कॉमेडियन कैसे बने कॉमेडियन बनने के लिये क्या करना पड़ता है

नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको कॉमेडियन कैसे बने कॉमेडियन बनने के लिये क्या करना पड़ता है   इसके बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की नई इस्कीम के बारे बतायेगें और आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी बातें जानना है तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


कॉमेडियन बनने से सम्बंधित जानकारी

दुनिया में सभी लोगों की अपनी अलग-अलग पसंद होती हैं, क्योंकि, कुछ लोगों का सपना होता है कि, वह डॉक्टर बने वकील या इंजीनियर बने, लेकिन कुछ लोगों का सपना होता है कि, वह एक बहुत बड़ा कॉमेडियन बने और पूरे देश में कॉमेडियन के रूप में जाना जाए लेकिन, कॉमेडियन बनना भी इतना आसान काम नहीं होता हैं क्योंकि, एक कॉमेडियन बनने के लिए हमे दूसरों के चेहरे पर किसी भी समय हंसी लाने का हुनर होना चाहिए और कुछ ऐसी बातों का ज्ञान भी होना चाहिए, जिसे सुनने के बाद लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाए | इसलिए यदि आप भी एक कॉमेडियन बना चाहते हैं और हर जगह मशहूर होना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको कॉमेडियन कैसे बने, How To Become Stand Up Comedian in Hindi | इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

कॉमेडियन क्या होता है

एक कॉमेडियन बनने के लिए लोगों को सबसे पहले अपने अंदर टैलेंट को पहचानना होगा कि, उनके अंदर इतना टैलेंट हैं कि, वो अपने टैलंट से किसी दूसरे के चेहरे पर स्माइल लाने में सफल हो सके| इसलिए जिस व्यक्ति के अंदर दूसरों को हंसाने का टैलेंट होता है, तो वह व्यक्ति थोड़ी और मेहनत करके एक सफल कॉमेडियन बन सकता हैं और किसी बड़े शो में शामिल होकर लोगों को हंसा सकता है और दुनिया में अपना नाम कर सकता है | एक कॉमेडियन व्यक्ति की बहुत कमाई हो जाती हैं | जैसे कपिल शर्मा कॉमेडी के मामले में बहुत ही आगे बढ़ चुका है लोग उसकी कॉमेडी के दीवाने हैं | इसी तरह राजू श्री वास्तव भी के मशहूर कॉमेडियन हैं, जो तुरंत ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देता है | इसलिए आपको भी इन्ही की तरह एक कॉमेडियन बनना हैं जिसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होता है |

कॉमेडियन बनने के लिए कुछ आसान रास्ते

आईने के सामने रियल्सर करें
यदि आपको बहुत ही अच्छा और काबिल कॉमेडियन बनना है, तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने अंदर के हुनर को जाने | आप अपने हुनर को जानने के लिए अपने घर के आईने के सामने खड़े होकर हर एक दिन रियल्सर करें | यदि आप ऐसे करते हैं, तो आपको यह मालूम हो जाएगा कि, आप किसी के भी सामने खड़े होकर कॉमेडी कर सकते हैं कि, नहीं, क्योंकि यदि आपको आईने के सामने खड़े होकर लगता हैं कि आप कॉमेडी तो बहुत अच्छी कर लेते हैं और आपकी कॉमेडी देखकर लोगों के चेहरे पर हंसी आ जाएगी, तो आप एक बड़े कॉमेडियन बन सकते है |

घर के लोगों को हंसाने की कोशिश करें

एक कॉमेडियन बनने के लिए आपके लिए जरूरी हैं कि, आपको कॉमेडी भी करनी आनी चाहिए, जिसके लिए आपको दूसरों के सामने कॉमेडी करनी होती है | इसलिए कॉमेडियन बनने के लिए आप अपने घर के लोगों के सामने कॉमेडी करें और आप उनसे कॉमेडी वाली ऐसी बातें करने की कोशिश करें, कि जिसे सुनकर आपके घर वालों के चेहरे पर हंसी आ जाए और आपकी तारीफ करें | यदि ऐसा हो जाता है, तो आप अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो सकते है |

अपने गलियों में छोटे-छोटे शो करें

एक बेहतरीन कॉमेडियन बनने के लिए आप अपने क्षेत्र की गलियों में कॉमेडी करने के लिए छोट-छोटे शो के कार्यक्रमों का आयोजन करें क्योंकि ऐसा करने से आपको कॉमेडी करने का अभ्यास भी हो जाएगा और आप लोगों के सामने कॉमेडी कर भी सकेंगे | इसके बाद यदि आप अपने क्षेत्र में कॉमेडी के रूप मशहूर हो जाते हैं, तो आप आगे जाकर कहीं भी बड़े शो में शामिल होकर कॉमेडी कर सकते है |

यूट्यूब का रास्ता अपनाये

यदि आपको एक बड़ा और मशहूर कॉमेडियन बनना है, तो इसके लिए आपको आप मोबाइल अपनी कॉमेडी को सुरक्षित कर लें और फिर उसे यूट्यूब पर डाल दें | इसके बाद देखिये कि, आपकी कॉमेडी कितने लोगों को पसंद आती है और आपको कितने लोग एक सफल कॉमेडियन बताते हैं | यदि यूट्यूब पर अपनी कॉमेडी शेयर करने के बाद आपको रिजल्ट अच्छा मिलता हैं, तो आप समझ लीजिये कि, आप एक सफल बड़े कॉमेडियन बन सकते है और दुनिया में कहीं भी जाकर कॉमेडी शो करके पैसे कमा सकते है |

टिक टॉक (Tik Tok)

शुरूआती दौर में कॉमेडी को टिक टॉक के माध्यम से भी कर सकते है| आज कल इसपर क्रेज बढ़ा हुआ है, आप इस पर छोटे विडियो बनाकर और अपनी फैन फालोविंग बढ़ाकर यहाँ से भी कॉमेडी की शुरुआत कर सकते है | यह प्लेटफार्म भी आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकता है |


जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये कॉमेडियन कैसे बने कॉमेडियन बनने के लिये क्या करना पड़ता है    . की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here

भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here

भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here

विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here

उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here

प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here

विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here

भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here

भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here

ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here

राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here

राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!