SSC CGL या SSC की किसी अन्य पोस्ट के परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में ,SSC CGLका महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम , SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें .  की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Ques – Ans.   आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


SSC CGL क्या है इसके परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

SSC CGL परीक्षा को एसएससी की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, इस परीक्षा का स्तर स्नातक स्तर का होता है, इसलिए इस परीक्षा में कठिन प्रश्नों का समावेश रहता है | इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने हेतु छात्र तैयारी अत्यधिक परिश्रम और लगन के साथ करते है, परीक्षा में सफलता प्राप्त करनें के लिए परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के हल करने के तरीको और टिप्स के बारें में जानकारी होना अनिवार्य है, जिससे आपकी सफलता निश्चित हो सके, SSC CGL परीक्षा की तैयारी कैसे करें ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

SSC CGL परीक्षा क्या है

इस परीक्षा का आयोजन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के द्वारा किया जाता है, यह एसएससी की बड़ी परीक्षाओं में से एक है, इस परीक्षा में सम्मिलित होनें के लिए छात्र का स्नातक होना अनिवार्य है, जो भी छात्र इस परीक्षा के माध्यम से चयनित होते है, उनको भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति के लिए भेजा जाता है, इसमें कई प्रकार के पद होते है, जिनका नोटिफिकेशन पहले ही निकाल दिया जाता है, और ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ही आप से इसके लिए पदों का वरीयता क्रम ले लिया जाता है |

SSC CGL की आवेदन हेतु योग्यता

राष्ट्रीयता/नागरिकता- एसएससी-सीजीएल के लिए अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना अनिवार्य है |

शैक्षणिक योग्यता- शैक्षणिक योग्यता को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

आयु सीमा- अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए (आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार उम्र में छूट है) |

SSC CGL का पाठ्यक्रम

1. सामान्य ज्ञान (General Awerness) |
2. गणित (Quantitative Apptitude) |
3. अंग्रेजी (English) |
4. तर्कशक्ति (Reasoning)
5. इंटरव्यू/स्किल टेस्ट राउंड (Interview/ skill test round) |

SSC CGL परीक्षा की तैयारी के टिप्स

1.यदि आप एसएससी सीजीएल की परीक्षा में सफल होना चाहते है, तो प्रत्येक सेक्शन के लिए समय को निर्धारित कर ले और आप को उसी समय के अंदर उस सेक्शन को हल करना चाहिए |

2.सबसे पहले आप उस सेक्शन के प्रश्नों को हल करे, जो आपको सबसे ज्यादा आता हो, परन्तु ध्यान रखे सही उत्तर का ही चयन करे, अन्यथा प्रश्नों का नकारात्मक अंकन किया जायेगा |

3.आप से जितना संभव हो सके, पुरानें प्रश्न पत्र,मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट से अभ्यास करे, आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे आपका कॉन्फिडेंस लेवल उतना अधिक होता जायेगा |

4.गणित के प्रश्नों को हल करते समय टिक्र्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड इत्यादि तरीको की सहायता ले |

5.परीक्षा की तैयारी करनें से पहले आप परीक्षा और प्रश्नों के पैटर्न को ध्यान से अवश्य देख ले, यह आप को कई किताबो और इंटरनेंट पर आसानी से प्राप्त हो जायेगा, यदि आपको एक बार पैटर्न समझ में आ जायेगा, तो आपकी तैयारी सही दिशा में होनें लगेगी और आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है |

6.इस परीक्षा में अनुपात, आयत, औसत, प्रोफिट लॉस, एलजेबरा और टिग्नोमेंट्री के प्रश्न आते है, इनको आप तभी हल कर पाएंगे जब आपका इन प्रश्नों का बेसिक मजबूत होगा, इन प्रश्नों को बहुत ही गति के साथ हल करना होता है, अन्यथा आप के दूसरे प्रश्न छूट सकतें है |

7.यदि आप नें यह अच्छे से समझ लिया कि किस टॉपिक के लिए कितना समय देना होता है, इसके बाद टॉपिक के हिसाब से आप प्रश्नों को हल करे, इससे उस टॉपिक पर आपकी समझ और गति दोनों बढ़ेगी |

8 यहाँ पर हमनें आपको SSC CGL परीक्षा की तैयारी करनें के टिप्स बताये हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |


जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये SSC CGL या SSC की किसी अन्य पोस्ट के परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें    की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!