MP Staff Nurse Syllabus पूरी जानकारी के लिए पूरा देखें

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ,  ,MP Staff Nurse का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम ,MP Staff Nurse Syllabus 2020 की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको MP Staff Nurse Syllabus 2020 . के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans. आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


MP Staff Nurse Syllabus 2020


इस पोस्ट में MP Staff Nurse Syllabus 2020 के बारे में पूरी जानकारी दे दी गयी है | मध्यप्रदेश महिला स्वास्थय सिलेबस 2020 के बारे में जाने तथा इस आधार परMP Nurse  भर्ती 2020 की तैयारी कर लें | अगर आप इस भर्ती की तैयारी कर रहे है तो मप्र स्टाफ नर्स सिलेबस 2020 के बारे में जरूर जान ले |MP Nurse Syllabus 2020 Download Here :- Candidate who are prepare for MP Staff Nurse Exam 2020 and Vyapam Staff Nurse  Question Paper, MP Staff Nurse Old Paper you can downlaod MP Syllabus in Hindi in PDF for MP PEB Staff Nurse Old Paper MP staff Nurse Model Paper 2020.MP व्यापम नर्स परीक्षा वस्तुनिष्ट प्रश्नो पर आधारित होगी | Madhya Pradesh महिला स्वास्थय कार्यकर्ता सिलेबस 2020 में सभी विषयो की तैयारी आ निचे दिए गए विषयों के आधार पर करें |  MP  व्यापम के अनुसार प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन  रहेंगे , जिसमे से एक उत्तर सही रहेगा तथा इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है | आप अच्छे से पढाई कर के यह परीक्षा आसानी से पास हो सकते है |

एमपी स्टाफ नर्स सिलेबस 2020
Subjects  Number Of Marks
नर्सिंग एक्ट (Nursing Act) 05 Marks
शरीर रचना विज्ञान (Anatomy Physiology) 10 Marks
कीटाणु-विज्ञान (Microbiology) 05 Marks
मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग पार्ट I & II (Medical Surgical Nursing Part 1 & 2) 10 Marks
मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) 05 Marks
दाई और स्त्री रोग (Midewifery & Gynacology) 35 Marks
शिशु चिकित्सा (Peadatric) 20 Marks
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग पार्ट 1 & 2 (Community Health Nursing part 1 & 2) 10 Marks
कुल मार्क्स  100 Marks

MP स्टाफ नर्स सिलेबस 

  • एनाटॉमी (Anatomy)
  • फिजियोलॉजी (Physiology)
  • कीटाणु-विज्ञान (Microbiology)
  • नर्सिंग की बुनियादी बाते (Fundamentals of Nursing)
  • नर्सिंग प्रशासन (Nursing Administration)
  • कंप्यूटर शिक्षा (Computer Education)
  • नर्सिंग शिक्षा (Nursing Education)
  • नर्सिंग अनुसंधान (Nursing Research)
  • मनोविज्ञान (Psychology)
  • पोषण (विटामिन Nutrition)
  • मानसिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Mental Health Nursing)
  • मेडिकल-सर्जिकल नर्सिंग (Medical-Surgical Nursing)
  • मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य नर्सिंग (Maternal and Child Health Nursing)
  • नागरिक सास्त्र (Sociology)
  • पेशेवर रुझान (Professional Trends)
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्सिंग (Community Health Nursing)

एनाटॉमी 2020 के लिए एमपीऑनलाइन स्टाफ नर्स सिलेबस

  • स्वायत्त तंत्रिका तंत्र (Autonomic nervous system)
  • पुरुष और महिला प्रजनन अंग (Male & Female reproductive organs)
  • सेल संरचना (Cell Structure)
  • ऊतकों के प्रकार (Type of Tissue)
  • मूत्र प्रणाली के अंग (Organs of the urinary system)
  • प्लीहा (Spleen)
  • लसिका पर्व (Lymph nodes)
  • इन्द्रियां (Sense organs)
  • अंग (Organs)
  • हृदय की संरचना (Structure of heart)
  • मांसपेशियों (Joint)
  • पाचन अंग (Digestive organs)

फिजियोलॉजी 2020 के लिए एमपीपीईबी स्टाफ नर्स सिलेबस

  • जोड़ो के कार्य (Functions of joints)
  • मुख्य पेशी के कार्य (Actions of Chief muscle)
  • नेत्र, कान, नाक, जीभ, मासिक धर्म, रजोनिवृत्ति के कार्य (Functions of Eye, Ear, Nose, Tongue, Menstrual cycle)
  • अग्न्याशय अधिवृक्क (Pancreas Adrenals)
  • पल्स (Pulse)
  • उपापचय (Metabolism)
  • पैराथाइरॉइड (Parathyroid)
  • श्वसन – श्वसन का तंत्र (Respiration – Mechanism of Respiration)
  • रजोनिवृत्ति (Menopause)
  • शरीर के तापमान का विनियमन (Regulation of body temperature)
  • हृदय के कार्य (Functions of the heart)
  • रक्तचाप – रक्त परिसंचरण (Blood pressure – Blood circulation)
  • रक्त की संरचना (Blood composition)
  • न्यूरॉन के कार्य (Functions of the neuron)
  • द्रव और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन (Fluid and Electrolyte Balance)
  • प्रजनन अंगों, वृषण और उसके कार्यों के कार्य (Functions of Reproductive organs, Testes & its functions)

एमपी स्टाफ नर्स परीक्षा पैटर्न ऑफ़ माइक्रोबायोलॉजी 2020

  • स्लाइड की जांच (Examination of the slide)
  • पार संक्रमण (Cross infection)
  • एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
  • माइक्रोस्कोप (Microscope)
  • नमूना संग्रह के तरीके (Methods of sample collection)
  • कीटाणुशोधन कीमोथेरेपी (Disinfection Chemotherapy)
  • बंध्याकरण (Sterilization)
  • संक्रमण का संचरण (Transmission of infection)
  • सूक्ष्मजीव का वर्गीकरण (Classification of Microorganism)
  • रोग प्रतिरोधक शक्ति (Immunity)
  • टीकाकरण अनुसूची (Immunization schedule)
  • रोगजनक और गैर-रोगजनक जीव (Pathogenic and non- pathogenic organisms)

छत्तीसगढ़ व्यापम सिलेबस फॉर नर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन 2020

  • रिकॉर्ड और रिपोर्ट (Records and Reports)
  • नियंत्रण और अधिकार की रेखा (Control and line of authority)
  • पर्यवेक्षण और मूल्यांकन (Supervision and Evaluation)
  • परामर्श (Counseling)
  • स्टाफ और छात्र वार्ड प्रबंधन (Staff and Students Ward Management)
  • अस्पताल और सामुदायिक स्टाफ के संगठन और कार्य (Organization and Functions of Hospital and Community Staffing)
  • नर्सिंग सेवा में प्रशासन के घटक और सिद्धांत (Components and Principles of Administration in Nursing Service)
  • विभिन्न कर्मचारियों की नौकरी का विवरण (Job Description of various staff)

नर्सिंग एमपी 2020 परीक्षा सिलेबस 2020

  • परिभाषा / अनुसंधान का अर्थ (Definition / Meaning of research)
  • अनुसंधान दृष्टिकोण (Research approaches)
  • नर्सिंग अभ्यास में अनुसंधान का उपयोग (Use of research in Nursing practice)
  • नर्सिंग अनुसंधान की आवश्यकता और महत्व (Need and importance of Nursing research)

स्टाफ नर्सिंग 2020 के लिए मनोविज्ञान का सिलेबस

  • प्रेरणा (Motivation)
  • मानव व्यवहार की गतिशीलता (Dynamics of human behavior)
  • समायोजन (Adjustment)
  • व्यक्तित्व (Personality)
  • बुद्धिमत्ता (मानसिक क्षमता,  बुद्धि की माप) (Intelligence (Mental ability. Measurements of intelligence)
  • सीखना, सोच और तर्क, समूह व्यवहार, पारस्परिक संबंध। (Learning, Thinking & Reasoning, Group behavior, Interpersonal relations)
  • स्वास्थ्य और रोग (आराम, कुंठा, रक्षा तंत्र) में भावनाएं (Emotions in health and disease (Comfort, Frustration, Defence mechanisms)

एमपी स्टाफ नर्स परीक्षा पैटर्न 2020 का पोषण

  • विटामिन (Vitamins)
  • पानी (Water)
  • खनिज (Minerals)
  • मोटा (Fat)
  • भोजन के घटक (Constituents of food Protein)
  • कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate)
  • अस्पताल की डाइट (Hospital diets)
  • सामान्य आहार (Normal diet)
  • उपापचय (Metabolism)
  • के सूत्रों (Sources)
  • रोगियों के लिए विशेष आहार (Special diets for patients)
  • खाद्य आवश्यकताएं- कैलोरी और घटक (Food requirements- calories and constituents)
  • भोजन का संरक्षण और भंडारण (Preservation and storage of food)

एमपी मेंटल हेल्थ नर्सिंग सिलेबस 2020-20

  • पुनर्वास (Rehabilitation)
  • मनोचिकित्सा (Psychotherapy)
  • मानसिक बीमारी की रोकथाम (Prevention of mental illness)
  • मनोरोग टीम (Psychiatric team)
  • विद्युत – चिकित्सा (Electroconvulsive therapy)
  • कानूनी पहलु (Legal aspects)
  • मानसिक बीमारी के कारण (Causes of mental illness)
  • मानसिक स्वास्थ्य (Mental health)
  • सामाजिक चिकित्सा (Socio therapy)
  • मानसिक रोगी का प्रवेश और निर्वहन (Admission and discharge of the psychiatric patient)
  • दवा चिकित्सा (Drug therapy)
  • मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति के लक्षण (Characteristics of a mentally healthy person)
  • मानसिक बीमारी (Mental illness)
  • सामुदायिक स्वीकृति का विकास (Development of community acceptance)
  • मानसिक बीमारी का वर्गीकरण (Classification of mental illness)
  • सामान्य मानसिक बीमारी के लक्षण और लक्षण (Sign & symptoms of common mental illness)

एमपी 2020 के लिए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य नर्सिंग पाठ्यक्रम

  • सामान्य वितरण (Normal delivery)
  • महिला श्रोणि (Female Pelvis)
  • भ्रूण विकास (Fetal development)
  • माप (Measurement)
  • गर्भावस्था से जुड़े रोग (diseases associated with pregnancy)
  • श्रम के चरण (Stages of labor)
  • प्रजनन अंग (Reproductive organs)
  • रुग्णता और मृत्यु दर (Morbidity and Mortality rates)
  • सामान्य गर्भावस्था (Normal Pregnancy)
  • गर्भावस्था के दौरान देखभाल (Care during Pregnancy)
  • अपगर स्कोरिंग (Apgar scoring)
  • इत्यादि

MP Vypam Syllabus for Sociology 2020 Pdf in Hindi

  • संस्कृति (Culture)
  • सामाजिक समूह (Social Group)
  • समाज, ग्रामीण और शहरी समाज (The society, Rural, and Urban Society)
  • सामाजिक समस्याएँ (Social Problems)
  • जऩ संखया विसफोट (Population Explosion)
  • सामाजिक सुरक्षा (Social Security))
  • परिवार के लिए बजट (Budgeting for the Family)
  • पारिवारिक जीवन शिक्षा (Family Life Education)
  • स्वास्थ्य अर्थशास्त्र (Health Economics)

प्रोफेशनल ट्रेंड्स एमपी सिलेबस 2020

  • व्यावसायिक स्वास्थ्य संगठन (Professional Health Organization)
  • उद्देश्य और नर्सिंग के कानून (Purpose and laws of Nursing)
  • साक्षरता (Interview)
  • नर्सिंग आचार संहिता (Code of Nursing Ethics)
  • एक पेशेवर के रूप में नर्सिंग (Nursing as a professional)
  • राज्य पंजीकरण नर्सिंग परिषद (कार्य) (State Registration Nursing Council (Functions)
  • सतत शिक्षा के साधन (Means of continuing education)
  • समझौता और बंधन (Agreement and bonds)
  • भारतीय नर्सिंग परिषद (Indian Nursing Council)
  • मार्गदर्शन और परामर्श का दायरा (The Scope of Guidance and Counseling)
  • स्वास्थ्य एजेंसियां: स्वैच्छिक – राष्ट्रीय – अंतर्राष्ट्रीय (Health Agencies : Voluntary – National – International)

जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

This image has an empty alt attribute; its file name is fb-300x28.jpg

कैसी लगी आपको ये MP Staff Nurse Syllabus 2020 पूरी जानकारी के लिए पूरा देखें की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में- Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!