27 अप्रैल 2018 : करंट अफेयर्स हिंदी PDF में

नमस्कार दोस्तों ,

Hello Friend’s एक बार फिर आप सभी का स्वागत है SarkariJobGuide के इस Study Material , NOTES के सेक्शन में जहाँ आपकी अपनी Team यानि SarkariJobGuide की प्रतिदिन कोई न कोई ऐसे Study Material, NOTES लेकर आती है जो सीधे-सीधे आपकी आने वाली परीक्षाओ से सम्बन्धित होती है|

 

आज हम चर्चा करेंगे  27 अप्रैल 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of  27 April 2018 के  कुछ Important question की, जो आने वाले एग्जाम  जैसे UPSC, SSC , RAILWAY , BANK , IAS आदि सभी एग्जाम के लिए ये CURRENT AFFAIRS की पोस्ट बहुत ही उपयोगी होगी , आप इसे पढिये और इन सभी QUESTION के  ANSWER मैंने LAST में  EXPLANATION के साथ नीचे दिया है आप इसे जरुर पड़े बहुत ही मेहनत से मैंने इसे बनाया है और हा SHARE करने के लिए न भूले जिससे अगले को भी लाभ हो सके और हा अगर आप इसकी PDF DOWLOAD करना चाहते हैं तो निचे LINK दी गई है आप एक CLICK में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं

Sarkarijobguide की  Team अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स विश्व टी-20, ख्वाजा आसिफ आदि से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.

1. हाल ही में किस मंत्रालय ने अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च किया?
a.    बाल विकास मंत्रालय
b.    शिक्षा मंत्रालय
c.    पर्यटन मंत्रालय
d.    सूचना प्रसारण मंत्रालय

2. चीन में किस स्थान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई?
a.    पेईचिंग
b.    बीजिंग
c.    शंघाई
d.    वुहान

3. पाकिस्तान के विदेश मंत्री का क्या नाम है जिसे हाल ही में कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया है?
a.    आमिर अली
b.    ख्वाजा असिफ
c.    तौफीक असलम
d.    जमशेद अकरम

4. आईसीसी द्वारा हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को रद्द कर के उसके स्थान पर किस फॉर्मेट को खिलाये जाने की घोषणा की गई?
a.    टेस्ट मैच
b.    विश्व टी-20
c.    त्रिकोणीय श्रृंखला
d.    उपरोक्त में से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से किसने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की?
a.    डेविड जॉनसन
b.    मार्क टर्नबुल
c.    माइक पोम्पियो
d.    जेनिफर लाओस

6. निम्नलिखित में से किस क्रिकेट खिलाड़ी को इस वर्ष का राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की गई?
a.    विराट कोहली
b.    महेंद्र सिंह धोनी
c.    शिखर धवन
d.    हार्दिक पंड्या

7. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2018 को कितने सदस्य देशों को टी-20 का अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का घोषणा किया है?
a. 104
b. 100
c. 98
d. 101

8. किस संस्था ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस दिया?
a. भारतीय मानक ब्यूरो
b. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
c. विश्व व्यापार संगठन
d. इनमें से कोई नहीं

9. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर कितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है?
a. 10 लाख रुपये
b. 15 लाख रुपये
c. 12 लाख रुपये
d. 20 लाख रुपये

10. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान कितने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं?
a. 5,000
b. 2,000
c. 1,000
d. 1,500

11. वित्तीय संस्थानों में से निम्न में से किस के साथ भारत ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. एशियाई विकास बैंक
b. यूरोपीय निवेश बैंक
c. भारतीय स्टेट बैंक
d. विश्व बैंक

12. कैबिनेट ने निम्न में से किस उत्पाद के लिए 2018-19 सत्र के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है?
a. कच्चा जूट
b. कपास
c. रेशम
d. चना

उत्तर:
1. c. पर्यटन मंत्रालय

विवरण: भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने गूगल इंडिया के सहयोग से आज अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) अनुभव वीडियो लॉन्च किया.

2. d. वुहान
विवरण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के बीच वुहान में दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्तांओं का दौर शुरू हो गया.

3. b. ख्वाजा आसिफ
विवरण: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा असिफ को कोर्ट ने अयोग्य घोषित कर दिया है. इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की याचिका पर सुनवाई करते हुए ख्वाजा आसिफ को अयोग्य ठहराया है.

4. b. विश्व टी-20
विवरण: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने वर्ष 2021 में भारत में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ‘विश्व टी-20’ में बदलने का फैसला किया है.

5. c. माइक पोम्पियो
विवरण: माइक पोम्पियो ने अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले अमेरिकी सीनेट ने उनके नामांकन की पुष्टि कर दी थी.

6. a. विराट कोहली
विवरण: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की है.

7. a. 104
विवरण: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2018 को अपने सभी 104 सदस्य देशों को टी-20 का अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का ऐलान कर दिया.

8. a. भारतीय मानक ब्यूरो
विवरण: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने 26 अप्रैल 2018 को अखिल भारतीय आधार पर तरल क्लोरीन के लिए मैसर्स गुजरात अल्कोलीज़ एंड कैमिकल्स लिमिटेड को पहला लाइसेंस प्रदान किया है.

9. c. 12 लाख रुपये
विवरण: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा है.

10. a. 5,000
विवरण: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 5,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

11. d. विश्व बैंक

विवरण: केंद्र सरकार ने हाल ही में नेशनल बायोफार्मा मिशन के तहत बायोफर्मास्यूटिकल्स के शुरुआती विकास की दिशा में अनुसंधान को तेज करने के लिए वित्तपोषण व्यवस्था के लिए विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है.

12. a. कच्चा जूट
विवरण: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने वर्ष 2018-19 के लिए कच्चे जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की अपनी स्वीकृति दे दी.

 

Sarkarijobguide की  Team अपने पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

 

•    जिस संस्था ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन के लिए पहला लाइसेंस दिया- भारतीय मानक ब्यूरो

•    चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल-11 के 24वें मैच में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली पर जितने लाख रुपये का जुर्माना लगा है-12 लाख रुपये

•    चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान जितने रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-5,000

•    वित्तीय संस्थानों में से निम्न में से जिस के साथ भारत ने नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किए- विश्व बैंक

•    कैबिनेट ने जिस उत्पाद के लिए 2018-19 सत्र के लिए एमएसपी में वृद्धि की मंजूरी दे दी है- कच्चा जूट

•    वह मंत्रालय जिसने अतुल्य भारत पर 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी (वीआर) वीडियो लॉन्च किया – पर्यटन मंत्रालय

•    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 26 अप्रैल 2018 को जितने सदस्य देशों को टी-20 का अंतर्राष्ट्रीय दर्जा देने का घोषणा किया है-104

•    इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने यूएई का वर्क परमिट रखने के कारण जिस पाकिस्तानी विदेश मंत्री को सांसद के तौर पर अयोग्य ठहरा दिया है- ख्वाजा आसिफ

•    चीन का वह स्थान जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई – वुहान

•    आईसीसी द्वारा हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी को रद्द कर के उसके स्थान पर इस फॉर्मेट को खिलाये जाने की घोषणा की गई – विश्व टी-20

•    इन्होने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – माइक पोम्पियो

•    वह खिलाड़ी जिसे बीसीसीआई द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की गई है – विराट कोहली

 

टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 27 अप्रैल 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से नीति आयोग और भारतीय मानक ब्यूरो शामिल है.

नीति आयोग ने अटल न्यू इंडिया चैलेंजेज लांच करने की घोषणा की

नीति आयोग के अटल नवोन्मेषण मिशन ने 26 अप्रैल 2018 को अटल न्यू इंडिया चैलेंजेज लांच करने की घोषणा की, जो प्रधानमंत्री के नवोन्मेषणों एवं प्रौद्योगिकियों को लोगों के लिए प्रासंगिक बनाने के आह्वान के बाद अस्तित्व में आया है.

सामर्थ्य, प्रयोजन एवं प्रौद्योगिकियों को उत्पाद के रूप में ढ़ालने की क्षमता प्रदर्शित करने वाले आवेदकों को एक करोड़ रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा. इस अनुदान सहायता के अतिरिक्त परामर्श, हैंडहोल्डिंग, इंक्यूबेशन तथा वाणिज्यीकरण के विभिन्न चरणों में आवश्यक अन्य समर्थन भी प्रदान किए जाएंगे और इससे व्यापक परिनियोजन भी सृजित होगी.

भारतीय मानक ब्यूरो ने अखिल भारतीय आघार पर तरल क्लोरीन हेतु पहला लाइसेंस दिया

भारतीय मानक ब्‍यूरो (बीआईएस) ने 26 अप्रैल 2018 को अखिल भारतीय आधार पर तरल क्‍लोरीन के लिए मैसर्स गुजरात अल्‍कलीज़ एंड कैमिकल्‍स लिमिटेड को पहला लाइसेंस प्रदान किया है.

अखिल भारतीय आधार पर यह पहला लाइसेंस दिया गया है. लाइसेंस 12 अप्रैल 2018 से एक वर्ष की अवधि के लिए प्रभावी होगा. यह उत्‍पाद तरल अवस्‍था में है और इसे धातु के कंटेनर में रखा जाता है. आमतौर पर धातु के कंटेनर से तरल पदार्थ को वाष्पित करके गैस के रूप में इसका इस्‍तेमाल किया जाता है.

 

आईसीसी का फैसला: चैंपियंस ट्रॉफी के स्थान पर अब विश्व टी-20 खेला जायेगा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (आईसीसी) ने वर्ष 2021 में भारत में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ‘विश्व टी-20’ में बदलने का फैसला किया है. आईसीसी द्वारा आठ टीमों के बीच खेले जाने वाले इस क्रिकेट फॉर्मेट को एक प्रकार से समाप्त कर दिया गया है.

आईसीसी बोर्ड की पांच दिवसीय बैठक के समापन के बाद आईसीसी मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि क्रिकेट वैश्विक संस्था ने सर्वसम्मति से यह सहमति जताई है कि 2021 में भारत में अब 16 टीमों के बीच टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.

 

विराट कोहली खेल रत्नद्रविड़ द्रोणाचार्य और गावस्कर ध्यानचंद पुरस्कार के लिये नामित

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को राजीव गांधी खेल रत्न दिए जाने की सिफारिश की गई. इसके साथ ही बीसीसीआई द्वारा भारतीय ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ को द्रोणाचार्य और पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर को ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिये नामित किया गया.

भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली को सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न देने की सिफारिश की गई है. बीसीसीआई द्वारा खेल रत्न के लिये वर्ष 2016 में विराट के नाम की सिफारिश की गई थी लेकिन उस वर्ष ओलंपिक वर्ष होने के कारण विराट की जगह दीपा करमाकर, पीवी सिंधू, जीतू राय और साक्षी मलिक को खेल रत्न से नवाज़ा गया था.

 

भारत ने विश्व बैंक के साथ नेशनल बायोफार्मा मिशन हेतु कानूनी समझौते पर हस्ताक्षर किया

केंद्र सरकार ने हाल ही में नेशनल बायोफार्मा मिशन के तहत बायोफर्मास्यूटिकल्स के शुरुआती विकास की दिशा में अनुसंधान को तेज करने के लिए वित्तपोषण व्यवस्था के लिए विश्व बैंक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए है.

नेशनल बायोफार्मा मिशन को पांच साल की अवधि के लिए 250 मिलियन अमरीकी डॉलर की लागत से मंजूरी दे दी गई है. इसका मुख्य उद्देश्य भारत को नवीन, किफायती और प्रभावी बायोफर्मास्यूटिकल उत्पादों के डिजाइन और विकास का एक केंद्र बनाना है.

 

 

 

 

  • मेघालय राज्य का सामान्यज्ञान – Click Here  

 

जल्द और सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे 

 

कैसी लगी आपको ये  27 अप्रैल 2018 के करंट अफेयर, Current Affair of  27 April 2018  GK   की पोस्ट, हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और अगर आपको DAILY WISE CURRENT AFFAIRS के QUESTION या PDF चाहिए हो तो हमे कमेंट के माध्यम से जरुर बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

धन्यवाद——-

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर
You might also like

Your email address will not be published.

2 Comments
  1. Rajan tiwari says

    Sir जी धोडा आसान करदो यानी कि ट्रिकी करदो

  2. Abhishek kumar rawani says

    Important dates and times

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!