Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 3 | इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी और सी प्रैक्टिस सेट – 3 | AHC Previous years Paper.

Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 3 : इस पोस्ट में हम आपको Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 2 इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

Allahabad High Court Exam 2022

Group C व Group D Exam

सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान(G.K)-Practice Set-02

1-मलक्का जलडमरूमध्य किन दो भू-भागों को अलग करता है-
a) मलय प्रायद्वीप तथा इण्डोनेशिया का द्वीप सुमात्रा
b) अफ्रीका तथा यूरोप
c) भारत तथा श्रीलंका
d) उत्तरी अमेरिका तथा दक्षिणी अमेरिका

Ans-a

2-ठुमरी तथा टप्पा गायकी किस घराने से सम्बन्धित हैं
a) किराना घराना
b) बनारस घराना
c) इन्दौर घराना
d) लखनऊ घराना

Ans-d

3-नाटो का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है-
a) एम्सटर्डम
b) ब्रुसेल्स
c) बर्लिन
d) पेरिस

Ans-b

4-निम्नलिखित में कौन एक लैगून झील है
a) वूलर
b) साम्भर
c) चिल्का
d) लोनार

Ans-c

5-पराग्वे देश की मुद्रा है :
a) पीसो
b) गुआरानी
c) गिल्डर
d) फ्रैंक

Ans-b

6-निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने राजा राममोहन राय को अपने दूत के रूप में लन्दन भेजा था-
a) आलमगीर-॥
b) शाहआलम-||
c) . अकबर-||
d) बहादुरशाह-||

Ans-c

7-किस उपकरण द्वारा वायु में आर्द्रता का मापन किया जाता है-
a) ऐमीटर
b) ओडोमीटर
c) हाइग्रोमीटर
d) पैरोमीटर

Ans-b

8-हर्ष के शासनकाल में उत्तर भारत का सबसे महत्वपूर्ण शहर कौन-सा था-
a) पाटलिपुत्र
b) उज्जैन
c) कन्नौज
d) थानेश्वर

Ans-c

9-निम्न में से कौन प्राथमिक रंग है-
a) लाल
b) पीला
c) सफेद
d) मैजेण्टा

Ans-a

10-बंगाल बेसिन में भूजल में सर्वाधिक प्रदूषण किसकी वजह से होता है-
a) कैडमियम
b) क्रोमियम
c) लेड
d) आर्सेनिक

Ans-d

11-हवा को संतृप्त कहा जाता है, जब-
a) यह सूखी जमीन पर बहती है।
b) इसका दाब निम्नतम होता है।
c) इसमें जलवाष्प की मात्रा अधिक हो जाती है।
d) इसका घनत्व अधिक होता है।

Ans-c

12-नालन्दा (महाविहार) का निर्माण किसने शुरू करवाया था-
a) धर्मपाल
b) अशोक
c) कुमारगुप्त
d) हरिहर

Ans-c

13-1770-1820 ई. में संन्यासी विद्रोह कहाँ हुआ था-
a) महाराष्ट्र
b) मद्रास
c) बंगाल
d) केरल

Ans-c

14-किसी विधि में राष्ट्रीय आय की गणना के लिए विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों तथा व्यावसायिक उपक्रमों की शुद्ध मौद्रिक आय का योग प्राप्त किया जाता है-
a) व्यय विधि
b) आय विधि
c) घरेलू उत्पाद विधि
d) उत्पादन विधि

Ans-b

15-शेरशाह सूरी ने किस मुगल शासक को पराजित किया-
a) हुमायूँ
b) तैमूर लंग
c) नादिरशाह
d) अहमदशाह अब्दाली

Ans-a

16-कम्प्यूटर की मैमोरी में कौन-से चिप्स होते हैं-
a) RAM
b) ROM
c) PROM
d) ये सभी

Ans-d

17-गोवा में पुर्तगालियों ने किस वास्तुकला शैली में चर्च का निर्माण कराया-
a) तुर्की शैली
b) आइबेरियन शैली
c) अरबी शैली
d) यूरोपियन शैली

Ans-b

18-कौन-सा एन्जाइम प्रोटोजोआ के अतिरिक्त प्राणि जगत के सभी सदस्यों में मौजूद है-
a) एमाइलेस
b) इन्सुलिन
c) पेप्सिन
d) रेनिन

Ans-a

19-पराबैंगनी किरणों की ऊर्जा किससे अधिक होती है-
a) गामा किरण
b) अवरक्त किरण
c) X-किरण
d) भूकम्पीय तरंग

Ans-b

20-माउण्ट आबू, जो एक पर्वतीय स्थल है, कौन-सी पर्वत श्रृंखला पर स्थित है-
a) विन्ध्य
b) सतपुड़ा
c) अरावली
d) सह्याद्रि

Ans-c

21-किसे ‘भारतीय पुनर्जागरण का जनक’ कहा जाता है-
a) महात्मा गाँधी
b) स्वामी विवेकानन्द
c) राजा राममोहन राय
d) एमजी रानाडे

Ans-c

22-‘पुलित्जर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में योगदान हेतु प्रदान किया जाता है-
a) साहित्य
b) विज्ञान
c) सामाजिक सद्भाव
d) पत्रकारिता

Ans-d

23-भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व हटाने के लिए महाभियोग की प्रक्रिया में किसकी अनुशंसा अनिवार्य है
a) प्रधानमन्त्री
b) लोकसभा अध्यक्ष
c) मुख्य न्यायाधीश
d) संसद के दोनों सदन

Ans-d

24-‘विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है-
a) 25 जनवरी
b) 24 मार्च
c) 20 जून
d) 14 सितम्बर

Ans-c

25-निम्न में से कौन-सा वर्ग मुद्रास्फीति की स्थिति में लाभान्वित होता है-
a) उत्पादक वर्ग
b) व्यापारी वर्ग
c) ऋणी(कर्जदार)
d) ये सभी

Ans-d

26-भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ‘राज्य महाधिवक्ता’ पद का उपबन्ध है-
a) अनुच्छेद-145
b) अनुच्छेद-165
c) अनुच्छेद-170
d) अनुच्छेद-270

Ans-b

27-कौन-सा विटामिन दूध में नहीं पाया जाता है
a) विटामिन A
b) विटामिन B
c) विटामिन C
d) विटामिन D

Ans-c

28-साबुन बनाने की विधि है-
a) सेपोनिफिकेशन
b) बहुलकीकरण
c) हाइड्रोलाइसिस
d) संघनन

Ans-a

29-यदि कार की गति दोगुनी कर दी जाए, तब समान दूरी पर रोकने हेतु कार ब्रेक बल क्या होगा
a) एक-चौथाई
b) चार गुना
c) आधा
d) दोगुना

Ans-b

30-स्मॉग मिश्रण है-
a) जल एवं धुएँ का
b) धुएँ एवं कोहरे का
c) वायु एवं धुएँ का
d) वायु एवं जलवाष्प का

Ans-b

31-प्लासी की जंग के बाद सिराजुद्दौला को मार दिया गया और को नवाब बनाया गया-
a) मीरजाफर
b) मीरकासिम
c) हैदरअली
d) टीपू सुल्तान

Ans-a

32-‘भाखड़ा नागल’ परियोजना किस नदी पर बनाई गई है-
a) कोसी
b) झेलम
c) चिनाब
d) सतलज

Ans-d

33-एशियाई विकास बैंक (ADB) का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है-
a) काठमाण्डू
b) बीजिंग
c) मनीला
d) जकार्ता

Ans-c

34-विश्व की मीठे (ताजे) पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है-
a) कैस्पियन सागर
b) सुपीरियर झील
c) बैकाल झील
d) चाड़ झील 94

Ans-b

35-ऑपरेटिंग सिस्टम का कार्य क्या है-
a) उपयोगकर्ता के प्रोग्राम को स्वीकार करना
b) प्रोग्राम का परिणाम उपयोगकर्ता तक पहुँचाना
c) प्रोग्राम का पालन कम्प्यूटर से कराना
d) उपरोक्त सभी

Ans-d

36-चन्द्रयान मिशन-2 के घटकों में मुख्य रूप से कौन-से घटक महत्वपूर्ण थे-
a) लैण्डर
b) रोवर
c) ऑर्बिटर
d) ये सभी

Ans-d

Related Post :-

Important Links Area

4.  सरकारी नौकरी डेली अपडेट हेतु टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें                                                    Telegram Channel
5.   आधिकारिक वेबसाइट लिंक                                                                                                विजिट करें

कैसी लगी आपको Allahabad High Court Group D & C Practice Set – 3 की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!