विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बंधित ट्रॉफियां SSC GD SSC STENO High Court RO/ARO ( For All competitive Exam)

पोस्ट में हम आपको विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बंधित ट्रॉफियां के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 1 या 2 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बंधित ट्रॉफियां


हॉकी” भारत के राष्ट्रीय खेल हॉकी सेेेे संबंधित कप व ट्राफी

आगा खाँ कप
बेगम रसूल ट्रॉफी (महिला)
महाराजा रणजीत सिंह गोल्ड कप
नेहरू ट्रॉफी
सिंधिया गोल्ड कप
मुरुगप्पा गोल्ड कप
वेलिंग्टन कप
इंदिरा गांधी गोल्ड कप
बेटन कप
लेडी रतन टाटा ट्रॉफी ( महिला)
गुरुनानक चैम्पियनशिप (महिला)
ध्यानचन्द ट्रॉफी
रंगास्वामी कप

“फुटबॉल” से संबंधित कप व ट्रॉफी

डूरंड कप
रोवर्स कप
डी० सी० एम० ट्रॉफी
वी० सी० रॉय ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
संतोष ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
आई० एफ० ए० शील्ड
सुब्रतो मुखर्जी कप
सर आशुतोष मुखर्जी ट्रॉफी
मर्डेका कप

“क्रिकेट” से संबंधित कप व ट्रॉफी

दिलीप ट्रॉफी
सी० के० नायडू ट्रॉफी
रानी झाँसी ट्रॉफी
देवधर ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी (राष्ट्रीय चैम्पियनशिप)
ईरानी ट्रॉफी
जी०डी० बिड़ला ट्रॉफी
रोहिन्टन बारिया ट्रॉफी

“टेबल टेनिस” से संबंधित कप व ट्रॉफी

बनविले कप (पुरुष)
जय लक्ष्मी कप (महिला)
राजकुमारी चेलैन्ज कप (जूनियर महिला)
रामानुज ट्रॉफी (जूनियर पुरुष)

“बैडमिंटन” से संबंधित कप व ट्रॉफी 

नारंग कप
चड्ढा कप
अमृत दीवान कप

“बास्केटबॉल” से संबंधित कप व ट्रॉफी

बंगलौर व्ल्यूज चेलैन्ज कप
नेहरू कप
फेडरेशन कप

“ब्रिज” से संबंधित कप व ट्रॉफी

रामनिवास रुइया
चेलैन्ज गोल्ड ट्रॉफी
होल्कर ट्रॉफी

“पोलो” से संबंधित कप व ट्रॉफी 

ऐजार कप
पृथ्वीपाल सिंह कप
राधा मोहन कप
क्लासिक कप

“गोल्फ” से संबंधित कप व ट्रॉफी

राइडर कप
स्किट कप
इन हिल कप
वाकर कप

कैसी लगी आपको विभिन्न खेल तथा उनसे सम्बंधित ट्रॉफियां SSC GD SSC STENO High Court RO/ARO ( For All competitive Exam) के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!