असिस्टेंट कमांडेंट बननें के लिए क्या करें आइये जाने


नमस्कार दोस्तो ,

इस पोस्ट में हम आपको असिस्टेंट कमांडेंट बननें के लिए क्या करें आइये जाने इसके बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर दिन  की नई इस्कीम के बारे बताये गें और आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ,अगर आपको इसकी बातें जानना है तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |


असिस्टेंट कमांडेंट बननें के लिए क्या करे

हमारे देश के अधिकांश युवा वर्ग भारतीय सेना में सम्मिलित होना चाहते है, भारतीय सेना के अंतर्गत, थल सेना, जल सेना, और वायु सेना, तीन सशस्त्र सेनाएं आती है, इन तीनो सेनाओ में प्रत्येक वर्ष अनेक पदों पर नियुक्तियां की जाती है ,जिसके अंतर्गत अनेक युवा वर्ग असिस्टेंट कमांडेंट पद हेतु आवेदन करते है, यह पद केन्द्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्सेज में सहायक कमांडेंट राजपत्रित पद है|

यह पद भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आधीन केंद्रीय पुलिस सेवाओं में होता है, यदि आप एक सहायक कमांडेंट बनना चाहते है, इसके लिए आपको इसके पाठ्यक्रम, और चयन प्रक्रिया के बारें में आवश्यक जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है, आप सहायक कमांडेंट कैसे बन सकते है ? इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने

सहायक कमांडेंट का पद
सीमा सुरक्षा बल (BSF)
भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP)
सशस्त्र सीमा बल (SSB)
केंद्रीय रिज़र्व पुलिस फ़ोर्स (CRPF)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)

शैक्षिक योग्यता

असिस्टेंट कमांडेंट बननें हेतु अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है ।

आयु मापदंड

असिस्टेंट कमांडेंट हेतु सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित है ,जबकि ओबीसी एससी तथा एसटी को सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी |


लम्बाई – पुरुषो का कद 165 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थी का कद 81 सेंटीमीटर होना आवश्यक है,पुरुष अभ्यर्थी का वजन 50 किग्रा० तथा महिला अभ्यर्थी का वजन 46 किग्रा० होना चाहिये |

चयन प्रक्रिया

सहायक कमांडेंट बननें हेतु अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में उत्तीर्ण होना आवश्यक है, लिखित परीक्षा पास करनें वाले आवेदको को पीईटी/मेडिकल परीक्षा में सम्मिलित होना होगा | पीईटी/ मेडिकल टेस्ट में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार / पर्सनेलिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा, इसके पश्चात आवेदको का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/पर्सनेलिटी टेस्ट में प्राप्त अंको के आधार पर किया जाता है |

असिस्टेंट कमांडेंट हेतु परीक्षा सिलेबस

सहायक कमांडेंट बननें हेतु परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है | असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा दो भाग में आयोजित होती है , पहले चरण में लिखित परीक्षा होती है ,जिसके अंतर्गत दो प्रश्न पत्र होते हैं, पहले जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस का ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होता है, दूसरा पेपर कॉम्प्रिहेंशन ,जो हिंदी व अंग्रेजी दोनों में होता है ,इसके अंतर्गत निबंध, और जनरल स्टडीज से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है , जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है , उनका मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होता है |

परीक्षा विषय अंक समय

पेपर-1 जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस 250 अंक 2 घंटे
पेपर- 2 निबंध, हिंदी व अंग्रेजी, कॉम्प्रिहेंशन 150 अंक 3 घंटे
प्रथम प्रश्न पत्र
प्रथम प्रश्न पत्र के अंतर्गत जनरल एबिलिटी और इंटेलीजेंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है, इस प्रश्न पत्र का निर्धारित समय दो घंटे होता है | छात्र अपनी इच्छानुसार हिदी और अंग्रेजी भाषा का चयन कर सकते है, इसमें सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिग के प्रश्न पूछे जाते हैं ।

द्वितीय प्रश्न पत्र

इस प्रश्न पत्र में दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं, इसके अंतर्गत निबंध, कॉम्प्रीहेंशन आदि पूछें जाते है, इस प्रश्न पत्र का पूर्णांक 200 अंकों का होता है, इसमें पूछा जाने वाला निबंध ,हिदी या अंग्रेजी या स्वेच्छानुसार किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है , जबकि अन्य पूछी जानें वाली चीजें सिर्फ इंगलिश में पूछी जाती हैं, इस प्रश्न पत्र के अंतर्गत चार निबंध 300 शब्दों के लिखनें के लिए भी आ सकते हैं, इसके अतिरिक्त दो पैसेज, और दो रिपोर्ट तथा व्याकरण से सम्बंधित लगभग 30 प्रश्न पूछे जाते हैं ।

सहायक सेनानायक पीईटी चिकित्सा परिक्षण

1.अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण में होनें के पश्चात, शारीरिक प्रदर्शिनी टेस्ट में सम्मिलित होना होता है, इसमें 100 और 800 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, उच्ची कूद, गोला फेकना आदि में परीक्षण लिया जाता है |

2.पुरुष अभ्यर्थी को 100 मीटर दौड़ 16 सेकेंड में और महिलाओं को 18 सेकेंड में, 800 मीटर की दौड़ पुरुषों को 3 मिनट में और महिलाओं को 4.45 मिनट में पूरी करनी होती है |

3.साढ़े तीन मीटर ऊँची कूद तथा गोला फेंक दोनों में तीन अवसर प्राप्त होते है, इसी प्रकार गोला फैंक जो 7.26 किलोग्राम का होता है, जिसका परिक्षण लगभग चार मीटर होता है, इस चिकित्सा परीक्षण में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है |

साक्षात्कार

सहायक सेनानायक पद के लिए साक्षात्कार 200 अंको का होता है , इसमें अभ्यर्थी के कौशल और उसकी क्षमता का आकलन किया जाता, इसके पश्चात उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाता है |

परीक्षा की तयारी कैसे करें

संघ लोक सेवा योग द्बारा आयोजित सहायक कमांडेंट परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को आइएएस और सीडीएस के पेपरों की सहायता लेनी चाहिए, इसमें पूछे जाने वाले करेंट अफेयर्स, भूगोल, इतिहास आदि के प्रश्न सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा में पूछे जाते हैं |

इस परीक्षा में इंगलिश सेक्शन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, इस प्रश्नपत्र में इंगलिश में चार निबंध लिखनें होते हैं ,और सभी निबंध करेंट टॉपिक से संबंधित होते हैं , इसलिए इसकी तैयारी हेतु अच्छी भाषा के साथ विषयों का गहरा ज्ञान आवश्यक है, इसकी तैयारी हेतु छात्रों को ऑब्जेक्टिव इंगलिश, डिस्कि्रपटिव इंगलिश की बेहतरीन किताब से सहायता लेनी चाहिए और अच्छी पुस्तक से निबंध लिखनें के प्रारूप का अभ्यास करना चाहिये , इसके साथ ही लिखने की गति को बेहतर बनानें पर अधिक ध्यान देना चाहिये |

असिस्टेंट कमांडेंट का वेतन

सहायक कमांडेंट को 15600-39100 ग्रेड वेतन रूप में प्राप्त होता है |

  1. जल्दऔर सही जानकारी पाने के लिए हमें FaceBook पर Like करे

    कैसी लगी आपको ये असिस्टेंट कमांडेंट बननें के लिए क्या करें आइये जाने  की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

    आप ये भी पड़ सकते है

    • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
    • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची– Click Here
    • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी में–Click Here
    • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी में-Click Here
    • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए- Click Here
    • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में- Click Here
    • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
    • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मान-Click Here
    • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थल-Click Here
    • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है- Click Here
    • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में- Click Here
    • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग-Click Here
    • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी में-Click Here

    धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!