1 जून 2018: करंट अफेयर्स हिंदी PDF में डाउनलोड करे

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

आज हम चर्चा करेंगे  1 जून 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 1 जून 2018 के  कुछ Important question की, जो आने वाले एग्जाम  जैसे UPSC, SSC , RAILWAY , BANK , IAS आदि सभी एग्जाम के लिए ये CURRENT AFFAIRS की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी , आप इसे पढिये और इन सभी QUESTION के  ANSWER मैंने LAST में  EXPLANATION के साथ नीचे दिया है आप इसे जरुर पड़े बहुत ही मेहनत से मैंने इसे बनाया है और हा SHARE करने के लिए न भूले जिससे अगले को भी लाभ हो सके और हा अगर आप इसकी PDF DOWLOAD करना चाहते हैं तो निचे LINK दी गई है आप एक CLICK में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

www.sarkarijobguide.com अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स भारतीय वेटलिफ्टर, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

Image result for 1 JUNE daily current affairs in hindi IMAGE

1. इज़रायल और किस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे?
a.    म्यांमार
b.    नेपाल
c.    चीन
d.    पाकिस्तान

2. हाल ही में किस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है?
a.    मीराबाई चानू
b.    दीपक लाठेर
c.    सतीश कुमार
d.    संजीता चानू

3. सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर कितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है?
a.    7.2 प्रतिशत
b.    7.7 प्रतिशत
c.    6.7 प्रतिशत
d.    4.7 प्रतिशत

4. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार कितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है?
a.    तीसरे साल
b.    चौथे साल
c.    दूसरे साल
d.    सातवें साल

5. भारत के किस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी?
a.    नवजीत कौर
b.    विकास गौड़ा
c.    हरवंत कौर
d.    इनमें से कोई नहीं

6. केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु कितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ?
a.    90 करोड़ डॉलर
b.    50 करोड़ डॉलर
c.    40 करोड़ डॉलर
d.    10 करोड़ डॉलर

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को किस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया?
a.    सिंगापुर
b.    अफगानिस्तान
c.    ईरान
d.    चीन

8. केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए कितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है?
a.    3.5 लाख
b.    4.5 लाख
c.    1.5 लाख
d.    2.5 लाख

9. चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए किस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया?
a.    वर्ष 2005
b.    वर्ष 2003
c.    वर्ष 2007
d.    वर्ष 2010

10. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने किस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है?
a.    केरल
b.    बिहार
c.    पंजाब
d.    उत्तर प्रदेश

उत्तर:

1.a. म्यांमार

विवरण:इज़रायल और म्यांमार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे.

2.d. संजीता चानू

विवरण:2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय वेटलिफ्टर संजीता चानू के डोप टेस्ट मंत फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है.

3.b. 7.7 प्रतिशत

विवरण:सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर 7.7 प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है.

4.a. तीसरे साल

विवरण:रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार तीसरे साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है.

5.b. विकास गौड़ा

विवरण:अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स से पहले 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन डिस्कस थ्रोअर विकास गौड़ा ने संन्यास की घोषणा कर दी है.

6.c. 50 करोड़ डॉलर

विवरण:केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ.

7.a. सिंगापुर

विवरण:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया. भारत की रूपे डिजिटल भुगतान प्रणाली को सिंगापुर की 33 साल पुरानी नेटवर्क फोर इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर्स (एनईटीएस) से जोड़ा गया है.

8.c. 1.5 लाख

विवरण:केन्द्र सरकार ने 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.

9.b. वर्ष 2003

विवरण:चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए वर्ष 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया.

10.a. केरल

विवरण:संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने निपाह वायरस (एनआईवी) के संक्रमण के कारण केरल से ताजा फलों और सब्जियों का आयात रोक दिया है.

 

sarkarijobguide.com पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

 

 

•    इज़रायल और जिस देश ने शिक्षा के क्षेत्र में एक समझौते किया है जिसके तहत दोनों देश एक-दूसरे की इतिहास की किताबों में सुधार कर सकेंगे- म्यांमार

•    हाल ही में जिस भारतीय वेटलिफ्टर के डोप टेस्ट में फेल होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग महासंघ ने उन्हें अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है- संजीता चानू

•    सरकार द्वारा 31 मई 2018 को जारी आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2018 तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर बढ़कर जितने प्रतिशत रही जो नवंबर, 2016 में हुई नोटबंदी के बाद सर्वाधिक है-7.7 प्रतिशत

•    रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (आरआईएल) को 2017-18 में अब तक का सबसे अधिक 36,075 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ हुआ और वह लगातार जितने साल सर्वाधिक मुनाफा कमाने वाली भारतीय कंपनी बन गई है- तीसरे साल

•    भारत के जिस दिग्गज डिस्कस थ्रोअर एथलीट ने 30 मई 2018 को एथलेटिक्स से संन्यास की घोषणा कर दी- विकास गौड़ा

•    केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु जितने करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ-50 करोड़ डॉलर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को जिस देश में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया- सिंगापुर

•    केन्द्र सरकार ने मई 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए जितने लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है-1.5 लाख

•    चीन ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलीबारी रोकने के लिए जिस वर्ष के संघर्षविराम समझौते का पालन करने के भारत और पाकिस्तान के फैसले का स्वागत किया- वर्ष 2003

•    संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने जिस राज्य में से ताजे फल और सब्जियों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है- केरल

 

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से संतोकबा ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है.

 

कैलाश सत्यार्थी और किरण कुमार ‘संतोकबा ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 मई 2018 को नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और इसरो के पूर्व अध्यक्ष ए एस किरण कुमार को ‘संतोकबा ह्यूमैनेटेरियन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. इसके तहत दोनों को एक-एक करोड़ रुपए की राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई.

यह समारोह सूरत के संजीव कुमार आडीटोरियम में आयोजित किया गया. इस समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी उपस्थिति थे.

 

केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों हेतु 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दी

केन्द्र सरकार ने 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहरी गरीबों के लिए 1.5 लाख मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है.

आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने 2,209 करोड़ रुपये की केन्‍द्रीय सहायता युक्‍त 7,227 करोड़ रुपये के निवेश के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीबों के हित के लिए मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गई है. केन्‍द्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति की 34 वीं बैठक में कल यहां इस आशय की स्‍वीकृति दी गई.

 

भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त वित्तीय सहायता हेतु समझौता

केंद्र सरकार और विश्व बैंक के बीच 31 मई 2018 को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत ग्रामीण सड़क परियोजना को अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए 50 करोड़ डॉलर के कर्ज के लिए समझौता हुआ.

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा इस परियोजना के अंतर्गत 7,000 किलोमीटर लंबी सड़कें बनाई जानी हैं, जिसमें से 3,500 किलोमीटर का निर्माण हरित प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल से किया जाएगा. परियोजना के लिए कर्ज समझौते पर ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव (आरसी) अलका उपाध्याय की मौजूदगी में भारत सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव समीर कुमार खरे और विश्व बैंक की तरफ से कंट्री निदेशक (भारत) जुनैद अहमद ने हस्ताक्षर किए.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप लॉन्च किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई 2018 को सिंगापुर में रुपे कार्ड, भीम और एसबीआई ऐप को लॉन्च किया. भारत की रूपे डिजिटल भुगतान प्रणाली को सिंगापुर की 33 साल पुरानी नेटवर्क फोर इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर्स (एनईटीएस) से जोड़ा गया है.

रूपे के सभी उपयोक्ता सिंगापुर में उन सभी जगहों पर भुगतान कर पाएंगे जहां एनईटीएस स्वीकार्य है. इसी तरह सिंगापुर एनईटीएस के धारक भारत में एनपीसीआई ई-कामर्स मर्चेंट वेबसाइट पर आनलाइन खरीद के लिए 28 लाख रूपे प्वाइंट आफ सेल टर्मिनल का इस्तेमाल कर पाएंगे.

 

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल

राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारोत्तोलक संजीता चानू डोप टेस्ट में फेल हो गईं हैं. राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने 31 मई 2018 को यह जानकारी दी.

आईडब्ल्यूएलएफ ने उन्हें एंटी-डोपिंग नियम उल्लंघन नियम के तहत तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. आईडब्ल्यूएलएफ के मुताबिक चानू के खून में स्टेरॉयड पाया गया है.

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये 1 जून 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of 1 जून  2018  GK   की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!