सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक क्या अंतर होता-हिंदी में

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंकक्या अंतर होता के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग एक या दो प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंकक्या अंतर होता


 

क्र०सं० बैंक का नाम राष्ट्रीयकरण
1. आंध्रा बैंक (Andhra Bank) 1980
2. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) 1969
3. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 1969
4. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 1969
5. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) 1969
6. केनरा बैंक (Canara Bank) 1969
7. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) 1969
8. कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) 1980
9. देना बैंक (Dena Bank) 1969
10. इंडियन बैंक (Indian Bank) 1969
11. इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) 1969
12. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) 1980
13. पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) 1969
14. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 1969
15. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 1955
16. सिंडीकेट बैंक (Syndicate Bank) 1969
17. यूको बैंक (UCO Bank) 1969
18. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) 1969
19. यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इण्डिया 1969
20. विजया बैंक (Vijaya Bank) 1969

बैंक विलय 

केंद्र सरकार वित्त मंत्रालय के परामर्श के आधार पर समय- समय पर सार्वजानिक बैंकों के विलय के लिए स्वीकृति प्रदान करती रहती है | भारत सरकार ने बैंक ऑफ बड़ौदा, विजया बैंक और देना बैंक के विलय की स्वीकृति प्रदान कर दी है | यह विलय 1 अप्रैल 2019 से लागू कर दिया गया है | वर्ष 1998 में न्यू बैंक ऑफ़ इण्डिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में किया गया था |

प्राइवेट बैंक 

क्र०सं० बैंक का नाम
1. ऐक्सिस बैंक (Axis Bank Ltd.)
2. बंधन बैंक (Bandhan Bank Ltd.)
3. कैथोलिक सीरियन बैंक (Catholic Syrian Bank Ltd.)
4. सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank Ltd.)
5. डीसीबी बैंक (DCB Bank Ltd.)
6. धनलक्ष्मी  बैंक (Dhanlaxmi Bank Ltd.)
7. फेडरल बैंक (Federal Bank Ltd.)
8. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Ltd.)
9. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank Ltd.)
10. इंदुसिंद बैंक (Indusind Bank Ltd.)
11. आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank Ltd.)
12. जम्मू एंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank Ltd.)
13. कर्नाटका बैंक (Karnataka Bank Ltd.)
14. करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank Ltd.)
15. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Ltd.)
16. लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank Ltd.)
17. नैनीताल बैंक (Nainital bank Ltd.)
18. आरबीएल बैंक (RBL Bank Ltd.)
19. साऊथ इंडियन बैंक (South Indian Bank Ltd.)
20. तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (Tamilnadu Mercantile Bank Ltd.)
21. यस बैंक  (YES Bank Ltd.)
22. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank Limited)

कैसी लगी आपको सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंकक्या अंतर होता-हिंदी में के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!