SSC GD Constable Part-3 GK IMP Question in hindi | SSC GD Previous Year Question Paper.

SSC GD Constable GK IMP Question : इस पोस्ट में हम आपको SSC GD Constable GK IMP Question इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

31. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम अक्षर/अक्षरों को चुनिए।

(A) TQNK
(B) URNM
(C) VSPM
(D) LIFC

उत्तर B

32. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में आने वालेक्रम के अनुसार लिखें।
I. Attempt
2. Alert
3. Attach.
4. Assistant
5. Assume

(A) 13452
(B) 24531
(C) 42531
(D) 53412

उत्तर B
SSC GD Constable reasoning Mock Tests

33. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।
13, 17, 26,42,67, ?

(A) 99
(B) 90
(C) 103
(D) 9

उत्तर C

34. एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
FN, KL, PJ, ?, ZF

(A) SH
(B) RG
(C) VG
(D) UH

उत्तर D

35. एक पंक्ति में, मोहिनी बायें से 23वें स्थान पर तथा दायें से 37वें स्थान पर है। पंक्ति में कितनी लड़कियाँ हैं ?

(A) 60
(B) 61
(C) 59
(D) 58

उत्तर C

36. दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता हैं।
Grandfather

(A) Rand
(B) And
(C) Grade
(D) Faith

उत्तर D

37. एक विशिष्ट कोड भाषा में, “MUTE” को “60” लिखा जाता है तथा “TYRE” को “69” लिखा जाता है। इस कोड भाषा में “HYPE” को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

(A) 55
(B) 60
(C) 54
(D) 52

उत्तर A

38. एक अनुक्रम दिया गया है. जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वही सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
AMJ, DPM, GSP, ?, MYV

(A) JUT
(B) KVT
(C) JVS
(D) KUS

उत्तर C

39. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से लुप्त अंक ज्ञात कीजिए।
119, 121, 124, 128, ?, 139

(A) 130
(B) 133
(C) 131
(D) 13

उत्तर B

40. नीचे दिए गए प्रश्न में, तीन संख्याओं के चार समूह दिए गए हैं। प्रत्येक समूह में दूसरी तथा तीसरी संख्या पहली संख्या से किसी एक तर्क/नियम से संबंधित है। तीन उसी एक तर्क/नियम के आधार पर समान हैं। दिए गए विकल्पों में से भिन्न को चुनिए।

(A) (113. 109. 105)
(B) (142. 137. 133)
(C) (197. 193. 189)
(D) (162. 158. 154)

उत्तर B

41. किसी निश्चित कोड भाषा में ‘_’ ‘x’ को प्रदर्शित करता है, ‘÷’, ‘+’ को प्रदर्शित करता है, ‘+’. ‘÷’ को प्रदर्शित करता है और ‘x’. ‘_’ को प्रदर्शित करता है। निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर ज्ञात करें।
23 × 20 + 35-2 + 10 = ?

(A) 19
(B) 10
(C) 16
(D) 20

उत्तर B

42. निम्नलिखित समीकरण गलत है। इस समीकरण को सही करने के लिए किन दो चिह्नों को आपस में अदला-बदली करना चाहिए ?
17– 20 ÷ 25 × 6 + 10 = 12

(A) − और +
(B) ÷ और ×
(C) + और ÷
(D) × और –

उत्तर C

43. यदि 9 * 4 = 26. 4 * 4 = 16 और 3 * 6 = 18. तो 5 * 2 = ? का मान ज्ञात करें।

(A) 13
(B) 14
(C) 17
(D) 26

उत्तर B

44. निम्नलिखित में से कौन-सा पद दी गई सूची केक्रम के अनुसार है ?
RQPQPQPQ,PSPQPQPQ,PQRQPQPQ, PQPSPQPQ, PQPQRQPQ, …………….

(A) PQPQPQPQ
(B) RQPQPQPQ
(C) PQPQPSPQ
(D) PSPQPQPQ

उत्तर C

45. दो पिकअप ट्रक्स X और Y एक ही स्थान से निकलते हैं। ट्रक X पूर्व की तरफ 15 किमी. की यात्रा करता है और फिर अपने दाहिनी तरफ मुड़ जाता है और आगे 8 किमी. की यात्रा करता है। इस बीच ट्रक Y7 किमी. पश्चिम की तरफ, फिर 3 किमी. उत्तर की तरफ और फिर 2 किमी. पश्चिम की तरफ यात्रा करता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और आगे 11 किमी. की यात्रा करता है। ट्रक X के संबंध में ट्रक Y कहाँ है ?

(A) 6 किमी. पश्चिम
(B) 24 किमी. पूर्व
(C) 6 किमी. पूर्व
(D) 24 किमी. पश्चिम

उत्तर D

46. प्रश्न में दो कथन दिए गए हैं जिसके आगे दोनिष्कर्ष I और II निकाले गये हैं। आपको मानना है कि दोनों कथन सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। आपको निर्णय करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा/कौन-से निश्चित रूप से कथन द्वारा सही निकाला जा सकता है/सकते हैं, यदि कोई हो।
कथन :
I. सभी पत्रिकाएँ कागज होती हैं।
II. कुछ टैबलोइड्स पत्रिकाएँ होती हैं।
निष्कर्ष :
I. कुछ कागज टेबलोइड्स होते हैं।
II. कुछ टेबलोइड्स कागज होते हैं।

(A) केवल निष्कर्ष । सही है।
(B) केवल निष्कर्ष । सही है
(C) दोनों निष्कर्ष | और ।। सही हैं।
(D) ना तो निष्कर्ष । सही है और न ही निष्कर्ष ।।

उत्तर C

47. निम्नलिखित आकृति में, आयत यांत्रिकी को प्रदर्शित करता है, वृत्त इलस्ट्रेटर्स को प्रदर्शित करता है, त्रिभुज गायकों को प्रदर्शित करता है और वर्ग माताओं को प्रदर्शित करता है। अक्षरों का कौन-सा समूह उन इलस्ट्रेटर्स को प्रदर्शित करता है जो गायक नहीं है ?

(A) FG
(B) ED
(C) BC
(D) ABC

उत्तर D

48. यदि एक दर्पण को MN रेखा पर रखा जाए तो दी गयी उत्तर आकृतियों में से कौन-सी आकृति प्रश्न आकृति का सही प्रतिबिम्ब होगी ?

उत्तर D

49. निम्नलिखित उत्तर आकृति में से कौन-सा घन दिए गए प्रश्न आकृति में से खुले घन से बनाया नहीं जा सकता ?

उत्तर A

50. एक शब्द कवल एक संख्या-समूह द्वारा दर्शाया गया है, जैसा कि विकल्पों में से किसी एक गया है। विकल्पों में दिए गए संख्या-समूह अक्षर दो वर्गों द्वारा दर्शाए गए हैं, जैसा कि दिए गए दो आव्यहों में है। आव्यूह-1 के स्तम्भ और पंक्ति संख्या 0 से 4 और आव्यूह-II की 5 से 9 है आव्यहों से एक अक्षर का पहले उसकी पक्ति बाद में स्तम्भ संख्या द्वारा दर्शाया जा सकता है उदाहरण के लिए ‘J’ को 23.41 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है तथा ‘R’ को 65.57 आदि द्वारा दर्शाया जा सकता है। इसी तरह से आपको प्रश्न में दिए शब्द ‘DOPE’ के लिए समूह को पहचानना है।

(A) 41. 89. 10. 87
(B) 32. 96. 13. 69
(C) 32. 58. 77. 30
(D) 34. 96. 32. 57

उत्तर C

51. यदि √5 = 2.236 है, तो √405 –1/2√80 –√125 का मान ज्ञात कीजिए।

(A) 2.236
(B) 4.472
(C) 1.118
(D) 8.994

उत्तर B

52. लगातार तीन विषम संख्याओं के वर्ग का योग 1595 है। संख्याएँ ज्ञात कीजिए।

(A) 19.21.23
(B) 17. 19.21
(C) 21. 23. 25
(D) 23. 25, 27

उत्तर C

53.  में x का मान ज्ञात करें।

(A) -1
(B) 0
(C) 1
(D) 2

उत्तर C

54. Z2 + 1 / Z2 का मान क्या होगा, यदि : Z = 5 + 2 √6 है ?

(A) 49√
(B) 50
(C) 98
(D) 100

Answer ⇒ C

55. नीचे दिखाए गए चित्र किसी जीवा और दो पारिखा के द्वारा बने हैं। नीचे दिए गए सही विकल्प चुनें।

उत्तर D

56. यदि त्रिज्या और वृत्त की जीवा लंबाई में बराबर है, तो मुख्य चाप बिंदु पर जीवा द्वारा बने कोण की गणना करें।

(A) 30°
(B) 120°
(C) 200°
(D) 300°

उत्तर A

57. यदि U = 450 तथा V= 585 है, तो V,U से कितना प्रतिशत अधिक है ?

(A) 130
(B) 23.07
(C) 25
(D) 30

उत्तर D

58. दो संख्याओं का अनुपात 3 : 7 है। यदि उनका गुणनफल 1344 है, तो दोनों संख्याओं का योग 1 क्या है ?

((A) 80
(B) 60
(C) 30
(D) 168

उत्तर A

59. P तथा Q ने एक व्यापार में क्रमशः 4:7 के अनुपात में कुछ राशि निवेश की। 6 महीने पश्चात P अपनी पूँजी वापस निकाल लेता है। यदि उन्हें 4:21 के अनुपात में लाभ प्राप्त होता है, तो Q ने कितने महीने के लिए व्यापार में निवेश किया ?

(A) 12
(B) 15
(C) 18
(D) 21

उत्तर C

60. एक लड़का 3 रु. प्रति की दर से 5 पेंसिल, 2  रु. प्रति की दर से 3 रबड़ तथा 5 रु. प्रति की  दर से 3 शार्पनर खरीदता है। प्रति वस्तु औसत  व्यय (रु. में) क्या है ?

(A) 3.27
(B) 3.5
(C) 4
(D) 5

उत्तर A

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!