PM Free Solar Panel Yojana: अब सबको मिलेगा सोलर पैनल, बस एक फॉर्म भरकर लगा सकेंगे फ्री सोलर पैनल

PM Free Solar Panel Yojana: इस पोस्ट में हम आपको PM Free Solar Panel Yojana: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

फ्री सोलर पैनल योजना

फ्री सोलर पैनल योजना ( कुसुम योजना) Solar Panel Yojana (Kusum Yojana) फ्री सोलर पैनल योजना क्या है? केन्द्र सरकार व्दारा संचालित योजना हैं ( फ्री सोलर पैनल योजना ) Free Solar Panel Yojana 2022 | Free Solar Panel Yojana 2023 | Rajasthan Free Solar Panel Yojana | Solar Panel Yojana Kiya Hain | How To Online Apply For Free Solar Panel Yojana 2022-23 | कुसुम योजना | फ्री सोलर पैनल योजना | कुसुम योजना के लिए आनलाइन आवेदन| फ्री सोलर पैनल योजना आवेदन प्रक्रिया | Kusum Yojana 2023

उद्देश्य – देश के दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छ व सस्ती बिजली पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की गई। शुरुआत – फरवरी 2019 में

कुसुम योजना उद्देश्य – सरकार द्वारा किसानों को पानी है तू सोलर पंप व विद्युत ऊर्जा व आमदनी बढ़ाने पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरूआत की गई।

कुसुम योजना फ्री सोलर पैनल योजना के लिए पात्रता 

Solar Panel Yojana Eligibility | फ्री सोलर पैनल योजना पात्रता | कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | फ्री सोलर पैनल योजना पंजीकरण कैसे करवाये | How To Apply Online Kusum Yojana

इन आलेख को अवश्य पढ़ें

  1. प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के तहत आवेदक व्यक्ति भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  2. इस योजना का लाभ क्षेत्र के निवासी लेंगे जहां बिजली की समस्या हो।
  3. इस योजना के तहत आप 5 किलो वाट तथा 10 किलो वाट का सोलर पैनल निजी परिसर में लगवा सकते हैं।
  4. आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। PM Solar Panel Yojana Benefits | फ्री सोलर पैनल योजना के लाभ ( कुसुम योजना )

फ्री सोलर योजना के दौरान किसानों को क्या-क्या लाभ मिलेंगे

  1. ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों को अपनी भूमि पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार 60% का भुगतान देंगी ( फ्री सोलर पैनल योजना के तहत )
  2. 30% केंद्र सरकार द्वारा एवम् 30% राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  3. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी।
  4. देश के लगभग सभी किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  5. सोलर पैनल के नीचे किसान छोटी फसलें भी उगा सकते हैं। ( सब्जियां आदि .. )
  6. सोलर पैनल लगाने से सरकार या नीजि कम्पनी को बिजली बेच सकते हैं।

 दस्तावेज

आज हम इस पोस्ट में जानेंगे फ्री सोलर पैनल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें क्या क्या दस्तावेज आवश्यक होंगे। फ्री सोलर पैनल योजना में पंजीकरण करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज। यदि इनमें से कोई भी दस्तावेज आवेदक के पास नहीं है तो वह इस योजना का पात्र नहीं होगा।

  1. आवेदक का आधार कार्ड ( मोबाइल नंबर लिंक )
  2. भूमि से संबंधित सभी दस्तावेज
  3. पहचान पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. घोषणा पत्र
  7. बैंक डायरी
  8. मोबाइल नंबर / ईमेल
  9. पासपोर्ट साइज फोटो
  10. स्वघोषित प्रमाण पत्र

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना कैसे लागू करें

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है। आवेदन करने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में स्टेप बाइ स्टेप उपलब्ध करवाई गई है। जिसके आधार पर आवेदक आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

फ्री सोलर पैनल योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आप सरकार की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं। वेबसाइट – https://solarrooftop.gov.in इस वेबसाइट को विजिट करें।

आप इस वैबसाइट के माध्यम से अपने राज्य में संचालित योजना पर क्लिक करें । (ध्यान रहे उस समय आपके राज्य में योजना संचालित हो)

सबसे पहले वहां पर आपका मोबाइल नंबर सत्यापित करें। इसके बाद वहां पर पंजीकरण फार्म ओपन हो जाएंगा।

अब वहां पर सभी व्यक्तिगत और जमीन से जुड़ी जानकारी भरे। कुछ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे ।

संपूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। फिर केप्चा फिल करके सफलतापूर्वक आवेदन किया जाएगा . पंजीकरण संख्या को सेव कर ले।

प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम फ्री सोलर पैनल योजना के तहत किसानों को सोलर पैनल की खरीदी पर 60% की सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है इसमें किसानों को केवल 40% राशि का भुगतान करना पड़ता है इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को अधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है जैसा कि हमने ऊपर समझ लिया है

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!