 
तो सबसे पहले जानते हैं ब्लैक होल क्या होता है असल में ब्लैक होल ब्रह्मांड में एक ऐसी जगह होती है जहां पर भौतिक विज्ञान का कोई भी नियम काम नहीं करता है ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण बल बहुत शक्तिशाली होता है ऐसा कहा जाता है कि ब्लैक होल प्रकाश को भी अपने अंदर समा लेता है इसके गुरुत्वाकर्षण बल से कोई भी नहीं बच सकता है और जब यह प्रकाश को भी अपने अंदर समा लेता है तो यह देखने में एक काले छेद के समान होता है इसलिए इसे काले छेद  या ब्लैक होल कहते हैं आइए जानते हैं ब्लैक होल कैसे बनता है
 
ब्लैक होल कैसे बनता है 
कोई भी तारा यानी हमारा सूर्य भी नाभिकीय संलयन से निकलती हुई प्रचंड ऊष्मा के कारण तारे का गुरुत्वाकर्षण संतुलन में रहता है और लेकिन सभी तारों की एक उम्र होती है जब धीरे धीरे तारों में मौजूद हाइड्रोजन खत्म होने लगती है तो वह धीरे-धीरे ठंडा होने लगता है ठंडा होने के कारण सौर द्रव्यमान* (solar mass) से लगभग 1.4 गुना द्रव्यमान वाले तारे अपने ही गुरुत्वाकर्षण को नहीं संभाल पाते और इनमें संकुचन पैदा होता है और ऐसी स्थिति में तारी में एक भयंकर विस्फोट होता है इस विस्फोट को हम सुपरनोवा या महानोवा कहते हैं विस्फोट के बाद यदि उस बारे में कोई गलत वाला व शेष बचता है तो वह न्यूट्रॉन तारा बन जाता है 
ऐसी स्थिति में इस में अपार गुरुत्वीयबल पैदा होता है और तारा संकुचित होने लगता है यह संकुचन इतना जबरदस्त होता है कि यहां पर स्पेस और टाइम भी बदलनी लगते हैं और यह कि स्थिति ऐसी आती है कि इस तारे में स्पेस और टाइम का अस्तित्व भी समा जाता है और यह अदृश्य हो जाता है यह सारी चीजों को अपनी ओर खींचने लगता है इसमें अपार गुरुत्वाकर्षण बल पैदा हो जाता है यहां तक कि प्रकाश भी इस में समा जाता है और यही अदृश्य पिंड ब्लैक होल कहलाते हैं
 
  • आकाशगंगा के बारे में महत्‍वपूर्ण तथ्‍य
 
अगर सीधी भाषा में कहा जाए तो जब कोई विशाल तारा अपने अंत की ओर पहुंचता है तो खुद के ही भीतर से मरने लगता है और इस स्थिति पर पहुंच जाता है कि एक बहुत विशाल ब्लैक होल बन जाता है जिसमें प्रकाश और समय जैसी चीजें भी कोई मायने नहीं रखती हैं
ब्लैक होल की खोज
ब्लैक होल के बारे में सबसे पहले अपने विचार प्रोफेसर जॉन मैं खेलने 1783 में दिए थे प्रोफेसर कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के अध्यापक थे और 1796 में उन्होंने अपनी किताब द सिस्टम ऑफ वर्ल्ड में ब्लैक होल के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी और दुनिया के सामने आने वाला पहला पहला Black Hole Cygnus X1 था जिसकी पुष्टि 1972 में की गई थी 
 
ब्लैक होल के बारे में रोचक तथ्य
  • ब्लैक होल का गुरुत्वाकर्षण इतना शक्तिशाली होता है कि इसके बाहर प्रकाश का भी जाना मुमकिन नहीं होता है
  • ब्लैक होल के अंदर समय बहुत धीमा होता है इसकी वजह इसका शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण और अपार घनत्व होता है जिसकी वजह से इसके अंदर समय का प्रभाव बहुत कम हो जाता है या तो समय का कोई अस्तित्व ही नहीं रहता है
  • हमारे पृथ्वी के सबसे नजदीकी ब्लैक होल की दूरी लगभग 1600 प्रकाश वर्ष है लेकिन इससे हमारी पृथ्वी के सौरमंडल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि उसका गुरुत्वीय प्रभाव हमारी पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है
  • हमारी आकाशगंगा के केंद्र में एक विशालकाय ब्लैक होल है जो हमारे सूर्य से 30 लाख प्रकाश वर्ष की दूरी पर है और करीब सूर्य से 3 लाख गुना बड़ा है
  • अगर कोई वस्तु ब्लैक होल के अंदर गिर जाती है वह ब्लैक होल के शक्तिशाली गुरुत्वाकर्षण बल से तुरंत ही नष्ट हो जाएगी

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। ह्यूमन हिस्ट्री में पहली बार आप और हम Supermassive Black hole की असली पिक्चर देख सकते हैं। साइंस के क्षेत्र में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसे पूरा करने में सुपर कम्प्यूटर्स, पूरी दुनिया में अलग-अलग जगह लगाए गए 8 टेलीस्कोपस, कई रिसर्चर और बड़ी तादात में डाटा लगा है। इस प्रोजेक्ट के परिणाम की घोषणा, जिसे Event Horizon Telescope (EHT) कहा गया है, आज पूरी दुनिया में स्ट्रीम की जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। Black Hole क्या होता है, अगर आपको यह नहीं पता है तो बता दें, आकाश में मौजूद एक छोटे से स्पेस में बहुत बड़े द्रव्यमान को Black Hole कहा जाता है।

पेरिस-LSL observative के एक खगोल विज्ञानी ने AFP को बताया की – इसे आसान शब्दों में समझाएं तो अगर इसी के जैसा कुछ पृथ्वी के साथ हो तो पूरा ग्रह पानी की बोतल के ढक्कन में समां जाए। डायामीटर के अनुसार सूरज सिर्फ 6km दूर हो।

Albert Einstein के द्वारा पब्लिश की गए लॉ ऑफ जनरल रिलेटिविटी के अनुसार- Black Hole की गुरुत्वाकर्षण शक्ति इतनी अधिक होती है की इसके ज्यादा पास आने पर कोई चीज ऐसी नहीं होगी जो इससे बच पाए। इसमें सितारों से लेकर एलेक्ट्रोमग्नेक्टिक वेव्स तक शामिल हैं। विजिबल लाइट के साथ चीज कितनी ही बड़ी या छोटी हो, वो इससे बच नहीं सकती।

अन्य भाषा या शब्दों में Black Hole इनविजिबल होते हैं। उनके द्वारा उत्पन्न किए गए गुरुत्वाकर्षण को लैब में भी दोबारा बनाया नहीं जा सकता। अगर ऐसा किया जाए तो वो पूरी लैब और आस-पास की सब चीजों को खा जाएगा। लेकिन फिर भी वैज्ञानिकों को उसके विशाल प्रभाव के कारण Black Hole के बारे में बहुत कुछ पता है। Black Hole दो तरह के होते हैं:

पहली तरह के Black Hole तब बनते हैं जब किसी बहुत बड़े तारे का केंद्र अपने आप ख़त्म हो जाता है। इस प्रक्रिया से Supernova बनता है। यह पॉवर के मामले में सूरज के मुकाबले 20 गुना अधिक बड़ा होता है। Supermassive Black Hole सूरज के मुकाबले कम से कम दस लाख गुना बड़ा होता है। वैज्ञानिकों ने यह ध्यान दिया है की इस तरह के जायंट हमारी अपनी गैलेक्सी Milky Way समेत हर बड़ी गैलेक्सी के मध्य में है। इवेंट होराइजन टेलिस्कोप द्वारा ट्रैक किए गए दोनों Black Hole इसी प्रकार के थे।

– Sagittarius A* — छोटे में Sag A* — को पृथ्वी से 26,000 लाइट वर्षों दूर मिल्की वे के मध्य में पाया

गया। इसका Mass 4.1 मिलियन सूरज के समान है। इसका डायामीटर पृथ्वी और सूरज के बीच के 1/ 5 डायामीटर जितना है।

– दूसरा Black Hole सबसे बड़े Black Hole में से माना जाता है। यह सूरज से 6 बिलियन गुना ज्यादा बड़ा है और Sag A* से 1500 गुना बड़ा है। यह हमारे ग्रह से कुछ 50 मिलियन लाइट वर्ष दूर है। यह गैलेक्सी M87 के मध्य में है।

तो अगर खगोल वैज्ञानिक Black Hole नहीं देख पाते, तब भी वो यह देख पाते हैं की उनके आस-पास या इवेंट होराइजन पर क्या होता है। इसे “point of no return” के नाम से भी जाना जाता है।

आप ये भी पढ़ सकते है-

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे sarkarijobguide

SarkariJobGuide

कैसी लगी ब्लैक होल क्या है – What is black hole in Hind GK की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!