[Updated] SSC CPO Exam Pattern & Syllabus 2020 हिंदी में

 Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material , NOTES, Syllabus के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES, Syllabus लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है

एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन (CPO) सिलेबस 2020 को कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा अच्छी तरह से परिभाषित किया गया है। हालांकि, SSC CPO सिलेबस SSC CGL सिलेबस जितना विशाल नहीं है, फिर भी परीक्षा को पास करने के लिए एक सही रणनीति की आवश्यकता होगी। SSC CPO पाठ्यक्रम को जानकर आप SSC CPO परीक्षा के लिए जरूरी विषयों को आप समझ पाएंगे। एसएससी सीपीओ पाठ्यक्रम की अच्छी समझ होने से आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए सही रणनीति बनाने में मदद मिलेगी, जो निश्चित रूप से आपकी तैयारी की यात्रा का पहला चरण है। यह जरूरी है कि अभ्यर्थी संपूर्ण एसएससी सीपीओ सिलेबस 2020 से गुजरें, क्योंकि प्रतियोगिता साल दर साल बढ़ती जा रही है। यह लेख आपको SSC CPO सिलेबस 2020 से संबंधित सभी हालिया अपडेट और विवरण प्रदान करेगा।

क्या आपको पता है बहुत से छात्र केवल इस वजह से परीक्षा को उत्तीर्ण करने में असफल हो जाते है क्योंकि उनको exactly सही से यह पता नहीं होता की उनको क्या पढ़ना और क्या नहीं| किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उसका सही पाठ्यक्रम पता होना बेहद जरुरी है|

इसलिए हम आपको यहाँ पर Updated SSC CPO Exam Pattern और Syllabus की जानकारी देंगे ताकि आप बिना किसी चिंता के पूरा फोकस अपनी पढ़ाई में लगा सकें|

जितना महत्वपूर्ण SSC CPO का Exam Syllabus जानना है उतना ही SSC CPO Exam Pattern जानना भी महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको यह पता होना आवश्यक है की परीक्षा कैसे और किस ढंग से आयोजित की जाती है|

SC CPO Exam Pattern

Staff Selection Commission, Central Police Organisation (CPO) में सही और काबिल उम्मीदवारों को भर्ती करने के लिए इन चार तरह की परीक्षाओं का आयोजन करती है:

(i) लिखित परीक्षा / Written Examination

(ii) शारीरिक मानक परीक्षण / Physical Standard Test (PST)

(iii) शारीरिक धीरज परीक्षण / Physical Endurance Test (PET)

(iv) चिकित्सा परीक्षा / Detailed Medical Examination (DME)

लिखित परीक्षा में आपको दो पेपर देने होंगे (Paper-I and Paper-II) और दोनों ही ऑनलाइन आयोजित किये जाते हैं| Paper-I और Paper-II के प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Objective Multiple Choice Type Questions)

SSC CPO की परीक्षा मुख्यतः चार Phases में आयोजित करती है: Phase 1- Paper-I | Phase 2- PST & PET | Phase 3- Paper-II | Phase 1- DME

परीक्षा के ये सभी चरण अनिवार्य हैं। आइए एसएससी सीपीओ के सभी Phases पर एक-एक करके नजर डालते हैं एवं पेपर-1 और पेपर-2 ऑनलाइन परीक्षा के Exam Pattern को जानते हैं।

SSC CPO Exam Pattern Paper-I

SSC CPO Paper-I में 4 भाग होंगे जिसमें की इन 4 विषयों से सवाल पूछे जायेंगे: General Intelligence and Reasoning / सामान्य बुद्धि और तर्क | General Knowledge and General Awareness / सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता | Quantitative Aptitude / मात्रात्मक रूझान | English Comprehension

Paper-I में कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जायेंगे| प्रत्येक विषय से आपसे 50-50 प्र्शन पूछे जायँगे|

हर एक प्रश्न 1 marks का होगा| प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जायेंगे| वहीँ आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट दिए जायेंगे|

SSC CPO Paper-I की कुल अवधि 2 घंटे (120 minutes) की होगी|

SSC CPO का Paper-I हिंदी अथवा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा केवल चौथे भाग को छोड़कर| आप इन दोनो भाषाओं में से किसी एक का चयन कर सकते हैं|

SSC CPO Exam Pattern Phase- 2:

Physical Ability (PST & PET):

SSC CPO की भर्ती प्रक्रिया के Phase-2 में आपकी Physical Fitness चेक की जाएगी और देखा जायेगा की क्या अभ्यर्थी इस पद के योग्य है या नहीं| यह जाँच करने के लिए पहले आपका शारीरिक मानक परीक्षण (PST) किया जायेगा और उसके बाद Physical Endurance Test (PET) किया जायेगा जिसमे की आपसे कुछ Physical Activity करवाई जाएँगी|

इसमें आपको पास होने पर कोई अंक नहीं दिए जायेंगे यह एक qualifying nature का एग्जाम है| पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के पास होने का criteria अलग-अलग है|

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) General Category के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर तय की गयी है|

(iii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 162.5 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

पहाड़ी क्षेत्रों में ये सभी क्षेत्र आएंगे: गढ़वाल, कुमाऊँ, हिमाचल प्रदेश, गोरखाओं, डोगरा, मराठों, कश्मीर घाटी, जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के लद्दाख क्षेत्र

सीना/ Chest:

(i) सामान्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(iii) Scheduled Tribes से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मापन इस प्रकार है:

ऊँचाई/ Height :

(i) General Category की महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 157 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) अगर आप पहाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपकी न्यूनतम height 155 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(iii) ST महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 154 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Note: महिला उम्मीदवारों के लिए सीने की माप की कोई न्यूनतम आवश्यकता नहीं होगी।

SSC CPO Sub Inspector Minimum Height Required:

SSC CPO SI Minimum Chest Required for Male Candidates:

पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का वजन (Weight) उनके ऊंचाई (Height) के अनुपात में होना चाहिए|

SSC CPO Physical Endurance Test (PET) for Male Candidates:

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दौड़, Long Jump, High Jump और Shot put में भाग लेना होगा।

(i) 100 meters race in 16 seconds

(ii) 1.6 Kms race in 6.5 minutes

(iii) Long Jump: 3.65 meters

(iv) High Jump: 1.2 meters

(v) Shot put (16 Lbs): 4.5 meters

SSC CPO Physical Endurance Test (PET) for Female Candidates:

(i) 100 meters race in 18 seconds

(ii) 800 meters race in 4 minutes

(iii) Long Jump: 2.7 meters

(iv) High Jump: 0.9 metres

Note: Long Jump, High Jump और Shot put के लिए उम्मीदवारों को 3 मौके दिए जाएंगे।

SSC CPO Exam Pattern Paper-II

पीईटी / पीएसटी को qualify और चिकित्सकीय रूप से फिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों को ही पेपर- II में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

जैसा की मैंने पहले बताया SSC CPO Paper-II की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है और प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा|

Paper-II में भी कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जायेंगे जोकि केवल अंग्रेजी विषय से होंगे प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जायेंगे और हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट दिए जायेंगे|

परीक्षा में किसी प्रश्न को attempt न करने पर नहीं तो आपके अंक काटे जायेंगे और नाही दिए जाएंगे| SSC CPO Paper-II को पूरा करने के लिए आपको 2 घंटे (120 minutes) का समय दिया जायेगा|

SSC CPO Exam Pattern DME Phase-4

चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए मानदंडों पर आधारित होगा:

  1. आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए| अगर आपकी एक आंख 6/9 की है तब भी कोई दिक्कत नहीं है| 6/6 vision को ‘Better Eye’ की श्रेणी में रखा गया है और 6/9 vision को ‘Worse Eye’ की श्रेणी में रखा गया है|
  2. दाएं हाथ के व्यक्ति में, दाईं आंख ‘Better Eye’ होनी चाहिए और बाएं हाँथ के व्यक्ति में बांयीं आंख ‘Better Eye’ होनी चाहिए|
  3. लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है|
  4. आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए|
  5. बिना किसी चश्मे के सहायता के आपकी आंखें 6/6 होनी चाहिए|
  6. अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  7. सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए

SSC CPO Exam Syllabus

जैसा की आपको SSC CPO Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न किन विषयों से होंगे इसके बारे बारे में SSC CPO Exam Pattern के ऊपर section में मालूम चल ही गया होगा| अब हम SSC CPO के Exam Syllabus को जानेंगे और जानेंगे की उन सभी विषयों से प्रशन किन-किन टॉपिक से पूछे जाते हैं| तो चलिए जानते हैं SSC CPO Exam Syllabus को|

SSC CPO Exam Syllabus Paper –I

General Intelligence and Reasoning:

SSC CPO Paper –I के इस भाग का उद्देश्य अभ्यर्थियों की सोचने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परीक्षण करना है। पूछे गए प्रशन verbal और non-verbal दोनो तरह के हो सकते हैं|

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Analogies- अनुरूपता, Similarities- समानताएं, Differences- भिन्नता, Space visualization- खली स्थान भरना, Space Orientation, Problem solving- समस्या को सुलझाना, Analysis- विश्लेषण, Judgment- निर्णय, Decision making- निर्णायक क्षमता, Visual memory- दृश्य स्मृति, Discrimination- विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship Concepts- संबंध अवधारणा, Arithmetical reasoning- अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification- शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships- अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता, non-verbal series- गैर-मौखिक श्रृंखला, coding and decoding- संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि, statement conclusion- कथन का निष्कर्ष, syllogistic reasoning- कथन एवं निष्कर्ष तर्क, Arithmetical computations and other analytical functions- अंकगणितीय अभिकलन और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, इत्यादि|

Classification- वर्गीकरण (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि), Series- श्रृंखला (Arithmetic Number, Semantic, Number, non-Verbal इत्यादि), Analogy (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि), Blood Relation- रक्त संबंध, Word Building- शब्द निर्माण, Numerical Operations- संख्यात्मक संचालन, Symbolic Operations- प्रतीकात्मक संचालन, Problems based on alphabet- वर्णमाला पर आधारित समस्याएं, Trends, Venn Diagrams- वेन आरेख, Direction Sense Test- दिशा ज्ञान परिक्षण, Time sequence test- समय-क्रम परीक्षण, Arranging in order- क्रम में व्यवस्थित करना, Drawing inferences, Punched hole/pattern-folding & un-folding, Figural Pattern-folding and completion, Indexing Address matching, Date & city matching Classification of centre codes/roll numbers, Small & Capital letters/numbers coding, decoding and classification, Embedded Figures, Critical thinking, Emotional Intelligence, Social Intelligence, other sub-topics if any.

General Knowledge and General Awareness:

इस भाग के प्रश्नों का लक्ष्य आपके आसपास के वातावरण, वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा।

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

भारतीय इतिहास और संस्कृति, भारत का सवतंत्रता संग्राम, सामान्य विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, पर्यावरण एवं नगरीकरण, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बिच सम्बन्ध, पर्यावरण, भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में, अर्थव्यवस्था, राजनीति, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, Current Affairs, खेल, People in News, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, पुस्तकें और लेखकों, महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि।

Quantitative Aptitude:

यह अनुभाग आपके गणितीय कौशल का परीक्षण करेगा ताकि यह पता लग सके के आप सख्याओं के साथ कितने अच्छे हैं और आप उनका उचित उपयोग कैसे करते हैं|

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Number System- संख्या पद्धति (Integers- पूर्णांक, Rational Irrational Numbers- परिमेय अपरिमेय संख्या), Highest Common Factor (HCF) and Lowest Common Multiple (LCM)- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Whole numbers, decimals, fractions and relationships between numbers- पूर्ण संख्या, दशमलव, अंश और संख्या के बीच संबंध, Percentage- प्रतिशत, Ratio and Proportion- अनुपात और समानुपात, Square roots – वर्गमूल, Averages- औसत, ब्याज, Simple Interest and Compound Interest – साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, Profit, Loss and Discount – लाभ, हानि और छूट, Partnership Business- व्यवसाय में साझेदारी, Mixture and Alligation- मिश्रण और पृथ्थीकरण, Speed, Time and Distance- गति, समय और दूरी (रेलगाड़ियों, नावों और जलधाराओं, सापेक्ष गति पर समस्या), Time and Work- समय और कार्य, Basic algebraic identities of School Algebra and Elementary surds- स्कूल बीजगणित और प्राथमिक करणी की मूल बीजगणितीय पहचान, Graphs of Linear Equations and Quadratic Equations- रेखीय समीकरणों और द्विघात समीकरणों के रेखांकन

Data Interpretation – आंकड़ा निर्वचन [Histogram- आयतचित्र, Frequency polygon- आवृत्ति बहुभुज, bar diagram & Pie chart]

Geometry and Mensuration- ज्यामिति और क्षेत्रमिति

Triangle- त्रिभुज, Quadrilaterals- चतुर्भुज, Regular Polygons- नियमित बहुभुज, Circle- वृत्त, Right Prism, Right Circular Cone- लंब वृत्‍तीय शंकु, Right Circular Cylinder- लम्बवृत्तीय बेलन, Sphere- क्षेत्र, Hemispheres- गोलार्ध, Rectangular Parallelepiped- आयताकार समानांतर चतुर्भुज, Regular Right Pyramid with triangular or square base- त्रिकोणीय या वर्ग आधार के साथ लम्ब वृत्तीय पिरामिड
Triangle and its various kinds of centres- त्रिभुज और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
Congruence and similarity of triangles- त्रिकोण की सर्वांगसमता और समानता
Circle and its chords- वृत्त और उसकी जीवाएँ, tangents- स्पर्शरेखाएं, angles subtended by chords of a circle- एक वृत्त के जीवा द्वारा समांतर कोण, common tangents to two or more circles- दो या दो से अधिक वृत्तों के लिए सामान स्पर्शरेखा
Trigonometry- त्रिकोणमिति

Trigonometric ratio- त्रिकोणमितीय अनुपात
Degree and Radian Measures
Standard Identities
Complement and complementary angles- पूरक और संपूरक कोण
Heights and Distances- ऊँचाई और दूरियाँ

English Comprehension:

यह SSC CPO Exam Paper-I का चौथा भाग उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा में सही व्याकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, बुनियादी समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परीक्षण करता है।

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Synonyms & Antonyms, One Word Substitution, Sentence Completion, Sentence improvement, Spelling Test, Reading comprehension, Spotting Errors, Fill in the Blanks, Active & Passive Voice, Verbs, Cloze Passage, Comprehension Passage, Idioms & Phrases etc.

SSC CPO Exam Syllabus Paper -II

जैसा की आपको पता है की SSC CPO के Paper-II में केवल इंग्लिश विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे, जोकि इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे: Error recognition, Filling in the blanks (using verbs, preposition, articles, etc), Vocabulary, Spellings, Sentence Structure, Synonyms and Antonyms, Grammar (Parts of Speech, Voice Change, Direct and Indirect Speech, etc.), Sentence Completion, Phrases and Idiomatic use of Words, Reading Comprehension etc.

Related Post:

कैसी लगी आपको ये [Updated] SSC CPO Exam Pattern & Syllabus 2020 हिंदी में की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारत के जलप्रपात – Click here
  • महासागरीय जलधाराये हिंदी में – Trick के साथ- Click Here
You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!