Train Driver kaise Bane (How to Become a Railway Driver)

Train Driver kaise Bane

Hello Friends, आज की इस Post में SarkariJobGuide की Team आपको बताएगी की भारतीय रेलवे में एक Train Driver (Loco Pilot) बनने के लिए आपके पास क्या-क्या Qualification होनी चाहिए, मेडिकल में क्या होता है, Loco Pilot Exam का Syllabus क्या होता है? आदि तो दोस्तो आज आपकी Team बात करने वाली है Assistance Loco Pilot Criteria के बारे में इसलिए अगर आपको एक ट्रेन ड्राइवर बनना है तो आपको यह Post बड़े ही ध्यान से पढना है| क्योकि आसान शब्दों मे कहे तो आज SarkariJobGuide आपको ये बताएगी की आप Train Driver कैसे बनें

Train Driver kaise Bane

दोस्तो काफी सारे ऐसे Student होते है जो Railway में Job करना चाहते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो Railway में Train Driver बनना चाहते है । वैसे तो काफी स्टूडेंट 10th पास करने के बाद Railway में Train Driver बनने का सपना देखते हैं लेकिन कुछ ही student अपने सपने को साकार कर पाते हैं । इसलिए अगर आपने अपने मन मे ठान रखी है कि मुझे Train Driver बनना है तो SarkariJobGuide की  ये Post Last तक पढ़ते रहिये क्योंकि इसमे हम आपको Railway Train Driver की नौकरी पाने में बारे में आपकी क्या Qualification होनी चाहिए और Train Driver के Exam का क्या Syllabus होता है इसमे आपसे क्या माइंड ऑफ टेस्ट सवाल पूछे जा सकते हैं । और भी बहुत कुछ है जो हम आपको इस Post में बतायेगे , तो चलिए स्टार्ट करते हैं|

Train Driver (Loco Pilot) के लिए क्या Qualification होनी चाहिए

Train Driver (Loco Pilot) बनने के लिए आपके पास मिनिमम 10th क्लास का सर्टिफिकेट होना चाहिए और इसके साथ आपके पास 2 Year का ITI Deploma होना चाहिए । 10th + 2 Year ITI Deploma या  Polytechnic Diploma । अगर आपके पास ये Qualification है तो आप RRB Loco Pilot का Exam दे सकते हैं ।

Train Driver (Loco Pilot) बनने के लिए क्या Age होनी चाहिए

Train Driver (Loco Pilot) बनने के लिए आपकी Minimum Age 18 वर्ष होनी चाहिए और Maximum 30 वर्ष होनी चाहिए ।
तो चलिए अब हमको Qualification और Age के बारे में तो जान लिए  , तो अब हम आपको बताते है कि Loco Pilot यानि Train Driver के Form भरने के बाद उसका Exam कैसे होता है? Syllabus कैसा होता है , कोनसे सब्जेक्ट पर आपको कितने नंबर मिलते हैं

Train Driver (Loco Pilot) Syllabus में क्या होता है ।

Train Driver (Loco Pilot) Syllabus में आपसे General Awareness , General intelligence , General Science , arithmetic जैसे बहुत से सवाल आपसे एग्जाम के दौरान लिखित परीक्षा में आपको देने होते है । आप नीचे दी गई Image में देख सकते हैं कोनसे Subjects पर कितने Marks मिलते है और कितने सवाल पूछे जाएंगे , और जितने सवाल पूछे जाएंगे आपको उतने ही Minutes का टाइम मिलेगा यानी कि एक सवाल का आपको एक मिनट का टाइम मिलेगा ।

RRB Loco Pilot Exam Syllabus

Written-Test

Section Question Mark
General -Awareness 25 25
General-Intelligence 05 05
General-Science 30 30
Arithmetic 20 20
Technical Ability 30 30
Reasoning 10 10
Total 120 120
Train Driver (Loco Pilot) Exam Clear करने के बाद कोनसा Text होता है

Train Driver (Loco Pilot) Exam पास करने के बाद आपको एक और टेस्ट देना पड़ता है , वैसे इस टेस्ट में बहुत ही कम Candidate फैल होते है । इस एग्जाम में आपका Mind टेस्ट किया जता है जिससे से पता चलता है कि आप अपने शारीरिक दिमाक से कितने तंदुरुस्त है । आपसे इस एग्जाम में ऐसे दिमाक फिराने वाले पर्सन पूछे जाएंगे जिसको आप बहुत ही ध्यानपूर्वक हल कर सकते हो । ये एक प्रकार का Psychology Text होता है और ये भी Exam आपको लिखित परीक्षा में देना होगा यहां पर भी आपको एक सवाल का एक ही मिनट मिलता है ।

Train Driver kaise Bane

आपको उपरोक्त दी गई image में उस सवाल को Examples के तौर पर दिखाया गया हैं । जो सवाल Psychology Test में आपसे पूछे जाते हैं।

Train Driver के Medical टेस्ट में क्या होता होता है

पहला और दूसरा Exam Clear करने के बाद अब आपका मेडिकल टेस्ट होता है । इस Medical Test में ज्यादातर आपकी आंखों की तरफ बहुत ध्यान दिया जाता है । और आपकी आंखों में किसी प्रकार कोई भी कमी (दृष्टिद्रोण) नही होनी चाहिए । Railway Driver में सबसे पहत्वपूर्ण Test आंखों का ही होता है वैसे तो और भी महत्वपूर्ण टेस्ट होते है लेकिन ज्यादातर आंखों का टेस्ट ही महत्वपूर्ण होता है

 

कैसी लगी आपको ये Train Driver kaise Bane, कैसे बने ट्रेन ड्राईवर की यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की जानकारी चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

 

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

1 Comment
  1. deepak says

    hight kya honi chahiye

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!