Air Force Quiz Questions – Answers in PDF

नमस्कार दोस्तो ,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं मेंका महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम Air Force Quiz Questions Answers   की Air Force  के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको Air Force Quiz Questions Answers  बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की Air Force  आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी डेली पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


Air Force Quiz Questions Answers


1. किस कम्पनी ने राज्य मत्स्यपालन विभाग के लिए तीन समुद्री एम्बुलेंस बनाने सरकार के साथ समझौता किया है ?
· गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
· हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
· कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
· माजगोन डॉक लिमिटेड
उत्तर. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

2. तेलंगाना को राज्य का दर्जा कब मिला ?
· 2 जून 2014
· 2 जून 2015
· 2 जून 2015
· 15 जून 2012
उत्तर. 2 जून 2014

3. किस भारतीय कंपनी ने हाल ही में जापान स्थित बैंकों से समुराई टर्म लोन के रूप में लगभग 3,250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
· रिलायंस जियो
· ज़ोमैटो
· फ्लिपकार्ट
· आदित्य बिड़ला समूह
उत्तर. रिलायंस जियो

4. विश्व बचपन सूचकांक 2018 में भारत का रैंक है ?
· 20
· 113
· 164
· 97
उत्तर. 113

5. ओपनसिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 4 जी की उपलब्धता के संदर्भ में कौन सा शहर भारत के 20 बड़े शहरों में नंबर 1 है?
· मुंबई
· बैंगलोर
· पटना
· कोलकाता
उत्तर. पटना

6. नीति आयोग के समग्र जल प्रबंधन सूचकांक (CWMI) में किस देश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है?
· आंध्र प्रदेश
· गुजरात
· मध्य प्रदेश
· झारखंड
उत्तर. गुजरात

7. 16 और 17 अप्रैल, 2018 को, भारत अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन संस्थान (IIIDEM) ने किस देश के केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) के प्रतिनिधिमंडल के लिए नई दिल्ली में एक सलाहकार कार्यशाला का आयोजन किया?
· रूस
· कज़ाखस्तान
· म्यांमार
· नेपाल
उत्तर. कज़ाखस्तान

8. विश्व पर्यावरण दिवस 2018 का विषय क्या है ?
· एंड प्लास्टिक पोल्यूशन
· कनेक्टिंग पीपल टू नेचर
· बीट प्लास्टिक पोल्यूशन
· नेचर फॉर वाटर
उत्तर. बीट प्लास्टिक पोल्यूशन

9. 2026 का 23वां फीफा वर्ल्ड कप किन देशों में होगा?
· US, कनाडा और मेक्सिको
· ब्राज़ील, चिली, अर्जेंटीना
· थाईलैंड, इंडोनेशिया, वियतनाम
· ब्राज़ील, मेक्सिको, स्पेन
उत्तर. US, कनाडा और मेक्सिको

10. प्रधान मंत्री मोदी की 2018 यात्रा के दौरान भारत और सिंगापुर द्वारा कितने व्यापार-से-व्यापर और व्यापार-से-सरकारी समझौते की घोसणा की गई है ?
· 10
· 14
· 18
· 20
उत्तर. 14

11. टाइम्स हायर एजुकेशन की विश्व प्रतिष्ठा रैंकिंग 2018 में शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों में स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय संस्थान बताइए ?
· I.I.T. बॉम्बे
· I.I.S.C. बंगलौर
· I.I.M. अहमदाबाद
· नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस, बंगलौर
उत्तर. I.I.S.C. बंगलौर

12. निम्नलिखित में से किस राज्य ने हाल ही में 24×7 “मोबाईल पुलिसिंग” सेवा की शुरुआत की है ?
· पंजाब
· गोवा
· सिक्किम
· त्रिपुरा
उत्तर. त्रिपुरा

13. कौन से ऑनलाइन कैब एग्रीगेटर प्लैटफॉर्म ने 11 अप्रैल 2018 को भारत में अपना नया पार्टनर (ड्राइवर) ऐप लॉन्च किया?
· उबेर
· रेडबस
· आईबिबो
· ओला
उत्तर. उबेर

14. ऊर्जा विलिमय हेतु भारत का पहला परामर्श केंद्र कहाँ स्थापित किया गया है ?
· मुम्बई
· कानपूर
· इंदौर
· गुवाहाटी
उत्तर. कानपूर

15. निम्नलिखित में किस देश में “2022 FIFA विश्व कप” का आयोजन होगा ?
· अर्जेंटीना
· क़तर
· जर्मनी
· ब्राजील
उत्तर. क़तर

16. भारत का पहला सर्व-मिश्रित हल्का विमान कौन सा है?
· हंस -2
· हंस -13
· हंस -3
· हंस -4
उत्तर. हंस -13

17. अप्रैल 2018 को, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबलपुर जिले में . . .. . . . . . . नदी के ऊपर स्थित 2.5 किमी लंबी पुल का उद्घाटन किया?
· ब्रह्मपुत्र
· गंगा
· चिनाब
· इब
उत्तर. इब

18. अप्रैल, 2018 को केंद्रीय गृह मंत्री, राजनाथ सिंह ने वेब आधारित एप्लीकेशन . . . . . . . . . .. शुरू की?
· ई-आरआरओ (ई-क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय)
· ई-एफआरआरओ (ई-विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय)
· ई-एफआरओ (ई-विदेशी पंजीकरण कार्यालय)
· ई-वीआरओ (ई-वीज़ा पंजीकरण कार्यालय)
उत्तर. ई-एफआरआरओ (ई-विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय)

19. 45वें G7 देशों की बैठक का आयोजन किस देश में होगा?
· इटली
· जर्मनी
· फ़्रांस
· कनाडा
उत्तर. फ़्रांस

20. स्टील यूजर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसयूएफआई) के मुताबिक, कौन सा देश जापान को पीछे छोड़ फरवरी 2018 में दुनिया का कच्चे इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया है?
· भारत
· चीन
· संयुक्त राज्य अमेरिका
· जापान
उत्तर. भारत


जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

कैसी लगी आपको ये Air Force Quiz Questions Answers  की  यह पोस्टहमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!