महापुरुषों के समाधि स्थल- हिंदी में (G.K. Trick के साथ )

GK Tricks अर्थात सामान्य ज्ञान को ट्रिक के माध्यम से याद करना GK Trick in Hindi मे हम आज महापुरुषो के समाधि स्थल ट्रिक से सम्बन्धित Important GK Tricks लेकर आए है, जिसे 3-4 बार पढने पर इससे सम्बन्धित प्रश्न आसानी से याद हो जाएगे तो नीचे दिए गए ट्रिक को ध्यान पूर्वक तीन से चार पर पढे बस इस बारे मे आपको पता चल जाएगा की महत्वपूर्ण महापुरुषो के समाधि स्थल किस किस स्थान पर है, और किनके है।

इसके लिये आपको नीचे दी गई कविता को याद कर लीजिये , तो चलिये शुरु करते है.

GK TRICK – 

“इन्द्र की शक्ति, जग मे समता !

वीर है राजीव, लाल विजय 

बापू करे राज, चाचा रहे शांत !

मेरी अभय, चौधरी किसान” !

Exaplanation –

इन्द्र की शक्ति – ( शक्ति स्थल – इंदिरा गांधी )

जग मे समता – ( समता स्थल – जग जीवन राम )

वीर है राजीव – ( वीर भूमि – राजीव गाँधी )

लाल विजय – ( विजय घाट – लाल बहादुर )

बापू करे राज – ( राज घाट – महात्मा गाँधी )

चाचा रहे शांत – ( शांति वन – जवाहर लाल नेहरू )

मेरी अभय – ( अभय घाट – मोरारजी देसाई )

चौधरी किसान – ( किसान घाट – चौधरी चरण सिंह )

तो देखा न दोस्तो, है न एकदम आसान ट्रिक. ! इसके अलाबा कुछ अन्य समाधि स्थल निम्न है , जिन्हें आप ऐसे ही याद कर लीजियेगा –

1. उदय भूमि – के आर नारायण

2. महाप्रयाण घाट – डां राजेन्द्र प्रसाद

3. नारायण घाट – गुलजारी लाल नंदा

4. चैत्रा भूमि – बी आर अंबेडकर

5. कर्म भूमि – शंकर दयाल शर्मा

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची- Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में– Click Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में- Click Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here

कैसी लगी आपको ये महापुरुषों के समाधि स्थल- हिंदी में , की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!