Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 2, हाई कोर्ट ग्रुप डी और सी प्रैक्टिस सेट – 2 | AHC Solved Paper.

Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 2: इस पोस्ट में हम आपको Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 2 इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स या कोई भी सीलेबस या कोई भी न्यूज की जानकारी या पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे उस टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |
Allahabad High Court Group C, D Practice Test Set Objective
Allahabad High Court Exam 2022
Group C व Group D Exam
सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान(G.K)-Practice Set-02
1-निम्न में से कौन-सी ग्रीन हाऊस गैस नहीं है-
a) जल वाष्प
b) मीथेन
c) कार्बन डाइऑक्साइड
d) ऑक्सीजन
Ans-d
2-‘ डॉब्सन यूनिट’ निम्न में से किसको मापता है-
a) ओजोन परत की मोटाई
b) जल में कीटनाशकीय प्रदूषण
c) वायुमण्डलीय स्तम्भ में विलियन सान्द्रण
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-a
3-भारत सरकार का आपदा प्रबन्धन ऐक्ट किस वर्ष से क्रियान्वयन में आया-
a) 2001
b) 2005
c) 2013
d) 2015
Ans-b
4-निम्न में से कौन-सा सर्वाधिक साधारण प्रकार का काँच है-
a) पाइरेक्स काँच
b) ऑप्टिकल काँच
c) कठोर काँच
d) सोडा काँच
Ans-d
5-निकट दृष्टि का तकनीकी नाम है-
a) हाइपर मेट्रोपिया
b) प्रेसबायोपिया
c) मायोपिया
d) एस्टिगमेटिज्म
Ans-c
6-कम्प्यूटर प्रोग्राम में त्रुटि को दर्शाता है-
a) बस
b) बग
c) हाइबरनेट
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
7-निम्न में से कौन-सा विटामिन जल में घुलनशील है-
a) विटामिन-A
b) विटामिन-B
c) विटामिन-D
d) विटामिन-E
Ans-b
8-निम्न में से कौन एक वेब ब्राउजर है-
a) लाइनक्स
b) फेसबुक
c) मोजिला फायरफॉक्स
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-c
9-निम्न में से कौन एक ट्रांसमिशन (सम्प्रेषण) माध्यम नहीं है-
a) Telephome Line
b) Modem
c) कोएक्सियल केबल
d) माइक्रोवेब सिस्टम
Ans-b
10-निम्न में से कौन उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलती है-
a) ‘कम्पाइलर
b) इण्टरप्रेटर
c) असेम्बलर
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-a
11-निम्न में से किसका प्रयोग करके वेबपेज को बना सकते हैं-
a) HTTP
b) SMTP
c) FTP
d) HTML
Ans-d
12-एक बाइट, निम्न में से किसके समतुल्य होती है-
a) 32 बिट्स
b) 16 बिट्स
c) 8 बिट्स
d) 4 बिट्स
Ans-c
13-ग्रहों की गति के नियमों की खोज की थी-
a) केपलर ने
b) न्यूटन ने
c) कॉपरनिकस ने
d) गैलिलियो ने
Ans-a
14-एक समान गति से पृथ्वी के चारों ओर घूम रहे उपग्रह के लिए कौन-सा कथन सही है-
a) इसका आवर्तकाल इसके द्रव्यमान पर निर्भर करता है।
b) इसकी गति में त्वरण नहीं होता।
c) इसकी गति में त्वरण है।
d) इसका आवर्तकाल 24 घण्टे होता है।
Ans-c
15-निम्न में से कौन-सी संचार व्यवस्था डाटा प्रेषित करने के लिए रेडियो सिग्नल या इन्फ्रारेड सिग्नल पर निर्भर रहती है-
a) वायर्ड
b) वायरलेस
c) फाइबर ऑप्टिक्स
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
16-भीमबेटका से प्राप्त चित्रकारी के प्राचीनतम साक्ष्य किस काल से सम्बन्धित हैं-
a) पुरापाषाण काल
b) पाषाण काल
c) मध्यपाषाण काल
d) नवपाषाण काल
Ans-c
17-पूर्वी घाट एवं पश्चिमी घाट का मिलन स्थल है-
a) अनाइमुडी
b) नीलगिरि पर्वत
c) दोदा बेट्टा
d) इनमें से कोई नहीं
Ans-b
18-जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है-
a) राज्यपाल
b) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के
c) उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश द्वारा
d) राष्ट्रपति
Ans-a
19-किसी वस्तु का भार उस समय न्यूनतम होता है, जब उसे रखा जाए-
a) उत्तरी ध्रवु पर
b) दक्षिणी ध्रुव पर
c) विषुवत् रेखा पर
d) पृथ्वी के केन्द्र पर
Ans-d
20-उन तत्वों को क्या कहा जाता है, जिनमें समान संख्या में प्रोटॉन और भिन्न संख्या में न्यूट्रॉन होते हैं-
a) समस्थानिक
b) समावयवी
c) समभार परमाणु
d) अपररूप
Ans-a
21-वस्तु एवं सेवा कर (GST) में किसे शामिल नहीं किया गया है-
a) पेट्रोल
b) औषधि
c) कपड़ा
d) उर्वरक
Ans-a
22-‘बणी-ठणी’ नाम से सुविख्यात चित्र निम्नलिखित में से चित्रकला के किस शैली से सम्बन्धित है-
a) मेवाड़ शैली
b) किशनगढ़ शैली
c) कोटा शैली
d) बूंदी शैली
Ans-b
23-सर्वाधिक वाष्पोत्सर्जन होता है-
a) समोद्भिद पौधों में
b) जलोदभिदों में
c) मरुद्दभिद
d) शैवाल कोशिका
Ans-c
24- पंचायती राज को संवैधानिक स्थिति प्रदान करने की संस्तुति निम्न में से किस कमेटी द्वारा की गई थी-
a) एलएम सिंघवी
b) बलवन्त राय मेहता
c) राव
d) अशोक मेहता
Ans-a
25-भारत के सर्वाधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार पाया जाता है-
a) जलोढ़
b) पर्वतीय
c) लाल
d) काली
Ans-a
26-ऑटोमोबाइलों (मोटरकारों) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकरण (वर्किंग) पर निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धान्त/नियम लागू होता है-
a) बरनौली नियम
b) पोसियल्स सिद्धान्त
c) पास्कल नियम
d) आर्किमिडीज का नियम
Ans-c
27-स्वतन्त्रता का अधिकार संविधान के किस. अनुच्छेद में वर्णित है-
a) अनुच्छेद-14 से 18
b) अनुच्छेद-19 से 22
c) अनुच्छेद-23 से 24
d) अनुच्छेद-25 से 30
Ans-b
28-‘फिनिक्स आश्रम’ की स्थापना करने वाले महत्वपूर्ण व्यक्ति थे-
a) नेल्सन मण्डेला
b) महात्मा गाँधी
c) गोपाल कृष्ण गोखले
d) विनोबा भावे
Ans-b
29-भाषायी आधार पर भारत में सर्वप्रथम किस राज्य का गठन (निर्माण) किया गया-
a) पश्चिम बंगाल
b) पंजाब
c) तमिलनाडु
d) आन्ध्र प्रदेश
Ans-d
30-गंगैकोण्ड चोलपुरम मन्दिर का निर्माण किसने कराया-
a) राजेन्द्र चोल
b) राजाराज चोल-III
c) कुलोन्तुंग चोल-III
d) ब्रिकम चोल
Ans-a
31-निम्न में से कौन-सी सीमारेखा रैडक्लिफ रेखा कहलाती है-
a) भारत तथा चीन
b) भारत तथा बांग्लादेश
c) भारत तथा पाकिस्तान
d) भारत तथा अफगानिस्तान
Ans-c
32-भारत की राष्ट्रीय आय का संकलन कौन करता है-
a) वित्त आयोग
b) भारतीय सांख्यिकीय संस्था
c) राष्ट्रीय विकास परिषद
d) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन
Ans-d
33-किसी पृष्ठ से परावर्तित प्रकाश की मात्रा निर्भर करती है-
a) प्रकाशिक माध्यम पर
b) प्रकाश स्रोत पर
c) पृष्ठ की प्रकृति पर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans-c
34-दूध खट्टा होने पर कौन-सा एसिड बनता है-
a) लैक्टिक एसिड
b) ब्यूटिक एसिड
c) टारटारिक एसिड
d) एसीटिक एसिड
Ans-a
35-काकोरी षड्यन्त्र मामला किस वर्ष हुआ था?
a) 1925
b) 1924
c) 1926
d) 1927
Ans-a
Related Post :-
- Allahabad High Court Group D & C GK Practice Set – 1 – Click Here
- Allahabad High Court Group D Syllabus & Exam Pattern 2022
Important Links Area
4. सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें Telegram Channel
5. आधिकारिक वेबसाइट लिंक विजिट करें
कैसी लगी आपको Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 2 की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|
SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
Comments are closed.