देश में आज से बिजली के नए रेट लागू || बिजली उपयोग करने वाले ध्यान दें || आइए जाने पूरी जानकारी ||

नमस्कार दोस्तों,

इस पोस्ट में हम आपको देश में आज से बिजली के नए रेट लागू || के बारे में जानकारी देंगे, क्युकी इस टॉपिक के बारे मे पता होना चाहिए आप को , दोस्तों अगर आपको इसकी पीडीऍफ़ चाहिये तो कमेंट के माध्यम से जरुर बताये| आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये, ताकि आपको हमारी डेली की पोस्ट मिलती रहे |

देश में आज से बिजली के नए रेट लागू

उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिली है। यूपी विद्युत नियामक आयोग ने नए बिजली रेट्स जारी किए हैं। उत्तर प्रदेश नियामक आयोग ने 2022-23 के बिजली के नए टैरिफ की घोषणा की है। गुरुवार रात 12 बजे से यह नया टैरिफ लागू हो गया है। नए टैरिफ रेट के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं के क्लब रेट में सबसे अधिक कमी की गई है। उत्तर प्रदेश में पहले बिजली के दर की स्लैब रेट 80 थी, जिसे घटाकर 59 कर दिया गया है। वहीं 7 रुपये प्रति यूनिट की दर को समाप्त कर दिया गया है। अब 500 यूनिट से ज्यादा उपभोग होने पर 6.5 रुपए प्रति यूनिट की दर से ही बोल देना होगा।

शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को राहत

शहरी घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3 रुपये यूनिट को बिजली मिलेगी। प्रदेश के शहरी विद्युत उपभोक्ताओं के लिए जीरो से 100 यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट, 101 से 150 तक प्रति यूनिट तक 5.50 रुपये प्रति यूनिट तक, 151 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 6 रुपये और 300 यूनिट के ऊपर 6.50 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से दरें निर्धारित की गई हैं। शहरों में घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक प्रति यूनिट 3 रुपये के हिसाब से बिजली का बिल देना होगा।

ग्रामीण क्षेत्र में यह होगी बिजली की दर

ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की नई दरें लागू की गई हैं। ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक 3.35 रुपये प्रति यूनिट, 101-150 यूनिट तक 3.85 रुपये प्रति यूनिट, 151 से 300 यूनिट तक पांच रुपये प्रति यूनिट के अनुसार बिल देना होगा। वहीं, 300 यूनिट से ज्यादा होने पर 5.50 रुपये प्रति यूनिट बिल आएगा। ग्रामीण घरेलू बीपीएल परिवारों को 100 यूनिट तक 3 रुपये में बिजली दी जाएगी।


कैसी लगी आपको ये देश में आज से बिजली के नए रेट लागू || बिजली उपयोग करने वाले ध्यान दें || आइए जाने पूरी जानकारी || की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद !!


Releted post

राजस्थान बेरोजगारी भत्ताclick here

विधवा पेंशन योजना-click here

राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना-click here

राजस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here

MP मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2022-click here 

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्टclick here

हरियाणा टैबलेट योजनाclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

कोहिनूर दुनिया का सबसे मशहूर और चर्चित हीरा क्यों हैclick here

UK उत्तराखंड बेरोजगारी भत्ता 2022-click here

UP किसान कर्ज माफ़ी 2022 || किसान कर्ज राहत List क्लिक करें 

भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान PART-4  –click here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!