किसानों के खाते में हर महीने आएंगे 36,000 रुपये || किसानों के बुढ़ापे का सहारा है ये || चेक करें अपना नाम ||

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको किसानों के खाते में हर महीने आएंगे 36,000 रुपये || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

क्या हैं पीएम किसान मानधन योजना के नियम

पीएम किसान मानधन योजना के नियमानुसार, किसानों को हर महीने 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक, पेंशन फंड में जमा करवाने होते हैं. किसान की उम्र जब 60 साल से अधिक हो जाती है तब उन्हें हर महीने तीन हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलती है. यदि किसान की उम्र 18 साल है तो उसे हर महीने 55 रुपये जमा करवाने होते हैं और अगर किसान की उम्र 40 है तो उसे 200 रुपये जमा करवाने होते हैं.

पीएम किसान मानधान योजना 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को 60 साल की उम्र के बाद मासिक 3,000 की पेंशन यानी सालाना 36,000 रुपये की वृद्धावस्था पेंशन दी जाती है.

  • इस योजना का लाभ लेने के लिये 18 से 40 साल की उम्र के छोटे और सीमांत किसानों को ही लाभार्थी की श्रेणी में शामिल किया जाता है.
  • इस योजना के तहत निश्चित आयुवर्ग के किसानों को 60 साल तक एक निश्चित धनराशि जमा करवानी होती है, जिसके बाद ये पेंशन किसानों को बुढापे की जरूरतों तो पूरा करने के लिये किसानों को वापस मिल जाती है.
  • नियमों के अनुसार 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक के किसानों को अलग-अलग दरों से आंशिक राशि जमा करवानी होती है, जिसमें 55 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति माह का उम्र के मुताबिक प्लान शामिल है.

यहां करें आवेदन 

पीएम किसान मानधन योजना किसानों के लिये उनके बुढापे को सुरक्षित (Old Age Security to Farmers) रखने का अवसर प्रदान करती है, इसलिये हर छोटे-सीमांत किसान को इस योजना का लाभ जरूर लेना चाहिये.

  • इस योजना का लाभ लेने के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया के जरिये रजिस्ट्रेशन और आवदन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत किसान अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Center) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
  • इन दस्तावेजों में आवेदक किसान का आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है.
  • किसान चाहें तो खुद पीएम किसान मानधन योजना की आधिकारिक साइट maandhan.in पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं.
  • किसान पेंशन योजना (Farmer’s Pension Scheme) से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये टोल फ्री नंबर- 1800-267-6888 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

कैसी लगी आपको ये किसानों के खाते में हर महीने आएंगे 36,000 रुपये || किसानों के बुढ़ापे का सहारा है ये || चेक करें अपना नाम | की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद !!


Releted post

खुशखबरी मोदी सरकार बेरोजगारी पर उठाया बड़ा कदम-Click here

राजस्थान बेरोजगारी भत्ताclick here

विधवा पेंशन योजना-click here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!