दिल्ली तीस हजारी कोर्ट (DDC) भर्ती जूनियर न्यायिक सहायक परीक्षा पाठ्यक्रम 2017

परीक्षा का पाठ्यक्रम

बहूविकल्पिय परीक्षा में शामिल होंने वाले सवाल :

  1. समान्य जागरूकता,
  2. जनरल इंटेलिजेंस और तर्क की क्षमता,
  3. अंकगणित और संख्यात्मक योग्यता ,
  4. सामान्य हिंदी और समझ और सामान्य अंग्रेजी और समझ आदि ।

विषय – प्रश्न संख्या – अंक :

  1. समान्य जागरूकता : 50 – 50,
  2. जनरल इंटेलिजेंस और तर्क की क्षमता : 50 – 50,
  3. अंकगणित और संख्यात्मक योग्यता : 50 – 50,
  4. सामान्य हिंदी और समझ और सामान्य अंग्रेजी और समझ : 50 – 50,

(कुल 200 प्रश्न होंगे 200 अंको के लिए)


नोट –

  • प्रत्येक प्रश्न 01 (एक) अंक का होगा । गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा,
  • पेपर मे बहुविकल्पिय प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों सेट मे होंगे,
  • प्रश्न स्नातक स्तर के होंगे,
  • उत्तर पत्रक का फिर से मूल्यांकन / पुन: जांच करने का कोई प्रावधान नहीं है,
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!