पड़ते समय दिमाग  इधर -उधर  जाए  तो क्या  करे

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material , NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

आज की इस पोस्ट में हम चर्चा करेंगे की अगर आप पड़ने बैठते हैं तो आपका ध्यान इधर – उधर भटकने लगता है या कुछ और शोचने लगता हैं इसी टॉपिक में आज हमरी Team आपको कुछ टिप्स बताएगी जिससे की आप पड़ते समय आपका मन इधर – उधर न भटके और आप अच्छी तरह पूरी मेहनत से आप अपनी तयारी कर सके , आइये जानते इसके लिए हमें क्या क्या करना चाहिए और क्या नही …..आइये जाने

जब पढ़ने  बैठे  और  दिमाग  इधर -उधर  जाए  तो क्या  करे  – जाने

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे कि जब हम पढ़ने के लिए बैठे तो मन को कैसे एकाग्र रखें | अधिकतर हमारें साथ ऐसा होता है कि हम क्लास में या घर पर स्टडी के लिए बैठते है पर हमारा ध्यान कुछ समय बाद स्टडी में न लगकर इधर-उधर दौड़ने लगता है |

इस समस्या का समाधान करने के लिए इस आर्टिकल पर जरूर फोकस करें | आपको अवश्य ही सहायता मिलेगी, और आप स्टडी मन लगाकर कर पाएंगे

नकारात्मक भावनाओं को स्वीकार करें

आपके अंदर नकारात्मक विचार आतें है आप उन्हें स्वीकार करें | नकारत्मक विचार जैसे ही आना प्रारम्भ हो आप उनमे डूबे नहीं , उन विचारो को इग्नोर करें और स्टडी पर फोकस करें | यदि आप कुछ दिन अपने आने वालें विचारों को इग्नोर करते रहें तो नकारत्मक विचार अपने आप से आना बंद हो जायेंगे | इस तरह आप अपनी स्टडी में फोकस कर पाएंगे |

खड़े हो और बीच-बीच में चलें-

स्टडी करते समय बीच-बीच में चलना भी चाहिए क्योंकि जब हम बैठकर स्टडी करते है तो हमारा मन कुछ समय बाद इधर-उधर भागने लगता है | गलत टॉपिक पर जाने लगता है यदि हम बीच-बीच में थोड़ा टहलेंगे तो मन उस टॉपिक पर नही जायेगा | टहलने के लिए और कहीं न जाये अपने स्टडी रूम में ही टहलें , यदि टहलते समय बुक या अपने टॉपिक का ऑडिओ भी सुनते रहे तो फायदेमंद होगा |

खुद के लिए समय –
  • स्वयं के लिए कुछ समय निकालें और अपने आप को याद करें|
  • एक भाषा सीखने के बारे में सत्य जानें |
  • क्या आप सभी के लिए ऐसा कर रहे हैं।
  • प्रेरणात्मक उद्धरण.. का विचार करें |
अपने अध्ययन सामग्री में बदलाव

यदि आपने अपनी स्टडी के शुरुआत के समय ऐसी स्टडी कि सामग्री चुने जिनसे आपको इंटरेस्ट आता हो | जैसे यदि आपको ऑडिओ से स्टडी करने में अच्छा लगता है तो कुछ विषयों पर ऑडिओ का भी प्रयोग कर सकते है |

यदि आपको वीडियो के CD के द्वारा भी स्टडी कर सकते है | इनके अलावा आपका अगर इंटरेस्ट ,इंटरनेट में है तो उसके माध्यम से भी स्टडी में सहायता प्राप्त होगी | इस तरह से कुछ स्टडी की वस्तुओं के बदलाव से यदि आपका मन एकाग्र हो रहा है तो इनका प्रयोग करना गलत नहीं होगा |

सेल्फ मोटीवेट होऔर लक्ष्य को ध्यान में रखें –

यदि स्टडी के समय आप अपने आप को मोटिवेट करते है तो अच्छा होगा | अपने लक्ष्य पर भी फोकस बनाये रखें | लक्ष्य पर फोकस होने से स्टडी करने में मन स्थिर रहता है क्योंकि स्टडी के साथ-साथ हमारा माइंड लक्ष्य की ओर भी होता है जो हमें स्टडी के लिए प्रेरित करता रहता है | तब हम आसानी से एकाग्र मन से स्टडी में सफल रहते है |

परिणाम पर फोकस न दें-

स्टडी करते समय यदि हम परिणाम पर फोकस करते है तो हमारा मन इधर-उधर जाने लगता है | इसलिए हमें स्टडी करते समय परिणाम का न सोचे बस स्टडी पर ही फोकस बनाये रखें | यदि आप परिणाम की न सोचकर परिश्रम करतें है तो आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी | तब आप अपनी स्टडी पर फोकस आसानी से कर पाएंगे |

दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमनें जाना कि हम पढ़ें तो हमारा दिमाग इधर-उधर जानें से कैसे रोका जा सकता है | अब अवश्य ही आपको स्टडी के समय मन एकाग्र करने में सहायता मिलेगी |

यदि अभी भी आपके मन में करियर से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा | अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूलें|

 

कैसे करे बिना कोचिंग के competitive एग्जाम के तैयारी – CLICK HERE

जानिए 12वीं  के बाद क्या करे Click Here

प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ  से और कैसे start करे- Click Here

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये पड़ते समय दिमाग  इधर -उधर  जाए  तो क्या  करे  की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको किसी प्रकार की Notes ,Study Material, DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे| और हा Latest Govt., Private jobs, Upcoming Jobs की सबसे पहले जानकारी के लिए visit करे अपनी Latest  वेबसाइट WWW.SARKARIJOBGUIDE.COM को YA हमारे FACEBOOK पेज को LIKE करे 

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!