Indian Railways: स्टेशन पर क्‍यों बनाई जाती है पीले रंग की पट्टी, इसके पीछे का क्या कारण है, आइए जाने

Indian Railways: इस पोस्ट में हम आपको Indian Railways: के बारे में जानकारी देंगे ! अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  चाहिए या कोई भी सीलेबस  या कोई भी जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment मध्ययम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

Railway Station Platform: भारतीय रेवले का दुन‍ियाभर में सबसे बड़ा नेटवर्क है. लंबी दूरी की यात्रा हो या एक शहर से दूसरे शहर जाने का मामला, देश की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे को यात्र‍ियों की तरफ से खूब पसंद क‍िया जा रहा है. रोजाना लाखों लोग को उनके गंतव्‍य तक पहुंचाने वाली रेलवे यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं को ध्‍यान में रखकर न‍िरंतर बदलाव की तरफ अग्रसर है. यही कारण है क‍ि रेलवे ने प‍िछले कुछ सालों में इंफ्रास्‍ट्रक्‍शर से लेकर तमाम मोर्चे पर बदलाव क‍िए हैं. लेक‍िन जब आप ट्रेन पकड़ने के ल‍िए प्‍लेटफॉर्म पर जाते हैं तो शायद आप कुछ चीजें ट्रेन और प्‍लेटफॉर्म पर नोट‍िस करते हो, लेक‍िन शायद आपने कभी इनका मतलब जानने की कोश‍िश न की हो.

पीले रंग की पट्टी क्यू होती है 

इसी तरह आपने देखा होगा क‍ि रेलवे स्‍टेशन छोटा हो या बड़ा. वहां पर बने रेलवे प्‍लेटफॉर्म के क‍िनारों पर पीली पट्ट‍ियां बनी होती हैं. ये पीली पट्ट‍ियां रेलवे लाइन के समानांतर बनी होती हैं. लेक‍िन शायद ही आपने  इस चीज पर गौर क‍िया हो क‍ि इन पीली पट्ट‍ियों को क्‍यों बनाया जाता है? कुछ प्‍लेटफॉर्म पर पीली टाइल्‍स लगाकर भी पीली लाइन बना दी जाती है. टाइल्‍स लगाने से फर्श की सतह उभर जाती है और यह नॉर्मल फर्श से अलग द‍िखाई देने लगती है. आइए जानते हैं इन पीली पट्टी को बनाने का मकसर और यात्र‍ियों को इनसे क‍िस तरह की मदद म‍िलती है?

सुरक्षा कारणों के मद्देनजर होती है पीली पट्टी

दरअसल, रेलवे स्‍टेशन प्‍लेटफॉर्म पर पीली पट्टी बनाने का कारण यात्र‍ियों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. अक्‍सर जब ट्रेन प्‍लेटफॉर्म पर पहुंचती है तो लोग ट्रेन में चढ़ने के ल‍िए एकदम ट्रैक के करीब में पहुंच जाते हैं. लेक‍िन पीली पट्टी उन्‍हें बार-बार यह याद द‍िलाती है क‍ि आपको पीली पट्टी से पीछे रहना है. पीली पट्टी से पीछे रहने पर आप क‍िसी भी तरह की अनहोनी से बचे रहते हैं. दरअसल, जब ट्रेन प्‍लेटफॉर्म पर पहुंचती है तो तेज हवा का प्रेशर यात्री को ट्रेन की तरफ खींचता है. लेक‍िन यात्री पीली पट्टी से पीछे रहता है तो इस प्रेशर का दबाव कम हो जाता है.

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!