UPPSC: आ गई बड़ी खुशखबरी, लोक सेवा आयोग मे 3055 पदों पर भर्ती

UPPSC: इस पोस्ट में हम आपको UPPSC: इसकी पूरी जानकारी देंगे  अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

क सेवा आयोग मे 3055 पदों पर भर्ती

3055 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेने जा रहा है। इसमें डेंटल सर्जन के 174 पदों समेत अन्य विभागों के पद शामिल हैं। वर्तमान में 5103 पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान है। आयोग सूत्रों की मानें तो शैक्षिक योग्यता की समकक्षता विवाद के कारण तमाम पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। अपर निजी सचिव भर्ती, राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक), समीक्षा अधिकारी और कृषि सेवा आदि भर्तियों की शैक्षिक योग्यता की समकक्षता निर्धारण के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत का कहना है कि भर्तियों में विवाद कम करने के लिए अब विज्ञापन के साथ ही संबंधित विभाग की नियमावली का भी जिक्र किया जाएगा। इससे विज्ञापन और नियमावली में अंतर के कारण होने वाले मुकदमों और भर्तियों में देरी को कम किया जा सकेगा। आयोग ने एक अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक 13110 पदों का विज्ञापन जारी किया था, जिनमें से 12236 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस दौरान 21 परीक्षा प्रस्तावित थी और आयोग ने 22 परीक्षाएं कराई। दस रिजल्ट पूरा हो चुका है।

31 मार्च तक 12655 को अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। नियुक्ति की 3668 संस्तुतियों के सापेक्ष 2438 अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया। 149 पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई, 145 पर वृहद दंड लगाया गया और चार की सेवा समाप्त की गई।

 आवेदन के लिए आया बड़ा नियम 

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एकल अवसरीय पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-ओटीआर) करा लें। आयोग ने एक अप्रैल से सभी भर्तियों के आवेदन में ओटीआर अनिवार्य कर दिया है। भविष्य में जब भी भर्ती आएगी तो ओटीआर नंबर के आधार पर ही फॉर्म भरा जा सकेगा। अब तक 3,78,632 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिनमें से 1,92,958 को ओटीआर एलॉट हो चुका है। पंजीकरण का पोर्टल खुला है।

कैसी लगी आपको ये प्रमुख युद्ध अभ्यास UPPSC: आ गई बड़ी खुशखबरी, लोक सेवा आयोग मे 3055 पदों पर भर्ती की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!