UPI Payment Big News: इंटरनेट के बिना कैसे होगी UPI पेमेंट, जाने पूरी प्रक्रिया

UPI Payment Big News: इंटरनेट के बिना कैसे होगी UPI पेमेंट : इस पोस्ट में हम आपको UPI Payment Big News: इंटरनेट के बिना कैसे होगी UPI पेमेंट इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है |

USSD की मदद से बैंकिंग सभी के लिए सुलभ और आसान है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास स्मार्टफोन है या फीचर फोन। इसे पहले NPCI द्वारा नवंबर 2012 में BSNL और MTNL के साथ लॉन्च किया गया था।

जब से देश में UPI Payment का ऑप्शन उपलब्ध हुआ है, जेब में पर्स रखकर चलने की समस्या से मुक्ति मिल गई है। अब UPI Payment इतना लोकप्रिय है कि बड़े-बड़े मॉल से लेकर चाय की दुकान तक सभी जगह Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे कई सारे UPI Payment Option मिल जाते हैं। यही वजह है कि अब अधिकतर लोगों ने नकद रखना ही बंद कर दिया है। हालांकि कभी-कभी इंटरनेट नहीं होने से UPI पैमेंट करना मुश्किल हो जाता है। अब इस समस्या का समाधान भी हो गया है। जी हां अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस तरीके के बारे में

बिना इंटरनेट के UPI Payment करने के लिए आप USSD (Unstructured Supplymentary Service Date) कोड के माध्यम से UPI (Unified Payment Interface) का उपयोग कर सकते हैं। USSD की मदद से बैंकिंग सभी के लिए सुलभ और आसान है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास स्मार्टफोन है या फीचर फोन। इसे पहले NPCI द्वारा नवंबर 2012 में BSNL और MTNL के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब यह सभी प्रमुख टेलीकॉम नेटवर्क पर उपलब्ध है। NPCI के अनुसार, *99# सर्विस हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध है। यह सेवा 83 प्रमुख बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है।

बिना Internet कनेक्शन के UPI Payment करने से पहले आपको अपना अकाउंट सेट करना होगा। इसके लिए आपको अपने फोन में *99# डायल करना होगा। इसके बाद आपको भाषा सिलेक्ट करके अपने बैंक संबंधी जानकारी जैसे नाम और IFSC कोड के पहले चार अक्षर देने होते हैं। इसके बाद आपको अपने बैंक में लिस्टेड नंबर पर बैंक की लिस्ट देखने मिलेगी। आप इस लिस्ट में से पेमेंट वाले बैंक को सिलेक्ट करें और अपने डेबिट कार्ड के आखिरी छह अंक और एक्सपायरी डेट दर्ज करें। इसके बाद बिना इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट की प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगी।

अब ऐसे कर सकेंगे UPI पेमेंट

1. Payment करने के लिए आपको अपने फोन में *99# करना है और इसके बाद 1 दबाना है।

2. इसके बाद वांछित विकल्प का चयन करें और यूपीआई आईडी/बैंक खाता संख्या/फोन नंबर दर्ज करें।

3. अब जितने पैसे भेजने हैं, उतनी राशि और UPI पिन डालें।

4. इतना करते ही आपकी पेमेंट सक्सेसफुल हो जाएगी।

5. (याद रहे *99# सर्विस का यूज करने के लिए आपको 0.50 रुपये का चार्ज लगता है और इस सर्विस से आप 5 हजार रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे।)

कैसी लगी आपको UPI Payment Big News: इंटरनेट के बिना कैसे होगी UPI पेमेंट की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!