MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का सिलेबस हिंदी में

Importent

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) का सिलेबस (Syllabus) PDF के रूप में Hindi में दिया जा रहा है जिसे आप direct link के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं. MPPSC (Madhya Pradesh Civil Seva Exam) का मेंस और प्रिलिम्स (Mains and Prelims) दोनों सिलेबस दिए गए हैं. संक्षेप में बता दूँ कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य स्तरीय प्रशासनिक परीक्षा लगभग हर वर्ष होती है. कई तरह के पोस्ट निकलते हैं जैसे  – Deputy District President, Deputy Collector, Deputy Superintendent of Police, District Registrar आदि.

यह परीक्षा तीन चरणों में होती है –

1. प्रारंभिक परीक्षा (Objective questions)
2.मेंस परीक्षा (Descriptive questions)
3.साक्षात्कार/इंटरव्यू

प्रारम्भिक परीक्षा का सिलेबस – Syllabus of MPPSC Prelims

    1. इसमें दो प्रश्न पत्र रहेंगे.
    2. प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 मार्क्स के.
    3. समय होगा 2 घंटे प्रत्येक पेपर के लिए.
    4. पहला प्रश्नपत्र होगा – सामान्य अध्ययन (General Studies)
    5. दूसरा प्रश्नपत्र होगा- सामान्य अभिरुचि परीक्षण (General Aptitude Test)
    6. पहले प्रश्नपत्र में सामान्य विज्ञान एवं पर्यावरण, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की वर्त्तमान घटनाएँ, भारत का इतिहास एवं स्वतंत्र भारत, भारत का भूगोल, विश्व की सामान्य भगौलिक जानकारी, भारतीय राजनीति एवं अर्थव्यवस्था, खेलकूद, मध्यप्रदेश का भूगोल, इतिहास एवं संस्कृति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम, मानव अधिकार संरक्षण 1993 आदि टॉपिक रहेंगे.
    7. द्वितीय प्रश्नपत्र में बोधगम्यता (Comprehension), संचार कौशल सहित अंतर – वैयक्तिक कौशल, तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, निर्णय लेना एवं समस्या समाधान (Decision-making questions), आधारभूत संख्यनन, हिंदी भाषा में बोधगम्यता कौशल जो 10th स्टैण्डर्ड का होगा….ये सब सम्मिलित हैं.

मेंस का सिलेबस – Syllabus of MPPSC Mains

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा (Madhya Pradesh State Services Msins Examination) में कुल 6 प्रश्न पत्र रहेंगे – GS1, GS2, GS3, GS4, सामान्य हिंदी और निबंध लेखन.  निबंध के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा और अन्य पेपर के लिए 3 घंटे. GS1, GS2, GS3 प्रश्नपत्र 300 नंबर के रहेंगे. GS4 200 मार्क्स का. सामान्य हिंदी 200 मार्क्स और निबंध लेखन का मार्क्स रहेगा – 100. सब को जोड़ दिया जाए तो मेंस में कुल पूर्णांक है – 1400

MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का सिलेबस हिंदी में

इंटरव्यू/साक्षात्कार का पूर्णांक है – 175 अंक

1400+175 अंक का कुल योग= 1575 अंक.

MPPSC Exam-Center Prelims

MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का सिलेबस हिंदी में

MPPSC Syllabus

MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का सिलेबस हिंदी में 

MPPSC मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का सिलेबस हिंदी में 

 

ऐसी ही और जानकारी के लिए जुड़े रहे अपनी वेबसाइड sarkarijobguide.com से और हमें कमेंट करना न भूले ताकि हम आपकी हेल्प करते रहें|

धन्यवाद !…

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

2 Comments
  1. tani says

    mp.agricultural exams se related syllabus load kijiye plz.

  2. Praveen Yadav says

    Share solve question paper of ro up

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!