SSC CGL 2022-23 Big News: इन 6 बड़े बदलाओ के साथ आयोजित की जाएगी परीक्षा, जानिए क्या है नया पैटर्न

SSC CGL 2022-23 Big News : इस पोस्ट में हम आपको SSC CGL 2022-23 Big News इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

SSC GGL 2022 परीक्षा के दिसम्बर में आयोजित होने की संभावना है। वहीं लाखों की संख्या में उम्मीदवार इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। एसएससी सीजीएल में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों को विभिन्न मंत्रालयों में नियुक्ति दी जाती है। बीते वर्ष की परीक्षा के लिए 21.89 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इस वर्ष भी आवेदन की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (CGL) में कई बड़े बदलाव किए हैं। एसएससी ने हाल ही में जीडी परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया है। वहीं इससे पहले एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव लेकर आया है। पहले जहां यह परीक्षा 4 टियर में होती है। जिसमें कि काफी समय भी लगता था अब सिर्फ दो टियर में आयोजित कर ली जाएगी। साथ ही एसएससी सीजीएल परीक्षा में पूछे जाने वाले गणित और अंग्रेजी के सवालों को भी कम किया गया है। ये उन छात्रों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो गणित और अंग्रेजी में खुद को कमतर मानते हैं। क्योंकि फाइनल मेरिट लिस्ट में इन दोनों विषयों का वेटेज भी घटा है। साथ ही पहले जहां 100 प्रश्न 200 नंबर के होते थे यानि प्रत्येक सवाल 2 अंक का रहता था। वहीं अब प्रत्येक प्रश्न 3 नंबर का होगा। ये बड़ा बदलाव भी एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए किया गया है। सीजीएल परीक्षा के जरिए अगर आप भी अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं। तो एसएससी की बेहतर व पक्की तैयारी के लिए सफलता द्वारा चलाए जा रहे SSC CGL Course: Join Now कोर्स का हिस्सा बनें। ताकि सफलता के अनुभवी फैकल्टीज के दिशा निर्देशन में आप खुद को अंतिम मेरिट लिस्ट तक पहुंचा पाएं |

परीक्षा में जो अब नया देखने को मिलेगा

  • 4 के बजाय अब 2 टियरों में परीक्षा
  • टियर-2 परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट का गठन, पहले जब चार चरण की परीक्षा हुआ करती थी तो 3 चरण के मार्क्स जोड़कर फाइनल मेरिट तैयार की जाती थी।
  • टियर-2 एसएससी सीजीएल परीक्षा पैटर्न अब पूरी तरह बदल दिया गया है। टियर-2 परीक्षा में अब इंग्लिश के साथ जीके, रीजनिंग और कंप्यूटर और मैथ्स संबंधी प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • मार्किंग पैटर्न बदला
  • अब नहीं होगा डिस्क्रिप्टिव पेपर
  • सीएचएसएल के ये पद हो गए सीजीएल में शामिल: कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL के कुछ पदों को CGL में जोड़ दिया है। ये पद हैं- पोस्टल असिस्टेंट और सॉर्टिंग असिस्टेंट अभी तक इन पदों पर भर्ती सीएचएसएल के जरिए होती थी।

एसएससी सीजीएल के जरिए पिछले सालों में हुई भर्ती 

वर्ष  पद
2021 7686
2020 7035
2019 8428
2018 11271
2017 9276

कैसी लगी आपको SSC CGL 2022-23 Big News: इन 6 बड़े बदलाओ के साथ आयोजित की जाएगी परीक्षा की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

 

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!