SPG कमांडो क्या होते हैं कैसे बने-हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको SPG कमांडो क्या होते हैं कैसे बने के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग एक या दो प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

SPG कमांडो क्या होते हैं कैसे बने


एसपीजी एक ऐसी सेना होती है जो देश के प्रधानमंत्री के साथसाथ पूर्व प्रधानमंत्री समेत उनके परिवार के सभी  सदस्यों की सुरक्षा के लिए तैनात रहते है | इसके अतिरिक्त देश के पूर्व प्रधानमंत्रीउनके परिवार के सदस्य अपने मन मुताबिक़सुरक्षा लेने से इंकार भी कर सकते है | जरूरत पड़ने पर यह सुरक्षा दी जा सकती है, और हटाई भी जा सकती है |

एसपीजी सुरक्षा किसे प्रदान की जाती है

मुख्य रूप से एसपीजी की सुरक्षा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदान की जाती है | इसके अतिरिक्त यह सुविधा मोदी जी के साथ और भी सात बड़े नेताओं को प्रदान की जाती है | जैसे–  देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंहउनकी पत्नी गुरुशरण कौरपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बेटी नमिता भट्टाचार्यकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दोनों बच्चे सोनिया गांधीराहुल गांधी को दी जाती है | वहीं यह सेना मोदी जी की सुरक्षा करने के लिए उनके  साथ 24 घंटे तैनात रहती है |

एसपीजी कमांडो का गठन कैसे किया गया

एसपीजी कमांडो का गठन 2 जून 1988 में भारत के एक संसद के अधिनियम  द्वारा बनाया गया था | यदि इसके मुख्यालय की बात करें तो इसका मुख्यालय  नई दिल्ली में स्थित है | यह केंद्र के सभी सुरक्षा बलों में से एक माना जाता है | जो विशेष नेताओं की सुरक्षा रखें का काम करता है |

एसपीजी का फुल फॉर्म क्या होता है

एसपीजी का फुल “Special Protection Group  होता है | इसी हिंदी भाषा में विशेष सुरक्षा बल” कहते है | यह एक प्रोटेक्शन ग्रुप होता है | इस ग्रुप में विशेष प्रकार के जवानो को चुनकर तैनात किया जाता है |

एसपीजी कमांडो की विशेषता 

1.एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री के किसी ख़ास मौके पर सुरक्षा देने के लिए सूट में रहती है | ये ऐसे सूट होते हैं जो FNF-असॉल्ट से लैस कर दिए जाते है | इसके साथ ही यह एक फुल्ली ऑटोमैटिक गैन रहती है |

2.एसपीजी के कमांडो अपनी सुरक्षा के लिए एल्बो और नई गार्ड पहने हुए होते हैं |

3.ये कमांडो जूते फिसलने वाले बिल्कुल भी नहीं पहनते है |

4.इसके अलावा मजबूत दस्ताने पहने हुए होते हैं ताकि उनके हाथों में किसी तरह की चोट न आये |

5.एसपीजी कमांडो के चश्में भी बहुत ही अलग होते है वो ऐसे चश्में पहनते है किउन्हें लड़ते समय किसी तरह की समस्या न हो |

एसपीजी कमांडो कैसे बने 

एसपीजी में भर्ती होने वाले जवानो का चयन पुलिसपैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) के द्वारा किए जाता है | एसपीजी देश की सभी सुरक्षा बलों में प्रमुख मानी जाती है | यह ऐसा बल होता है जो ग्रह मंत्रालय के अधीन होता है |

वेतन 

Salary (approx. – Rs. 84,236, Rs 23,457

Bonus (approx.) –Rs. 153- Rs 16,913

Profit Sharing (approx.) – Rs. 2.04 – Rs 121, 361

Comissioin (approx.) – Rs 10.000

Total Pay (approx.) – Rs. 84,236 – 244,632

जो एसपीजी कमांडो ऑपरेशन ड्यूटी पर तैनात किये जाते है | उनको महीना वेतन 27, 800  रूपये दिया जाता है और वहींजो ऑफिसर्स नॉन ऑपरेशन ड्यूटी करते हैं उन्हें सलाना 21,225 रूपये का ड्रेस बट्टा दिया जाता है | सातवें वेतन लागू होने से पहले इन सभी ऑफिसर्स को 9,000 सलाना ड्रेस का भत्ता प्राप्त होता था |


कैसी लगी आपको SPG कमांडो क्या होते हैं कैसे बने-हिंदी में के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!