गारंटी और वारंटी में अंतर क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में फुल फॉर्म का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम गारंटी और वारंटी में अंतर क्या है की यह पोस्ट के बारे में हम आपको बताऐंगे !   

इस पोस्ट में हम आपको  गारंटी और वारंटी में अंतर क्या है बारे में जानकारी देंगे !अगर आपको इसकी  पीडीऍफ़ चाहिये जरुर बताये  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये |

गारंटी और वारंटी में अंतर क्या है

तो क्या आप जानते हैं कि वह warranty क्या होता है और guarantee क्या होती है और इन दोनों में अंतर क्या है. क्योंकि ज्यादातर लोग गारंटी और वारंटी को एक समान ही समझते हैं. पर आपको बता दें कि इन दोनों में काफी अंतर होता है.

जिन लोगों को गारंटी और वारंटी के बारे में जानकारी होती है वह लोग तो अगर कोई महंगा सामान खरीदते हैं तो बिना गैरेंटि या वारंटी वाला सामान नहीं लेते है. तो फिर ऐसा क्यों? क्या हमें बिना वारंटी या गारंटी वाले सामान लेने चाहिए या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में दिए गए है. और पूरी डिटेल में समझाया गया है कि गारंटी का मतलब क्या होता है (Guarantee meaning in Hindi), वारंटी का मतलब क्या होता है (warranty meaning in Hindi) और गारंटी और वारंटी में अंतर क्या होता है.

तो चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं की वारंटी क्या होती है.

वारंटी का मतलब क्या होता है 

अगर आप किसी दुकानदार या फिर कंपनी से कोई सामान खरीदते हैं और अगर उस सामान पर आपको वारंटी दी जाती है तो इसका मतलब यह होता है कि अगर वह सामान खराब हो जाता है तो वह दुकानदार उस प्रोडक्ट को रिपेयर करके आपको देता है. और इसे ही हम वारंटी कहते है.

किसी प्रोडक्ट की वारंटी कितने समय की होती है यह निर्धारित होता है. अगर किसी प्रोडक्ट की वारंटी 1 साल की है तो इसका मतलब यह है कि अगर 1 साल के अंदर वह प्रोडक्ट खराब हो जाता है तो दुकानदार उस प्रोडक्ट को रिपेयर करके आपको देगा पर अगर 1 साल के बाद प्रोडक्ट खराब हो जाता है या उसमें किसी प्रकार की खामियां आ जाती है तो फिर दुकानदार उस प्रोडक्ट को रिपेयर करके नहीं देगा. क्योंकि उस प्रोडक्ट की गारंटी की अवधि समाप्त हो चुकी है.

हा यह बात अलग है की आप अलग से पैसे देकर रिपेयर करवा सकते है.

वारंटी का लाभ देने के लिए आपके पास उस प्रोडक्ट का पक्का बिल होना जरूरी है. अगर आपके पास बिल नहीं होगा तो आपको सामान रिपेयर करके नहीं दिया जाएगा.  इसीलिए अगर आप वारंटी वाला सामान खरीदे तो उसका बिल अपने पास संभाल कर रखें. ताकि अगर वह सामान आगे जाकर बिगड़ जाए या खराब हो जाए तो आप उसे  समय सीमा के अंदर रिपेयर करवा सकें.

अब आप जान चुके हैं कि वारंटी किसे कहते है (What is warranty in Hindi meaning). तो चलिए अब हम गारंटी के बारे में जानते हैं कि आखिर गारंटी का मतलब क्या होता है.

गारंटी का मतलब क्या होता है

अगर कोई दुकानदार या कंपनी के द्वारा गारंटी दी जाती है तो इसका मतलब यह होता है कि अगर गारंटी पीरियड मतलब कि दिए गए समय के अंदर अगर खरीदा हुआ प्रोडक्ट बिगड़ जाता है तो दुकानदार या कंपनी के द्वारा आपको नया प्रोडक्ट दिया जाता है. इसे ही हम गारंटी कहते हैं.

warranty की तरह guarantee का भी एक समय निर्धारित किया जाता है. अगर उस समय सीमा के अंदर product खराब हो जाता है तो आप दुकानदार से नया product ले सकते हैं उस बिगड़े हुए प्रोडक्ट के बदले में. क्योंकि उस प्रोडक्ट पर आपको गारंटी दी गई है.

अगर वह product guarantee period के बाद खराब होता है तो उसके बदले में आपको नया product नहीं दिया जाएगा. जब आप सामान खरीदते हैं तो उस पर आपको गारंटी मिलती है और साथ में उस सामान की खरीदारी का बिल भी मिलता है. अगर आगे जाकर दिए गए समय के अंदर प्रोडक्ट खराब हो जाता है तो बिल दिखा कर खराब हुए प्रोडक्ट के बदले नया प्रोडक्ट ले सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने होते हैं. आपको बिल्कुल नया प्रोडक्ट दिया जाएगा.

अब आपको पता चल गया होगा कि गारंटी का मतलब क्या होता है (guarantee meaning in Hindi). तो चलिए अब हम गारंटी और वारंटी में अंतर क्या होता है इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं. ताकि आप एक ही जगह गारंटी और वारंटी का comparison कर सके.

गारंटी और वारंटी में अंतर

जैसे कि हमने ऊपर बताया कि अगर आप कोई प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उस पर आपको गारंटी या फिर वारंटी या फिर वारंटी और गारंटी दोनों एक साथ दी जाती है और किसी प्रोडक्ट पर तो गारंटी भी नहीं दी जाती और वारंटी भी नहीं दी जाती. तो नीचे आपको गारंटी और वारंटी में difference क्या है मतलब की वारंटी और गारंटी में क्या अंतर है इसके बारे में जानकारी दी हुई है.

  1. अगर किसी प्रोडक्ट पर वारंटी दी गई है और वह प्रोडक्ट खराब हो जाता है तो दुकानदार आपको उस प्रोडक्ट को रिपेयर करके देगा जबकि अगर किसी प्रोडक्ट पर गारंटी दी जाती है और वह प्रोडक्ट बिगड़ जाता है तो दुकानदार आपको उसके बदले नया प्रोडक्ट देगा.
  2. वारंटी और गारंटी दोनों में समय सीमा निर्धारित की जाती है. और उसी समय सीमा के अंदर ही आपको गारंटी और वारंटी का लाभ मिलेगा, समय सीमा के बाद कोई लाभ नहीं मिलेगा.
  3. warranty period ज्यादा होता है जबकि guarantee period कम होता है.
  4. अगर आप चाहें तो अलग से पैसे देकर वारंटी पीरियड को बढ़ा सकते हैं और अगर आप गारंटी पीरियड को बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसा आप नहीं कर सकते. यह सुविधा केवल वारंटी पर ही दी जाती है.
  5. ज्यादातर सामान पर आपको warranty ही दी जाती है और बहुत कम सामान पर आपको guarantee दी जाती है.
  6. यह जरूरी नहीं है कि अगर किसी प्रोडक्ट पर आपको वारंटी दी जाती है तो साथ में आपको गारंटी भी दी ही जाएगी.
  7. अगर हम वारंटी और गारंटी दोनों में सबसे ज्यादा फायदा किस में है यह देखें तो जाहिर सी बात है कि गारंटी में आपको ज्यादा फायदा मिलेगा और वारंटी में हमको कम फायदा मिलेगा क्योंकि अगर गारंटी होगी तो नया सामान मिलेगा और अगर वारंटी होगी तो रिपेयर करके मिलेगा.

तो गारंटी और वारंटी में यही अंतर होता है. तो अब आप जान चुके होंगे की गारंटी और वारंटी में अंतर क्या होता है, guarantee meaning in Hindi, warranty meaning in Hindi और किस में कितना फायदा मिलता है.

अब जब भी आप कोई सामान खरीद ने जाए तो उस पर आपको गारंटी दी गई है या फिर वारंटी इसकी जांच जरूर करें. ज्यादातर प्रोडक्ट पर आपको वारंटी दी जाती है और कुछ प्रोडक्ट पर गारंटी दी जाती है. पर कुछ ऐसे भी सामान होते हैं जिस पर आपको किसी भी प्रकार की वारंटी या गारंटी नहीं दी जाती है.

और जब भी कोई सामान ख़रीदे तो उसका बिल जरूर ले क्योंकि अगर बिल नहीं होगा तो ना तो आपको वारंटी का फायदा मिलेगा और ना ही गारंटी का फायदा मिलेगा. इसीलिए बिल को संभाल कर जरूर रखें.

तो अब आपके मन में जो कंफ्यूजन था की वारंटी और गारंटी में अंतर क्या होता है वह दूर हो गया होगा. वारंटी और गारंटी को कभी भी एक ना समझे इन दोनों में अंतर होता है, इसे याद रखिएगा.

चलिए अब गारंटी और वारंटी से जुड़े सवाल-जवाब के बारेमे चर्चा करते है.

क्या वारंटी में सामान बदल के दिया जा सकता है?

नहीं. अगर किसी सामान की खरीदारी पर आपको वारंटी दी जाती है तो आपको केवल सामान को रिपेयर करके दिया जायेगा.

वारंटी और गारंटी कितने साल की होती है?

किसी प्रोडक्ट वारंटी क्या है और गारंटी क्या है और कितने समय के लिए है यह product के ऊपर निर्भर करता है. किसी product पर आपको ज्यादा समय की गारंटी या वारंटी मिलती है तो किसी में कम. पर ज्यादातर प्रोडक्ट की गारंटी और वारंटी 1 साल की होती है.

क्या हर प्रकार के सामन पर वारंटी और गारंटी दी जाती है?

नहीं. किसी प्रोडक्ट पर आपको वारंटी/गारंटी दी जाती है तो किसीमे नहीं भी दी जाती है.

अगर बिल न हो तो वारंटी या गारंटी का लाभ मिल सकता है?

नहीं. गारंटी या वारंटी का लाभ लेने के लिए आपके पास उस प्रोडक्ट बिल होना अनिवार्य है.

क्या warranty period के बाद product repair करके दिया जा सकता है?

नहीं. अगर सामान का warranty period समाप्त हो गया है तो उसको फ्री में रिपेयर करके नहीं दिया जायेगा. और अगर guarantee period समाप्त हो गया हो तो सामान को replace करके नहीं दिया जायेगा.

अगर दुकानदार वारंटी होने के बावजूद भी प्रोडक्ट को फ्री में रिपेयर करके ना दे तो क्या करे?

अगर अपने किसी दुकान से सामान ख़रीदा और आपको उस सामान पर वारंटी दी जाती है और समय सीमा के अन्दर अगर सामान ख़राब हो जाये और अगर आप उसे रिपेयर करवाने के लिए दुकानदार के पास जाये और वह मना कर दे तो आप उस दुकानदार के खिलाफ complaint कर सकते है. और गारंटी के case में भी आप यह कर सकते है.


OTP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here

MB, GB, TB का फुल फॉर्म क्या होता है-click here
MRP का फुल फॉर्म क्या होता है-click here

कैसी लगी आपको ये गारंटी और वारंटी में अंतर क्या है पूरी जानकारी हिंदी में की  यह पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

ये भी पढ़े 

आप ये भी पड़ सकते है

  • Kaun Kya Hai 2019 की पूरी लिस्ट – Click Here
  • भारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूची Click Here
  • भारत की प्रमुख नदियाँ और उनकी लम्बाई : उद्गम स्थल : सहायक नदी हिंदी मेंClick Here
  • विश्व के 10 सबसे बड़े बंदरगाहों की सूची हिंदी मेंClick Here
  • उत्तर प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हिंदी में जानिए– Click Here
  • भारत के महत्वपूर्ण दिन और तिथि की सूची हिंदी में– Click Here
  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सीमाएं हिंदी में– Click Here
  • विश्व के प्रमुख देश एवं उनके सर्वोच्च सम्मानClick Here
  • भारत की प्रमुख नदी और उनके उद्गम स्थलClick Here
  • भारत के पुरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती है Click Here
  • ये विश्‍व की प्रमुख पर्वत श्रेणियां और उनकी ऊंचाई हिंदी में– Click Here
  • राजस्थान  प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गClick Here
  • राजस्थान : जनगणना 2011- हिंदी मेंClick Here

धन्यवाद——-

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!