IAS 2017 इंटरव्यू में कुछ इस तरह पूछे गए सवाल, जिन्‍हें पड़कर हैरान रह जाएंगे आप

23 जून 2017

  • IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    1 / 11

    UPSC एग्जाम  में इंटरव्यू काफी अहम होता है. कई बार इंटरव्यूवर केंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और IQ को चेक करने के लिए Tricky सवाल भी पूछ लेते हैं जिसे सुन इंटरव्‍यू देने आए केंडिडेट्स चकरा जाते हैं. UPSC और कुछ अन्य जॉब्स के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए ऐसे ही सवाल और उनके जवाबों के बारे में आज हम आपको बताते हैं.

  • IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    2 / 11

    आप सुबह उठे और पता चले कि आप प्रेग्नेंट हैं तो सबसे पहले आप क्या करेंगी ? जवाबये सुनकर मैं बहुत खुश होउगीं और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाउंगी और सेलिब्रेट करूंगी|

  • IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    3 / 11

    दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. ये कैसे मुमकिन है ? जवाबक्योंकि, मई एक जगह का नाम है.

     

    IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप

     

  • अगर आपके एक हाथ में 3 सेब , 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है ? जवाबबहुत बड़े हाथ.

     

     

  • IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    5 / 11

    इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई. कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा- what is before YOU ? जवाबकैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया. जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था ‘U'(alphabet) के पहले क्या आता है ? तो ‘U’ के पहले ‘T'(alphabet) आता है. इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा.

     

     
  • IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    6 / 11

    एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है ? जवाबक्योंकि, वो रात को सोता है.

     

    IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप

     

  • आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं ? जवाब- आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों

     

     

  • IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    8 / 11

    अगर 8 लोगों ने दीवार बनाने के लिए 10 घंटे का समय लिया है तो 4 लोगों को इसे बनाने में कितना समय लगेगा? जवाबदीवार पहले से ही बन चुकी है, तो उन्हें समय नहीं लगेगा.

     

    IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    9 / 11

    एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं. उनका नाम जनवरी, फरवरी और मार्च हैं. बिल्ली का नाम क्या है ? जवाब- क्या. इसका जवाब, सवाल में ही है. बिल्ली का नाम ‘क्या’ है.

     

    IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप

     

  • James Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है. लेकिन वो बच जाता है. कैसे? जवाब- क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था.

     

  • IAS इंटरव्यू में पूछे गए ऐसे सवाल, जिन्‍हें जानकर हैरान रह जाएंगे आप
    11 / 11

    नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा ? जवाब- नाग मुझे पंच नहीं कर सकता

     

    इसे भी पड़े 

    महज 18 साल में ‘कलाम सैट’ बनाकर रिफत ने रचा इतिहास, NASA ने किया सलाम

     23 जून 2017
  • महज 18 साल में 'कलाम सैट' बनाकर रिफत ने रचा इतिहास, NASA ने किया सलाम
    1 / 7

    भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिखाया हैं चेन्नई के रिफत शारूक ने. तमिल नाडु के एक छोटे से शहर पल्लापट्टी के रहने वाले रिफत शारूक ने महज 18 साल की उम्र में सबसे छोटा और हल्का सेटेलाइट बनाकर सभी को चौंका दिया है.

    महज 18 साल में 'कलाम सैट' बनाकर रिफत ने रचा इतिहास, NASA ने किया सलाम
    2 / 7

    रिफत शारूक के बनाए इस सेटेलाइट का वजन महज 64 ग्राम है. इतना ही नहीं इस सेटेलाइट को अमेरिका स्थित दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष ऐजेंसी नासा ने 21 जून को लॉन्च भी कर दिया हैं.

     

    महज 18 साल में 'कलाम सैट' बनाकर रिफत ने रचा इतिहास, NASA ने किया सलाम
    3 / 7

    रिफत ने इस सेटेलाइट का नाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति और वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर कलाम सैट रखा है. उन्होंने ये सेटेलाइट नासा और आईडूडललर्निंग इंक (ग्लोबल एजुकेशन कंपनी) के सामूहिक तत्वाधान में आयोजित ‘क्यूब्स इन स्पेस’ कॉन्टेस्ट के दौरान बनाया. भारतीय छात्र द्वारा बनाया गया ये पहला ऐसा सेटेलाइट है जिसे नासा ने लॉन्च करा हैं.

     

    आगे हम अपने उन भाई-बहनों के लिए IAS का प्रश्न-पत्र भी लेकर आने वाले है जो इस कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे है| तो प्रतिदिन www.SarkariJobGuide.com को देखते रहिये, ताकि आपको जानकरी प्राप्त होती रहे 

    और हमारे Facebook पेज को Like भी कर लीजिये जिससे हमारे द्वारा अपडेट कोई भी जानकारी आपसे छुटे न

     

     

    SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

     

     

     

     

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!