18 से 24 जून 2018: करंट अफेयर्स हिंदी PDF में

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

आज हम चर्चा करेंगे   18 से 24 जून 2018: करंट अफेयर्स हिंदी  के  कुछ Important question की, जो आने वाले एग्जाम  जैसे UPSC, SSC , RAILWAY , BANK , IAS आदि सभी एग्जाम के लिए ये CURRENT AFFAIRS की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी , आप इसे पढिये और इन सभी QUESTION के  ANSWER मैंने LAST में  EXPLANATION के साथ नीचे दिया है आप इसे जरुर पड़े बहुत ही मेहनत से मैंने इसे बनाया है और हा SHARE करने के लिए न भूले जिससे अगले को भी लाभ हो सके और हा अगर आप इसकी PDF DOWLOAD करना चाहते हैं तो निचे LINK दी गई है आप एक CLICK में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

sarkarijobguide.com अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. इंग्लैंड में ‘किया सुपर लीग’ में उपस्थित होने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर कौन होंगी?
a.    स्मृति मंधाना
b.    हरमनप्रीत कौर
c.    मिताली राज
d.    झूलन गोस्वामी

2. सोयाज़-2.1 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके किस देश ने सफलतापूर्वक ग्लोनस-एम पोजिशनिंग उपग्रह लॉन्च किया है?
a.    यूनाइटेड स्टेट्स
b.    रूस
c.    चीन
d.    जापान

3.  हाल ही में किये एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की कौन सी नदी दूसरे स्थान पर है?
a.    यमुना
b.    ब्रह्मपुत्र
c.    कोसी
d.    गंगा

4.  निम्नलिखित में से किसने हाल ही में कोलंबिया के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप मे चुनाव जीता?
a.    इवान ड्यूक
b.    गुस्तावो पेट्रो
c.    जुआन मैनुअल सैंटोस
d.    पीटर रौड्रिक

5.  मेसेडोनिया ने हाल ही में अपना नाम बदलकर क्या रख लिया है?
a.    उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य
b.    मकदूनिया गणराज्य
c.    कंट्री ऑफ़ सिकंदर
d.    उपरोक्त में से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से कौन सा देश एंटी-डोपिंग पर 2018 एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के अंतर सरकारी मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी कर रहा है?
a.    नेपाल
b.    चीन
c.    रूस
d.    श्रीलंका

7. किस देश ने जैसे का तैसा की तर्ज पर 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ को लागू कर दिया है?
a.    चीन
b.    नेपाल
c.    रूस
d.    भारत

8. किस मंत्री ने नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में देश के 10वें स्मार्ट सिटी एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का उदघाटन किया है?
a.    प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
b.    गृह मंत्री राजनाथ सिंह
c.    विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
d.    इनमें से कोई नहीं

9. किस राज्य सरकार ने राज्य में जनजातीय समुदाय हेतु आर्थिक सहयोग और कल्याण को बढ़ाने के लिए कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
a.    झारखण्ड सरकार
b.    महाराष्ट्र सरकार
c.    कर्नाटक सरकार
d.    तमिलनाडु सरकार

10. केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता लिम्बा राम के लिए कितने लाख रुपये की विशेष वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है?
a.    10 लाख
b.    15 लाख
c.    25 लाख
d.    5 लाख

11. भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया?
a.    अरविन्द सुब्रह्मण्यन
b.    देवेन्द्र जायसवाल
c.    अजीत डोभाल
d.    एस एस त्यागी

12. ऑडी के सीईओ का क्या नाम है जिन्हें बर्लिन पुलिस से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया?
a.    डेविड कोलमैन
b.    रूपर्ट स्टैडलर
c.    जॉन तिआन्हे
d.    मैककॉल हिन्वे

13.  हाल ही में किस राज्य में गठबंधन सरकार टूट जाने के कारण राज्यपाल शासन लागू कर दिया गया है?
a.    मणिपुर
b.    जम्मू-कश्मीर
c.    तमिलनाडु
d.    असम

14.  निम्नलिखित में से किस मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की गई?
a.    मानव संसाधन मंत्रालय
b.    कृषि मंत्रालय
c.    युवा मामलों का मंत्रालय
d.    विज्ञान एवं तकनीक मंत्रलाय

15.  निम्नलिखित में से किस देश ने हाल ही में स्पेस फ़ोर्स बनाने की घोषणा की?
a.    चीन
b.    जापान
c.    अमेरिका
d.    रूस

उत्तर:
1. a. स्मृति मंधाना

विवरण: भरतीय महिला क्रिकेट ओपनर स्मृति मंधाना इंग्लैंड की महिला लीग किया सुपर लीग में उपस्थित होने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी.

2. b. रूस
विवरण: रूस ने सोयाज़-2.1 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके सफलतापूर्वक ग्लोनस-एम पोजिशनिंग उपग्रह लॉन्च किया है.

3. d. गंगा
विवरण: हाल ही में हुए एक अध्ययन से पता चला है कि दुनियाभर के समंदरों में मिल रहे कचरे के लिए 10 नदियां सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं. इनमें चीन की यांग्त्जे नदी पहले नंबर पर है जो कि चीन की सबसे लंबी नदी है.

4. a. इवान ड्यूक
विवरण: दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया में संपन्न राष्ट्रपति चुनावों में डेमोक्रेटिक सेंटर पार्टी के उम्मीदवार इवान ड्यूक ने जीत हासिल की. वे कोलंबिया के अब तक के सबसे युवा राष्ट्रपति बने हैं.

5. a. उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य

विवरण: मेसेडोनिया ने हाल ही में अपने देश का नाम बदलकर उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य (Republic of North Macedonia) रखने की घोषणा की है.

6.d. श्रीलंका
विवरण: 18 जून को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में एंटी-डोपिंग पर 2018 एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के अंतर सरकारी मंत्रिस्तरीय बैठक शुरू हुई है.

7.a. चीन
विवरण: चीन ने जैसे का तैसा की तर्ज पर 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ को लागू कर दिया है. हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इतनी ही राशि के चीनी सामानों पर 25% टैरिफ लगाया था.

8.a. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी
विवरण: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में देश के 10 वें स्मार्ट सिटी एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का उदघाटन किया है.

9.b. महाराष्ट्र सरकार
विवरण: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में जनजातीय समुदाय के लिए आर्थिक सहयोग और कल्याण को बढ़ाने के लिए कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

10.d. 5 लाख

विवरण: केन्द्रीय खेल एंव युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता लिम्बा राम के इलाज के लिए 5 लाख रुपये की विशेष वित्तीय सहायता को मंजूरी दी हैं.

11. a. अरविन्द सुब्रह्मण्यन

विवरण: देश के मुख्य आर्थिवक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

12. b. रूपर्ट स्टैडलर
विवरण: जर्मनी की दिग्गज कार कंपनी ऑडी के सीईओ रूपर्ट स्टैडलर को बर्लिन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्टैडलर की गिरफ्तारी डीजल गाड़ियों की प्रदूषण परीक्षण प्रणाली में घोटाला करने के मामले में हुई है.

13. b. जम्मू-कश्मीर
विवरण: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने से राजनितिक संकट पैदा हो गया जिसके चलते राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया है.

14. a. मानव संसाधन मंत्रालय
विवरण: केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय ने हाल ही में राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की.

15. c. अमेरिका
विवरण: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 19 जून 2018 को पेंटागन को स्पेस फोर्स तैयार करने का आदेश दिया है.

sarkarijobguide.com पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

 

•    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मेसर्स एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को अधिकतम जिस सीमा तक अतिरिक्त शेयर पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है- 24,000 करोड़

•    वह देश जिसमें भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने पहले विदेशी प्रतिनिधि कार्यालय का उद्घाटन किया है-वियतनाम

•    सोलर चरखा मिशन का पहला चरण जितने क्लस्टर में लॉन्च किया जाएगा-50 क्लस्टर

•    डब्ल्यूएचओ के मानकों के मुताबिक भारत के लिए प्रति लीटर पानी में यूरेनियम की मात्रा जितने माइक्रोग्राम तय की गई है-30 माइक्रोग्राम

•    इंग्लैंड में ‘किया सुपर लीग’ में उपस्थित होने वाला पहली भारतीय क्रिकेटर होंगी – स्मृति मंधाना

•    सोयाज़-2.1 बी वाहक रॉकेट का उपयोग करके इस देश ने सफलतापूर्वक ग्लोनस-एम पोजिशनिंग उपग्रह लॉन्च किया है – रूस

•    एक अध्ययन के अनुसार समुद्र में कचरे के लिए 10 नदियां जिम्मेदार हैं, इनमें भारत की यह नदी दूसरे स्थान पर है –गंगा

•    जिस नासा अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में अधिकतम समय बिताया है- पेगी व्हिटसन

•    भारतीय मूल की जिस अमेरिकी महिला को अमेरिका की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स का मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया है- दिव्या सूर्यदेवरा

•    इन्होने हाल ही में कोलंबिया के सबसे युवा राष्ट्रपति के रूप मे चुनाव जीता – इवान ड्यूक

•    मेसेडोनिया ने हाल ही में अपना नाम बदलकर रखा है – उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य

•    वह देश जिसने भारत के साथ अपने एक द्वीप पर नौसेनिक परियोजना रद्द करने की घोषणा की – सेशेल्स

 

•    आरबीआई ने सरकारी प्रतिभूतियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) हेतु निवेश की सीमा सरकारी प्रतिभूति के बचे शेयरों के 20 प्रतिशत से बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दी है-30 प्रतिशत

•    बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने सरकारी बैंकों के जितने महाप्रबंधकों को कार्यकारी निदेशक बनाने की सिफारिश की है-22

•    वह देश जो एंटी-डोपिंग पर 2018 एशिया और ओशिनिया क्षेत्र के अंतर सरकारी मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी कर रहा है- श्रीलंका

•    जिस देश ने जैसे का तैसा की तर्ज पर 50 अरब डॉलर के अमेरिकी उत्पादों पर अतिरिक्त टैरिफ को लागू कर दिया है- चीन

•    जिस राज्य सरकार ने भारत में कैंसर के सस्ते उपचार और मरीजों की देखभाल के लिए कैंसर केयर फाउंडेशन शुरू करने वाला पहला राज्य बनेगा- असम सरकार

•    जिस शहर में डीईपीडब्ल्यूडी और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय के तहत कृत्रिम अंगों के उत्पादन की एक नई इकाई स्थापित की गयी है- फरीदाबाद

•    वह राज्य सरकार जिसने व्यवसाय को सरल बनाने के उद्देश्य से ‘बिजनेस फर्स्ट पोर्टल’ लॉन्च किया है- पंजाब सरकार

•    केंद्रीय खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने पूर्व अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता लिम्बा राम के लिए जितने लाख रुपये की विशेष वित्तीय सहायता को मंजूरी दी है-5 लाख

•    जिस मंत्री ने नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में देश के 10वें स्मार्ट सिटी एकीकृत कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) का उदघाटन किया है- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य में जनजातीय समुदाय हेतु आर्थिक सहयोग और कल्याण को बढ़ाने के लिए कनाडा के क्यूबेक प्रांत के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं- महाराष्ट्र सरकार

 

•    जिस प्रौद्योगिकी कंपनी ने भारत में पत्रकारों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है- गूगल

•    श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल को आईसीसी ने विंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ‘गेंद की दशा बदलने’ का दोषी पाए जाने पर जितने टेस्ट मैच के लिए बैन कर दिया है- एक

•    जिस राज्य सरकार ने तय किया है कि वह स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को हर 6 महीने पर 3 साल तक प्रत्येक पेड़ लगाने के लिए 50 रुपये का भुगतान करेगी- हरियाणा सरकार

•    वह मंत्रालय जिसने हाल ही में राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की – मानव संसाधन मंत्रालय

•    वह देश जिसने हाल ही में स्पेस फ़ोर्स बनाने की घोषणा की – अमेरिका

•    वह देश जिसने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की – अमेरिका

•    ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब जिसने जीता- अनुकृति वास

•    जिसे आईसीआईसीआई बैंक के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ) के रूप में जून 2018 में नियुक्त किया गया है- संदीप बख्शी

•    केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय ने बाढ़ की भविष्यवाणी हेतु जिस प्रौद्योगिकी कंपनी के साथ साझेदारी की है- गूगल

•    मुख्य आर्थिक सलाहकार का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफ़ा दे दिया – अरविन्द सुब्रह्मण्यन

•    ऑडी के सीईओ का नाम जिन्हें बर्लिन पुलिस से धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया – रूपर्ट स्टैडलर

•    वह राज्य जहां गठबंधन सरकार के टूटने से राज्यपाल शासन लगाया गया – जम्मू-कश्मीर

 

•    राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है-19 जून

•    त्रि-सेवा ‘इंद्र-2018’ संयुक्त सैन्य अभ्यास भारत और जिस देश के बीच होगा- रूस

•    नेरेल्ला वेणु माधव का हाल ही में निधन हो गया, वे जिस क्षेत्र से संबंधित थे- मिमिक्री

•    मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नई डिजिटल पहल भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी जिस आईआईटी संस्थान के द्वारा विकसित की गई है- आईआईटी खड़गपुर

•    पुणे की आर्थिक अपराध शाखा ने इस बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ को डीएसके ग्रुप को दिए गए 3000 करोड़ रुपये के मामले में गिरफ्तार किया है – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

•    उड़ान योजना के तहत यह हवाई अड्डा देश का 100वां नियमित सेवा वाला हवाई अड्डा होगा – पाकयोंग

•    वह देश जिसने हाल ही में भारत के साथ सतत जल विकास के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने हेतु सहमति व्यक्त की है – तजाकिस्तान

•    वह राज्य जिसने हाल ही में गावों को स्टार रैंकिंग दिए जाने की घोषणा की – हरियाणा

•    वह देश जिसके पास स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) द्वारा सबसे अधिक परमाणु हथियार बताए गये – रूस

•    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इस प्रकार के लोगों को उनके बच्चों से अलग किये जाने की पॉलिसी को विश्व भर के दबाव के चलते बदलने का निर्णय लिया – अवैध प्रवासी

•    जिस राज्य सरकार ने ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को राज्य का ब्रैंड ऐम्बैसडर नियुक्त किया है- सिक्किम सरकार

•    गुजरात सरकार ने गिर राष्ट्रीय उद्यान और अभयारण्य में एशियाई शेरों को परेशान या अवैध रूप से आकर्षित करने वालों के लिए जितने साल तक की सज़ा निर्धारित की है-7 साल

 

•    वह शहर जो 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है- शिलांग

•    योग के प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान हेतु व्यक्तिगत श्रेणी में वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार जिसे प्रदान किया गया- विश्वास मांडलिक

•    विश्व शरणार्थी दिवस मनाया जाता है-20 जून

•    जिस राज्य सरकार ने राज्य भर में हरित कवर बढ़ाने हेतु स्मार्टफोन एप्लीकेशन ‘आई-हरियाली’ लॉन्च किया है- पंजाब

•    एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड जिस देश की टीम के नाम बन गया है- इंग्लैंड

•    वर्ष 2018 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक ही समय में एक ही स्थान पर योग करने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या के लिए इस शहर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड  बनाया है – कोटा

•    संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार 2016 में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर के कारण विश्व भर में इतने लोगों की मौत हुई है – 42 लाख

•    वह राज्य जिसने हाल ही में अपशिष्ट जल को ट्रीट करके पीने लायक बनाने की घोषणा की – दिल्ली

•    वह राज्य जहां विश्व का पहला मानवतावादी फोरेंसिक केंद्र आरंभ हुआ – गुजरात

•    भारतीय वैज्ञानिकों के एक दल ने हाल ही में इस ग्रह के आकार के एक एक्सोप्लानेट की खोज की – शनि

•    जिस हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग के अलावा सभी वॉटर स्पोर्ट्स के नियमन को लेकर 2 हफ्ते में नीति बनाने का निर्देश दिया है और नीति निर्धारण तक राज्य में इन पर रोक लगा दी है- उत्तराखंड हाईकोर्ट

•    कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने एसबीआई के एमडी बी. श्रीराम को जिस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के सीईओ एवं एमडी के रूप में 3 महीने के लिए अस्थाई तौर पर अतिरिक्त प्रभार सौंपा है- आईडीबीआई बैंक

sarkarijobguide.com अपने पाठकों के लिए पूरे सप्ताह से चुनिंदा एवं महत्वपूर्ण टॉप-10 साप्ताहिक करेंट अफेयर्स घटनाक्रम प्रस्तुत कर रहा है. इससे परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को काफी लाभ हो सकता है.

जम्मू-कश्मीर में गठबंधन टूटा, राज्यपाल शासन लागू होगा

भारतीय जनता पार्टी ने 19 जून 2018 को जम्मू-कश्मीर में महबूबा सरकार से समर्थन वापस लेने का निर्णय लिया. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ हुई कोर ग्रुप की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. राज्यपाल एन.एन. वोहरा को इस्तीफा सौंपने के बाद महबूबा ने मुफ्ती ने तीन साल की बातों को दोहराते हुए कहा कि पीडीपी का एजेंडा राज्य में शांति बनाए रखने और उसे एक करने का था. जम्मू-कश्मीर में अब राज्यपाल शासन लागू हो गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने स्पेस फ़ोर्स गठित करने का निर्देश जारी किया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 19 जून 2018 को पेंटागन को स्पेस फोर्स तैयार करने का आदेश दिया है. अमेरिका का उद्देश्य अंतरिक्ष में अपना दबदबा कायम करने के लिए स्पेस फोर्स का गठन करना है. अमेरिका का कहना है कि वह स्पेस फोर्स बनाने वाला पहला देश होगा. हालांकि, रूस के पास भी ऐसी ही फोर्स है, जिसका बाद में उसने एयरफोर्स में विलय कर दिया था. स्पेस फ़ोर्स अमेरिकी सेना की यह छठी शाखा होगी और अंतरिक्ष में अमेरिकी दबदबे को सुनिश्चित करेगी. इस अवसर पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक नई अंतरिक्ष नीति पर हस्ताक्षर किये जिसका उद्देश्य अंतरिक्ष कचरे को धरती पर न गिरने देना है.

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने दिया इस्तीफा

जाने-माने अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यन ने 20 जून 2018 को भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, उनकी इस्तीफे को निजी वजह बताई जा रही है. अरविंद सुब्रमण्यन ने 16 अक्टूबर 2014 को यह पद संभाला था. तब इस पद पर अरविंद सुब्रमण्यन की तैनाती तीन साल के लिए हुई थी. बाद में कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें कुछ और दिनों के लिए सेवा विस्तार मिला था. देश के वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनने से पहले वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में अर्थशास्त्री भी रहे. वे भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद के छात्र भी रह चुके हैं.

मानव संसाधन विकास मंत्री ने राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने 19 जून 2018 राष्ट्रीय पठन-पाठन दिवस के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी लॉन्च की. सूचना व संचार तकनीक (एनएमईआरसीटी) के माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा मिशन के तत्वाधान में भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी (एनडीएल), मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक परियोजना है. एनडीएल का लक्ष्य देश के सभी नागरिकों को डिजिटल शिक्षण संसाधन उपलब्ध कराना है तथा ज्ञान प्राप्ति के लिए उन्हें सशक्त, प्रेरित और प्रोत्साहित करना है. आईआईटी खड़गपुर ने भारतीय राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी को विकसित किया है

अनुकृति वास ने जीता मिस इंडिया 2018 का खिताब

तमिलनाडु की अनुकृति वास ने 19 जून 2018 को ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ का खिताब जीता. अनुकृति वास ने 29 प्रतियोगियों को हरा कर इस खिताब को जीता. इस प्रतियोगिता में मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अनुकृति वास को ताज पहनाया. अनुकृति वास इससे पहले मिस तमिलनाडू 2018 का खिताब जीता था. मुंबई में आयोजित हुए इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप बनीं और सेकेंड रनर-अप आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव बनीं. वहीं दिल्ली की रहने वाली गायत्री भारद्वाज, झारखंड की रहने वाली स्टेफी पटेल टॉप 5 में शामिल थीं.

अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद छोड़ने की घोषणा की

अमेरिका ने 19 जून 2018 को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर होने की घोषणा की. अमेरिका लंबे समय से मानवाधिकार परिषद में सुधार किये जाने की मांग करता रहा है तथा मांग न मानने पर बाहर होने की चेतावनी देता रहा है. अमेरिका का आरोप है कि 47 सदस्यों वाली यह परिषद इज़राइल विरोधी है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और संयुक्त राष्ट्र के लिए अमेरिका की दूत निकी हेली ने एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. निकी हैली ने कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से बाहर होने की घोषणा करता है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन को मंजूरी दी

छत्तीसगढ़ सरकार ने 18 जून 2018 को आठ वर्ष की सेवा पूरी करने वाले पंचायत एवं स्थानीय निकाय संवर्ग के शिक्षाकर्मियों के संविलियन को मंजूरी प्रदान कर दी है. इस फैसले से पंचायतों और नगरीय निकायों में कार्यरत करीब 1 लाख 50 हजार शिक्षाकर्मियों को लाभान्वित होने की उम्मीद है. पहले चरण में आठ साल की सेवा पूरी करने वाले 1 जुलाई 2018 को 1 लाख 3 हजार शिक्षाकर्मियों का संविलियन होगा. जुलाई 2019 में एक और आदेश निकलेगा, जिनसे 10 हजार शिक्षाकर्मियों को शिक्षक बनाया जाएगा. इसके बाद के हर वर्ष एक जनवरी और एक जुलाई को संविलियन का आदेश जारी होगा. इन वर्षों में शेष 38 हजार शिक्षाकर्मियों को लाभ मिलना है.

संघर्ष के दौरान यौन हिंसा के उन्मूलन हेतु अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया

 

इस दिवस का उद्देश्य हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में हो रही यौन हिंसा के खिलाफ लोगों का ध्यान आकर्षित करना है. इसका अन्य उद्देश्य यौन हिंसा से पीड़ित लोगों को श्रद्धांजलि देना तथा हिंसा की स्थिति में उनके साथ खड़े होना है.इस अवसर पर बोलते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने कहा कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचारों जैसे यौन शोषण, बलात्कार, अपहरण, मानव तस्करी, यौन गुलामी और जबरन विवाह उनकी दयनीय स्थिति में इजाफा करते हैं.

केंद्र सरकार बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए गूगल के साथ मिलकर काम करेगी

केंद्र सरकार ने 18 जून 2018 को बाढ़ के बेहतर पूर्वानुमान के लिए गूगल से साझेदारी की है. जल संसाधन क्षेत्र में देश के शीर्ष तकनीकी संगठन केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) ने सर्च इंजन गूगल के साथ यह समझौता किया. केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने उम्मीद जताई है कि गूगल के साथ गठबंधन से भारत में बाढ़ का कारगर या प्रभावकारी प्रबंधन करने में मदद मिलेगी.

आरबीआई ने बॉन्ड में विदेशी निवेश के नियमों में ढील दी

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 15 जून 2018 को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के लिए विशेष रूप से व्यक्तिगत बड़े निगमों में निवेश मानदंडों को आसान बना दिया है. केंद्रीय बैंक के इस कदम से बॉन्ड में विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी. अल्पकालिक निवेश को एक वर्ष तक अवशिष्ट परिपक्वता के साथ निवेश के रूप में परिभाषित किया जाता है. केंद्रीय बैंक के इस कदम से बॉन्ड में विदेशी निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी.

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

कैसी लगी आपको ये 18 से 24 जून 2018: करंट अफेयर्स हिंदी PDF मे   GK  की  पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद …..

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर.

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!