भारत के राष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेदों का संक्षिप्त विवरण हिन्दी में|| Brief Describtion Articles Related to the President of India in Hindi||

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको भारत के राष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेदों का संक्षिप्त विवरण हिन्दी में |  के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और के आपकी तैयारी पूरी हो सके|

संविधान के भाग v में वर्णित अनुच्छेद 52 से 78 संघीय कार्यकारिणी से संबंधित है| संघीय कार्यकारिणी के अंतर्गत राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रिपरिषद और भारत के अटॉर्नी जनरल आते हैं। राष्ट्रपति भारत का सर्वोच्च अधिकारी होता है। उसे देश का प्रथम नागरिक एवं सभी सशस्त्र बलों का सर्वोच्च सेनापति कहा जाता है। इस लेख में हम राष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेदों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं

भारत के राष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेदों की सूची:

अनुच्छेद संख्या संबंधित विषय
52.

भारत का राष्ट्रपति

53. राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्ति
54. राष्ट्रपति का चुनाव
55. राष्ट्रपति के चुनाव का तरीका
56 राष्ट्रपति का कार्यकाल
57. राष्ट्रपति पुर्ननिर्वाचित होने की योग्यता
58. राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की योग्यता
59. राष्ट्रपति पद के लिए शर्तें
60. राष्ट्रपति द्वारा शपथ या प्रतिज्ञान
61. राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की प्रक्रिया
62. राष्ट्रपति कार्यालय की रिक्ति को भरने के लिए चुनाव का आयोजन
65. उप-राष्ट्रपति का राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने या राष्ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करने की शक्ति
71. राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित सभी शंकाओं और विवादों की जांच
72. राष्ट्रपति की क्षमादान की शक्ति एवं कुछ मामलों में सजा कम करने या निलंबित करने की शक्ति
74. राष्ट्रपति को सलाह एवं सहायता प्रदान करने के लिए मंत्रिपरिषद का गठन
78. राष्‍ट्रपति को जानकारी देने आदि के संबंध में प्रधानमंत्री के कर्तव्‍य
86. सदनों में अभिभाषण का और उनको संदेश भेजने का राष्ट्रपति का अधिकार
87. राष्‍ट्रपति का विशेष अभिभाषण
123. संसद के सत्रावसान के समय राष्‍ट्रपति को अध्‍यादेश जारी करने की शक्ति
143. उच्‍चतम न्‍यायालय से परामर्श करने की राष्‍ट्रपति की शक्ति

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here

कैसी लगी आपको ये भारत के राष्ट्रपति से संबंधित अनुच्छेदों का संक्षिप्त विवरण हिन्दी में की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 
  • भारत के सभी यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की सूचि-click here
  • 2021 में बदले हुए नए नामclick here 
  • भारतीय राज्यों की पहली महिला मुख्यमंत्रीclick here
  • विश्व के प्रमुख घास के मैदान-click here
  • NATO क्या है NATO में कितने देश हैं-click here
  • NABARD नाबार्ड क्या है-click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!