भारतीय संविधान के भाग के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी-हिंदी में

इस पोस्ट में हम आपको भारतीय संविधान के भाग के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक से लगभग 4 या 5 प्रश्न जरूर पूछे जाते है तो आप इसे जरूर पड़े अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे और आपकी तैयारी पूरी हो सके|

भारतीय संविधान के भाग के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी


संविधान के प्रमुख भाग

इस पोस्ट में हम आपको संविधान के सभी 22 भागों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं | संविधान के सभी अनुच्छेद इन्हीं भागों में बांटे गए हैं | संविधान के भाग किसे कहते हैं ? – सरल शब्दों में अगर मैं कहूं तो – संविधान पूरी एक किताब है,जैसे हमारी कोई विषय की किताब होती हैं और उसमें अलग-अलग टॉपिक होते हैं | उसी तरह से संविधान की किताब में 22 टॉपिक हैं | जिन्हें हम संविधान के भाग कहते हैं | परीक्षा के दृष्टिकोण से यह टॉपिक बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहां से बहुत सारे प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप इसे पूरा ध्यान से जरूर से पढ़िए तथा अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगे, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर से कीजिए, ताकि हम आपके लिए आगे भी ऐसी पोस्ट ला सकें |

भारतीय संविधान के भाग

नीचे दी गई सारणी में हमने आपको संक्षिप्त में संविधान में उल्लेखित सभी भाग(samvidhan ke sabhi bhag), उनसे संबंधित विषय तथा उनसे संबंधित अनुच्छेद के बारे में जानकारी दी है-
भाग 1 संघ और उसके क्षेत्र अनुच्छेद 1-4
भाग 2 नागरिकता अनुच्छेद 5-11
भाग 3 मौलिक अधिकार (मूलभूत अधिकार) अनुच्छेद 12 – 35
भाग 4 राज्य के नीति निदेशक तत्व अनुच्छेद 36 – 51
भाग 4 A मूल कर्तव्य या मौलिक कर्तव्य अनुच्छेद 51A
भाग 5 संघीय कार्यपालिका अनुच्छेद 52-151
भाग 6 राज्य अनुच्छेद 152 -237
भाग 7 संविधान (सातवाँ संशोधन अनुच्छेद 238, ) अधिनियम- 1956 धारा 29 और अनुसूची द्वारा निरसित
भाग 8 संघ राज्य क्षेत्र अनुच्छेद 239-242
भाग 9 पंचायत अनुच्छेद 243
भाग 9A नगर्पालिकाएं अनुच्छेद 243P – 243ZG
भाग 10 अनुसूचित और जनजाति क्षेत्र अनुच्छेद 244 – 244A
भाग 11 संघ और राज्यों के बीच संबंध अनुच्छेद 245 – 263
भाग 12 वित्त, संपत्ति, संविदाएं और वाद -अनुच्छेद 264 -300A
भाग 13 भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम- अनुच्छेद 301 – 307
भाग 14 संघ और राज्यों के अधीन सेवाएं अनुच्छेद 308 -323
भाग 14A अधिकरण अनुच्छेद 323A – 323B
भाग 15 निर्वाचन अनुच्छेद 324 -329A
भाग 16 कुछ वर्गों के लिए विशेष उपबंध संबंध अनुच्छेद 330- 342
भाग 17 राजभाषा अनुच्छेद 343- 351
भाग 18 आपात उपबंध अनुच्छेद- 352 – 360
भाग 19 प्रकीर्ण (राष्ट्रपति, राज्यपाल, राजप्रमुख, संसद आदि का संरक्षण)- अनुच्छेद 361 -367
भाग 20 संविधान के संशोधन अनुच्छेद 368
भाग 21 अस्थाई संक्रमणकालीन और विशेष उपबंध अनुच्छेद 369 – 392
भाग 22 संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिन्दी में प्राधिकृत पाठ और निरसन अनुच्छेद 393 – 395

Releted Post

भारतीय संविधान के संशोधनClick Here

कैसी लगी आपको विश्व के प्रमुख खेल और उनके प्रतियोगिता के बारे में यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| आपके कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है |

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!