SSC GD Constable Part-2 GK IMP Question in hindi | SSC GD Previous Year Question Paper.

SSC GD Constable GK IMP Question : इस पोस्ट में हम आपको SSC GD Constable GK IMP Question इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

1. “रेजीडेक्स सूचकांक” इनमें से किसके साथ जुड़ा है ?

(A) शेयर की कीमत
(B) म्युचुअल फंड की कीमतें
(C) मूल्य मुद्रास्फीति सूचकांक
(D) मकान की कीमत

उत्तर D

2. पंचवर्षीय योजनाओं के आंतरिक वित्तपोषण के लिए सरकार ……… पर निर्भर करती है।

(A) कराधान और सार्वजनिक उधार
(B) कराधान, सार्वजनिक उधार और घाटे की वित्त व्यवस्था
(C) केवल कराधान
(D) सार्वजनिक उधार और घाटे की वित्त व्यवस्था

उत्तर D

3. बौद्ध साहित्य किस भाषा में लिखी गई थी ?

(A) प्राकृत
(B) पालि
(C) नेपाली
(D) संस्कृत

उत्तर B

4. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्रोह/आंदोलन बंगाल के क्षेत्र में नहीं हुआ ?

(A) संन्यासी विद्रोह
(B) चुआर विद्रोह
(C) पागलपंथी विद्रोह
(D) बघेरा विद्रोह

उत्तर D

5. निम्नलिखित नगरों में से कौन भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ?

(A) कोलम्बो
(B) जकार्ता
(C) मनीला
(D) सिंगापुर

उत्तर C

6. निम्नलिखित में से वह राज्य कौन है, जिसकी सीमा मिजोरम से नहीं लगी हुई है ?

(A) नागालैंड
(B) म्यांमार
(C) असम
(D) त्रिपुरा

उत्तर A

7. निम्नलिखित में कौन भरतनाट्यम की विख्यात नृत्यांगना नहीं है ?

(A) रुक्मिणी देवी अरुंडेल
(B) टी. बाला सरस्वती
(C) यामिनी कृष्णमूर्ति
(D) झावेरी बहनें

उत्तर D

8. किस काल में अछूत की अवधारणा स्पष्ट रूप से उद्धृत हुई ?

(A) ऋग्वैदिक काल में
(B) उत्तर-वैदिक काल में
(C) उत्तर-गुप्तकाल में
(D) धर्म शास्त्र के समय में

उत्तर B

9. भारत में मोहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था ?

(A) ताजूद्दीन यलदूज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शम्सुद्दीन इल्तुत्मिश
(D) नासिरूद्दीन कुबाचा

उत्तर B

10. श्रीलंका में आबादी के अधिकांश लोग ………..का अनुसरण करते हैं।

(A) हिन्दू धर्म
(B) इस्लाम धर्म
(C) ईसाई धर्म
(D) बौद्ध धर्

उत्तर D

11. जल का सापेक्ष आण्विक द्रव्यमान कितना है ?

(A) 8u
(B) 9u
(C) 16u
(D) 18u

उत्तर D
ssc gd constable science question

12. मानव रक्त का पीएच (pH) मान क्या है ?

(A) 8.3
(B) 6.8
(C) 7.4
(D) 6

उत्तर C

13. भारत में सबसे बड़ा कानून अधिकारी किसे माना जाता है ?

(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के महान्यायवादी
(C) भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक
(D) राज्य के एडवोकेट जनरल

उत्तर B

14. भारतीय संविधान के अनुसार ……….. केंद्रीय निकाय संसद कहलाती है।

(A) न्यायिक
(B) कार्यकारी
(C) विधायकी
(D) न्यायिक तथा विधायकी दोनों

उत्तर C

15. कौन-सा ऐसे जीव का उदाहरण नहीं है जो खाद्य पदार्थों का विघटन शरीर के बाहर करते हैं तथा तब उसका अवशोषण करते हैं ?

(A) फफूंदी
(B) यीस्ट
(C) मशरूम
(D) साँप

उत्तर D

16. शिशु में प्रत्येक लक्षण ……….. के डीएनए से प्रभावित हो सकते हैं।

(A) केवल पिता
(B) केवल माता
(C) पिता तथा माता दोनों
(D) ना तो पिता न ही माता

उत्तर C

17. किस सुल्तान के काल में खालिसा भूमि अधिक पैमाने में विकसित हुई ?

(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक

उत्तर B

18. सल्तनत काल के सिक्के-टंका, शशगानी एवं जीतल किन धातुओं के बने थे ?

(A) चाँदी, ताँबा
(B) सोना, चाँदी, ताँबा
(C) चाँदी, जस्ता, ताँबा
(D) सोना, जस्ता, ताँबा

उत्तर A

19. ‘बारहमासा’ की रचना किसने की थी ?

(A) अमीर खुसरो
(B) इमामी
(C) मलिक मोहम्मद जायसी
(D) रसखान

उत्तर C

20. विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?

(A) अधिशेष लगान
(B) भू-राजस्व
(C) बन्दरगाहों से आमदनी
(D) मुद्रा प्रणाली

उत्तर C

21. 4 मीटर/सेकंड के त्वरण के कारण किसी वस्तु का वेग 10 मीटर/सेकंड से 30 मीटर/सेकंड हो जाता है। इस समय में वस्तु में होने वाला विस्थापन (मीटर में) क्या होगा ?

(A) 200
(B) 250
(C) 100
(D) 125

उत्तर C

22. वेग-समय आलेख का क्षेत्रफल …… प्रदर्शित करता है।

(A) दूरी
(B) त्वरण
(C) बल
(D) संवेग

उत्तर A

23. …….. को विश्व के विभिन्न भागों में विभिन्न नामों से जाना जाता है। उत्तरी अमेरिका में दो हरिकेन कहते हैं।

(A) फनल
(B) वर्लपूल
(C) चक्रवात
(D) ट्विस्टर

उत्तर C

24. पानीपत के युद्ध में बाबर को जीत हासिल करने का मुख्य कारण क्या था ?

(A) उसकी घुड़सवार सेना
(B) उसकी सैन्य कुशलता
(C) तुलुगमा प्रथा
(D) अफगानों की आपसी फूट

उत्तर C

25. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में,…….. लेआउट में केवल शीर्षक दिखाई देते हैं तथा पाठ्य उनके नीच छिप जाता है।

(A) वेब
(B) आउटलाइन
(C) रीडिंग(D) प्रिंट

उत्तर B

26. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द युग्म को चुनिए।
वर्ग : चार : :  ?  :  ?

(A) त्रिभुज : पाँच
(B) आयत : चार
(C) अष्टभुज : सात
(D) वृत्त : पाँच

उत्तर B

27. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित संख्या युग्म को चुनिए।
18 : 11:: ? : ?

(A) 33 : 29
(B) 36 : 29
(C) 41:33
(D) 49:41

उत्तर B

28. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित अक्षर/अक्षरों को चुनिए।
MPR: LOQ:: KST : ?

(A) JPQ
(B) LRS
(C) JPT
(D) JRS

उत्तर D

29. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए।

(A) फेफड़े
(B) नाक
(C) हृदय
(D) गुर्दा

उत्तर B

30. नीचे दिए गए प्रश्न में, चार संख्या युग्म दिए गए हैं। (…) के बायीं ओर दी संख्या (…) के दायींओर दी गई संख्या से तर्क/नियम से संबंधित है। तीन उसी एक तर्क/नियम के आधार पर समान हैं। दिए गए विकल्पों में से भिन्न को चुनिए।

(A) 13-26
(B) 15-30
(C) 17-34
(D) 19-31

उत्तर C

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!