ग्राम समाज एवं विकास सामान्य ज्ञान

सभी भाइयो एवं बहनों को SarkariJobGuide का नमस्कार सबसे पहले सभी को 69वें गणतन्त्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाये|

आते है अब मुद्दे की बात पर, सभी को बेसब्री से इतंजार है उत्तर-प्रदेश लेखपाल भर्ती की प्रकिया प्रारंभ होने का और हमने भी अपने दोस्तों के लिए काम स्टार्ट कर दिया है और उसी काम के अंतर्गत आज हम लेखपाल परीक्षा (Lekhpal Exams) से सम्बन्धित पंचायती राज व्यवस्था, ग्राम समाज एवं विकास सामान्य ज्ञान GK Questions के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न हिन्दी में लेकर आये है, जिन्हे आपको अपनी आगामी परीक्षा के लिए जरुर समझना चाहिए तथा साथ ही साथ किसी नोट्स मे भी जरुर लिख ले क्योकी इस टापिक से ज्यादा से ज्यादा प्रश्नो के आने सम्भावना है|


  • संरपंच एवं उपसरपंच की अनुपस्थिति में ग्राम सभा में बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा ?
    ग्राम सभा द्वारा निर्वाचित व्यक्ति
    Note : अधिसूचित क्षेत्र में ग्राम सभा में बैठक की अध्यक्षता सरपंच, उपसरपंच, पंच के द्वारा नहीं किया जाता
  • कौन से पशु खाद्य पदार्थ में सबसे अधिक पानी का प्रतिशत होता है ?
    हरा चारा
  • कौन सा देश दूध का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
    भारत
  • भारत में ‘‘श्वेत क्रांति‘‘ के प्रमुख शिल्पकार रहें हैं ?
    वी. कुरियन
  • किस बैंक समूह द्वारा ग्रामीण भारत में सबसे अधिक ऋण प्रदान किया जाता है ?
    सहकारिता बैंक
  • हरित क्रांति मुख्य रूप से किस उत्पादन में सबसे अधिक वृद्धि करने में सफल रहा है ?
    अनाज फसल
  • सहकारी बैंक का प्रमुख शेयर धारक कहलाता है ?
    शासन
  • कृषकों को फसल हेतु ऋण निम्न में से किसके अंतर्गत दिया जाता हैं ?
    किसान क्रेडिट कार्ड 
  • ग्राम पंचायत की शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण समिति के क्षेत्राधिकार में क्या सम्मिलित नहीं है ?
    कृषि 
  • करारोपण एवं लेखा, ग्राम पंचायत की किस समिति के क्षेत्राधिकार में आते हैं ?
    सामान्य प्रशासन समिति 
  • इन्द्रप्रस्थ योजना संबंधित है ?
    खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने से
  • भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार पंचायत के सदस्य के निर्वाचन हेतु न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित है ?
    21 वर्ष 
    नोट: मतदाता सूची में नाम होना आवश्यक है, किन्तु आयु 21 वर्ष मतदाता सूची में नाम 18 वर्ष में जुड़ जाता है
  • दो पंचायतों के मध्य विवाद की दशा में विवाद का निपटारा अन्ततः किसके द्वारा किया जाता है ?(धारा-90)
    राज्य शासन द्वारा 
  • ग्राम पंचायतों के कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कौन करता है ?
    ग्राम सभा 
  • इस राज्य के पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा-88 के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यकलापों की जाँच किसके द्वारा की जाती है ?
    कलेक्टर द्वारा नामांकित कम से कम द्वितीय श्रेणी का अधिकारी 
  • जनपद पंचायत पर नियंत्रण कौन करता है ?
    संचालक, पंचायत 
  • पंचायत सेक्टर की उस योजना का क्या नाम है, जिसमें व्यावसायिक परिसर (अटल बाजार) निर्माण का प्रावधान है ?
    ग्राम विकास योजना 
  • भारत के संविधान के 73वें संशोधन के अनुसार ग्राम पंचायत के कार्यकाल (पांच वर्ष) की गणना कब से होती है ,
    ग्राम पंचायत के प्रथम सम्मेलन की तिथि से 
  • त्रिस्तरीय पंचायत राज के तीन स्तरों में कौन सा एक स्तर नहीं है ?
    ग्राम सभा 
  • राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत कौन वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकता है ?
    कमाउ सदस्य की मृत्यु हो जाने पर बी.पी.एल. परिवार को 
    नोट: बी.पी.एल. परिवार को रू. 20000 वित्तीय सहायता प्राप्त होगी
  • निम्न में कौन सा कृत्य ग्राम पंचायतों के कृत्यों में सम्मिलित नहीं है ?
    कानून व्यवस्था 
  • कौन सी जानकारी ग्राम पंचायत द्वारा ग्राम सभा की वार्षिक बैठक में प्रस्तुत नहीं की जाती है ?
    पंचायत प्रतिनिधियों के अचल सम्पति का विवरण 
  • जनपद पंचायत में कितने निर्वाचन क्षेत्र होते हैं ?
     न्यूनतम दस, अधिकतम पच्चीस 
  • गैर अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा के सम्मिलन में गणपूर्ति का मापदण्ड क्या है ?
    कुल संख्या का दशमांस जिसमें एक तिहाई अमूमन महिला सदस्य हो
  • संविधान के अनुसार ग्राम सभा की सही परिभाषा क्या है ?
        ग्राम स्तर पर पंचायत के क्षेत्र के भीतर समाविष्ठ किसी ग्राम से संबंधित निर्वाचक नामावली में पंचीकृत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय 

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com  पर

You might also like

Your email address will not be published.

1 Comment
  1. vipin rathi says

    sir gram samaj aur vikash ki book ka pdf daal do please

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!