UP:- किसानों के लिए गुड न्यूज ! फ्री मिलेंगे सरसों और रागी के बीज, इतने करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार, जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे |

नमस्कार दोस्तो,

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते sarkarijobguide की टीम डेली  कोई न कोई लेटेस्ट जॉब्स या नोट्स या News के बारे मे आपको बताते है आज की पोस्ट मे  UP:- किसानों के लिए गुड न्यूज ! फ्री मिलेंगे सरसों और रागी के बीज जिसका सभी स्टूडेंट को इंतजार रहता है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम UP:- किसानों के लिए गुड न्यूज ! फ्री मिलेंगे सरसों और रागी के बीज की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे ताकि आप भी नौकरी प्राप्त कर सके  हैं।

Free Mustard And Ragi Seeds :- उत्तर प्रदेश सरकार ने कमजोर मॉनसून की स्थिति को देखते हुए किसानों को अल्पकालीन सरसों, सामान्य सरसों एवं रागी के निशुल्क बीजों की मिनी किट वितरित करने का फैसला किया है. सरकार द्वारा इसके लिए 8 करोड़ 67 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जानी है.

Free Mustard And Ragi Seeds To UP Farmers: – कमजोर मॉनसून की सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है. धान की फसल चौपट हो गई है. बारिश नहीं होने की वजह से पहले तो बुवाई में देरी हुई और फिर सूखे की मार से फसल सूखने की कगार पर आ गई है. कई जगहों से सूखे के कारण जमीन में दरारें पड़ने की भी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

सूखे की मार झेल रहे हैं 62 से ज्यादा जिले |

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य के करीब 62 से ज्यादा जिले सूखे की मार झेल रहे हैं. किसान लगातार सरकार इस साल को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे हैं. कई जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से चिट्टी लिखकर स्थिति से अवगत कराया है.स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने किसानों अल्पकालीन सरसों, सामान्य सरसों एवं रागी के निशुल्क बीजों का मिनी किट वितरित करने का फैसला किया है

8 करोड़ 67 लाख रुपये की धनराशि होगी खर्च |

योगी सरकार ने कमजोर मानसून (सूखा और कम बारिश) की स्थिति में राज्य पोषित प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान की योजना के अन्तर्गत अल्पकालीन सरसों एवं सामान्य सरसों तथा रागी के निःशुल्क बीज मिनीकिट वितरण किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इसके लिए 8 करोड़ 67 लाख रुपये की धनराशि की व्यवस्था प्रमाणित बीजों पर अनुदान के मदद से किए जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया गया है.

क्यों सरकार दे रही है सरसों तथा रागी के बीज |

बता दें कि खरीफ की फसलों की बुवाई का वक्त निकल चुका है. नंवबर से रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी. ऐसे में अल्पकालीन सरसों एवं सामान्य सरसों तथा रागी की खेती करके किसान बीच के महीने में इन फसलों से बढ़िया उपज हासिल होगा. इसका सबसे ज्यादा फायदा उन किसानों को होगा, जिनकी फसलें इस बार सूखे की मार से पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं|

आप ये भी पड़ सकते है :-

आवास के लिए आवेदन करें 03 महीने के अन्दर खातें में आ जायेगा आवास का पैसा|| जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे |

E – Shram Card से प्राप्त करे भारत सरकार की नौकरी | कैसे करे आवेदन पूरी जानकारी हिन्दी में |1.5 लाख से भी ज्यादा पद खाली |

कैसी लगी आपको ये किसानों के लिए गुड न्यूज ! फ्री मिलेंगे सरसों और रागी के बीज, इतने करोड़ रुपये खर्च करेगी योगी सरकार, जाने पूरी जानकारी हिन्दी मे की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद !!

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!