Up Gram Panchayat Adhikari Bharti 2023: ग्राम पंचायत अधिकारी की 1468 पदों पर भर्ती यहाँ से करें आवेदन

Up Gram Panchayat Adhikari Bharti 2023: इस पोस्ट में हम आपको Up Gram Panchayat Adhikari Bharti 2023: इसकी पूरी जानकारी देंगे  अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

Up Gram Panchayat Adhikari Bharti

विभाग का नाम – उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पदों के नाम – ग्राम पंचायत अधिकारी
पदों की कुल संख्‍या – कुल 1468 पद।
योग्‍यता – 10th/12th

वेतनमान एवं आयु सीमा पर चयनित अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा निर्धारित 21700-69100 वेतनमान एवं अन्‍य भत्‍ते (जो देय होंगे) प्रदान किये जाएंगे। इस रोजगार सूचना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्‍क इस भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदक को निम्‍नानुसार शुल्‍क का भुगतान करना होगा।

सामान्‍य वर्ग 25/-
अन्‍य पिछड़ा वर्ग 25/-
अजा/अजजा वर्ग 25/-

आवेदन कैसे करें उम्‍मीदवार को Online माध्‍यम से आवेदन फार्म भरना होगा। * आवेदन करने संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

ग्राम पंचायत अधिकारी नौकरी 2023 आवेदन कैसे करें

Govt-Jobs Recruitment न्यूज के इस भाग में हम आपको UPSSSC Jobs Recruitment 2023 आवेदन पत्र भरने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।

  1. सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. मेनू बार में रिक्रूटमेंट या करियर सेक्शन को चुनकर विज्ञापन डाउनलोड करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  3. अब UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Recruitment 2023 आवेदन पत्र को ध्यान से भरें।
  4. आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर और फोटोग्राफ संलग्न करें।
  5. निर्देशों के अनुसार माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. आवेदन पत्र का निरीक्षण करें और त्रुटियों के मामले में सुधार करें।
  7. अंतिम समीक्षा के बाद, विभाग को आवेदन पत्र जमा करें।
  8. भविष्य की प्रतिक्रिया के लिए UPSSSC Recruitment Application Form 2023 की एक प्रति अपने पास रखें।

UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Bharti 2023 के लिए आवेदन कैसे करें, इसकी अधिक जानकारी के लिए विभागीय नोटिफिकेशन देखें।

महत्‍वपूर्ण तिथि 

प्रारंभिक तिथि – 17-05-2023
अंतिम तिथि – 12-06-2023

चयन कैसे होगा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/अन्‍य भर्ती प्रक्रियाओं में प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवार का चयन किया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन/आवेदन फार्म:- UPSSSC Gram Panchayat Adhikari Recruitment 2023 के तहत आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पीडीएफ / अन्य जानकारी देख व डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसी लगी आपको ये Up Gram Panchayat Adhikari Bharti 2023: ग्राम पंचायत अधिकारी की 1468 पदों पर भर्ती यहाँ से करें आवेदनआइए जानें इसके बारें मे विस्तार से  – हिंदी मेंकी  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये या आपके मन में कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर साझा करे

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!