31 मई 2018: करंट अफेयर्स हिंदी में

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

Image result for 31 may daily current affairs in hindi IMAGE

आज हम चर्चा करेंगे  31 MAY 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 31 MAY 2018 के  कुछ Important question की, जो आने वाले एग्जाम  जैसे UPSC, SSC , RAILWAY , BANK , IAS आदि सभी एग्जाम के लिए ये CURRENT AFFAIRS की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी , आप इसे पढिये और इन सभी QUESTION के  ANSWER मैंने LAST में  EXPLANATION के साथ नीचे दिया है आप इसे जरुर पड़े बहुत ही मेहनत से मैंने इसे बनाया है और हा SHARE करने के लिए न भूले जिससे अगले को भी लाभ हो सके और हा अगर आप इसकी PDF DOWLOAD करना चाहते हैं तो निचे LINK दी गई है आप एक CLICK में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

sarkarijobguide.com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स शिमला जल संकट, मूडीज़ रेटिंग आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंडोनेशिया यात्रा के दौरान इंडोनेशिया ने किस बंदरगाह को आर्थिक और सैन्य इस्तेमाल के लिए मंजूरी प्रदान की है?
a.    सबांग
b.    तवांग
c.    रेक्चोंग
d.    लुआन

2.  पाकिस्तान के पेशावर शहर में हाल ही में किस सिख नेता की हत्या कर दी गई?
a.    समरजीत सिंह
b.    चरणजीत सिंह
c.    अजीत पाल
d.    समीर भुल्लर

3. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य ने विभाजन के चार वर्ष पश्चात् अपने राजकीय चिन्हों की घोषणा की?
a.    तेलंगाना
b.    मध्य प्रदेश
c.    उत्तर प्रदेश
d.    आंध्र प्रदेश

4. शोधकर्ताओं ने किस मानव अंग को 3डी प्रिंट के जरिये विकसित किये जाने की घोषणा की?
a.    कॉर्निया
b.    मेरुरज्जा
c.    अस्थि
d.    मस्तिष्क

5. भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए किस नाम से उत्तराखंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया?
a.    पराक्रम
b.    ब्लैक पैंथर
c.    सूर्य किरण
d.    अश्वमेघ

6.  हाल ही में यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित करके क्या रखा गया?
a.    यूएन पैसिफिक कमांड
b.    यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड
c.    वर्ल्ड पैसिफिफ कमांड
d.    यूनाइटेड पैसिफिक कमांड ऑफ़ अमेरिका

7. किस हाईकोर्ट ने पानी की कमी का सामना कर रहे शिमला के 224 होटलों का पानी का कनेक्शन काटने का आदेश दिया है?
a. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
b. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट
c. दिल्ली हाईकोर्ट
d. इनमें से कोई नहीं

8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2018 को इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का कितने दिनों का वीज़ा मुफ्त में देने की घोषणा की?
a. 25
b. 20
c. 30
d. 15

9. किस सॉफ्टवेयर कंपनी ने हाल ही में गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ विश्व की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी?
a. माइक्रोसॉफ्ट
b. एप्पल
c. एचसीएल
d. इंफोसिस

10. अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
a. 7.1%
b. 7.3%
c. 6.3%
d. 6.9%

11. भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, रेलवे, अंतरिक्ष, फार्मा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक और शिक्षा क्षेत्र समेत कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं?
a. 15
b. 20
c. 22
d. 25

12. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की कितने करोड़ रुपये की संपत्ति ज़ब्त की है?
a. 100 करोड़ रुपये
b. 120 करोड़ रुपये
c. 110 करोड़ रुपये
d. 177 करोड़ रुपये

उत्तर:
1. a. सबांग
विवरण: इंडोनेशिया ने भारत को सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सबांग बंदरगाह के आर्थिक और सैन्य इस्तेमाल की मंजूरी दी है.

2. b. चरणजीत सिंह
विवरण: पाकिस्तान के पेशावर शहर के इंक़लाब पुलिस थाने के कोहाट रोड पर सिख सामाजिक कार्यकर्ता एवं नेता चरणजीत सिंह की हत्या कर दी गई.

3. d. आंध्र प्रदेश
विवरण: आंध्र प्रदेश के विभाजन के चार वर्ष बाद आंध्र प्रदेश के पर्यावरण, वन, विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा राज्य के नये राजकीय चिन्हों की घोषणा की गई.

4. a. कॉर्निया
विवरण: वैज्ञानिकों ने पहली बार 3डी प्रिंटेड मानव आँख का कॉर्निया बनाया है. इससे नेत्रदान करने वालों की कमी दूर करने और दृष्टि बाधित लाखों लोगों को रोशनी लौटाने में मदद मिल सकती है.

5. c. सूर्य किरण
विवरण: भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण-XIII का आयोजन 30 मई से 12 जून तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में किया जा रहा है.

6. b. यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड
विवरण: अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस घोषणा की कि वे यूएस पैसिफिक कमांड का नाम परिवर्तित कर के यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड रख रहे हैं.

7. a. हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट
विवरण: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने पानी की कमी का सामना कर रहे शिमला के 224 होटलों का पानी का कनेक्शन काटने का आदेश दिया है.

8. c. 30
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई 2018 को इंडोनेशियाई नागरिकों को भारत का 30 दिनों का वीज़ा मुफ्त में देने की घोषणा की.

9. a. माइक्रोसॉफ्ट
विवरण: सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से 3 साल में पहली बार गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़कर दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई.

10. b. 7.3%
विवरण: अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.5% से घटाकर 7.3% कर दिया है.

11. a. 15
विवरण: भारत और इंडोनेशिया के बीच रक्षा, रेलवे, अंतरिक्ष, फार्मा, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक और शिक्षा क्षेत्र समेत 15 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं.

12. d. 177 करोड़ रुपये
विवरण: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अनुसार बैंक धोखाधड़ी मामले में मनी लॉन्डरिंग रोकथाम कानून के तहत रोटोमैक कंपनी और उसके निदेशकों की 177 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति ज़ब्त की है.

 

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 31 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से विश्व तंबाकू निषेध दिवस और संयुक्त सैन्य अभ्यास शामिल है.

 

आन्ध्र प्रदेश ने नये राजकीय प्रतीकों की घोषणा की

आंध्र प्रदेश के विभाजन के चार वर्ष बाद 30 मई 2018 को आंध्र प्रदेश के पर्यावरण, वन, विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा राज्य के नये राजकीय चिन्हों की घोषणा की गई.

इसमें आंध्र प्रदेश के राजकीय पक्षी एवं राजकीय पशु के नाम घोषित किये गये हैं. सरकारी घोषणा के अनुसार राजकीय चिन्हों में विभाजन के उपरांत यह बदलाव किया जाना आवश्यक था क्योंकि इससे राज्य की पृथक पहचान सुनिश्चित हो सकती है.

 

शोधकर्ताओं ने पहली बार 3डी प्रिंटेड कॉर्निया विकसित किया

वैज्ञानिकों ने पहली बार 3डी प्रिंटेड मानव आँख का कॉर्निया बनाया है. इससे नेत्रदान करने वालों की कमी दूर करने और दृष्टि बाधित लाखों लोगों को रोशनी लौटाने में मदद मिल सकती है.

यह खोज एक्सपेरिमेंटल आई रिसर्च नामक पत्रिका में प्रकाशित हुई है. इसमें बताया गया है कि किस तरह से किसी स्वस्थ दानकर्ता के कॉर्निया की स्टेम सेल को एकसाथ मिलाकर दृष्टिहीनता का समाधान निकाला जा सकता है. इस पूरी प्रक्रिया को थ्री डी बायो प्रिंटर के माध्यम से बताया गया है.

 

विश्व तंबाकू निषेध दिवस विश्व भर में मनाया गया

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2018 को विश्व भर में मनाया गया. तंबाकू उत्पादों का अवैध व्यापार स्वास्थ्य, कानूनी और आर्थिक, शासन और भ्रष्टाचार सहित प्रमुख वैश्विक चिंता का विषय है.

दूसरों पर इसकी जटिलताओं के साथ ही तंबाकू इस्तेमाल के नुकसानदायक प्रभाव के संदेश को फैलाने के लिये वैश्विक तौर पर लोगों का ध्यान खींचना इस उत्सव का लक्ष्य है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सभी देशों से तंबाकू उत्पादों पर कर बढ़ाने की अपील की है ताकि नये लोगों को तंबाकू सेवन का आदी होने से बचाया जा सके.

 

भारत-नेपाल के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण-XIII उत्तराखंड में आरंभ

भारतीय और नेपाल के सैनिकों में आपसी सैन्य समन्वय स्थापित करने के लिए भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास सूर्य किरण-XIII का आयोजन 30 मई से 12 जून तक उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में किया जा रहा है.

इस युद्धाभ्यास में लगभग 300 भारतीय सैनिक एवं नेपाली सैनिक भाग ले रहे हैं. इस दौरान दोनों देशों की सेनाएं विगत में आयोजित विभिन्न काउन्टर इंसर्जेन्सी एवं आतंकवाद विरोधी अभियानों के अनुरूप अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगी.

 

रेल मंत्रालय ने अत्याधुनिक ई-टिकट प्रणाली का नया यूजर इंटरफेस लांच किया

रेल मंत्रालय ने अपनी अत्‍याधुनिक ई-टिकट प्रणाली का नया यूजर इंटरफेस लांच किया हैं. रेलवे ने ऑनलाइन पोर्टल www.irctc.co.in अब अपने नए यूजर के लिए इंटरफेस के बीटा संस्करण को लॉन्च किया है.

ई-टिकटिंग वेबसाइट के नए इंटरफेस की लांचिंग के साथ ही यूजर अब बिना लॉग-इन किए भी रेलगाडि़यों के बारे में जानकारियां ले सकते हैं और सर्च कर सकते हैं तथा सीटों की उपलब्‍धता के बारे में जानकारी ले सकते हैं. अत: ऐसे में उपयोगकर्ताओं का बहुमूल्‍य समय बचेगा.

 

30 MAY 2018: करंट अफेयर्स डाउनलोड करने के लिए निचे  दिए  लिंक  पर  क्लिक  करे 

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये 31 MAY 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 31 MAY 2018  GK   की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!