UPSSSC PET 2022: आयोग ने बदला इग्ज़ैम सेंटर, नए ऐड्मिट कार्ड यहाँ देखें

UPSSSC PET 2022 New Notice : इस पोस्ट में हम आपको UPSSSC PET 2022 New Notice इसकी पूरी जानकारी देंगे अगर आपको किसी भी टॉपिक नोट्स  या कोई भी सीलेबस  या कोई भी न्यूज की जानकारी या  पीडीऍफ़ चाहिये तो आप हमे Comment माध्यम से जरुर बताएं  हम आपकी समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे  उस  टॉपिक पर पोस्ट जरुर बनायेंगे  तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये | और  YouTube के माध्यम से पड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंग पर क्लिक कर सकते है

UPSSSC PET 2022 New Notice: उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित होने जा रही यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के एग्‍जाम सेंटर में बदलाव किया है. इसके संबंध में विस्‍तृत नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है

UPSSSC PET 2022 New Update: यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्‍मीदवारों के लिए जरूरी अपडेट है. उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित होने जा रही यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के एग्‍जाम सेंटर में बदलाव किया है. इसके संबंध में विस्‍तृत नोटिस आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किया गया है. जो उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस को फौरन चेक करें.

जारी Notice में आयोग ने बताया, ‘यूपी पीईटी लिखित परीक्षा 15 और 16 अक्‍टूबर को आयोजित की जानी है. लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ जनपद के परीक्षा केन्‍द्र बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बालाकदर रोड, केसरबाग, लखनऊ (सेंटर कोड- 47685) के अभ्‍यर्थियों को सूचित किया जाता है कि इस केन्‍द्र को अपरिहार्य कारणों से बदलकर नया परीक्षा केन्‍द्र एन. के. एम. पब्लिक इंटर कॉलेज ब्‍लॉक B, सेक्‍टर -9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ (सेंटर कोड- 47685) अलॉट किया गया है.

जिन उम्‍मीदवारों का Exam इस Centre पर था, उन्‍हें अब आयोग द्वारा जारी नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. आयोग ने संशोधित एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्‍मीदवारों को नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर लॉगिन करना होगा और संशोधित एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. उम्‍मीदवारों को नए एडमिट कार्ड पर दिए गए सेंटर, शिफ्ट और टाइमिंग के अनुसार परीक्षा में शामिल होना होगा. पूरी जानकारी उम्‍मीदवार नीचे दिए ऑफिशियल नोटिस में पढ़ सकते हैं.

कैसी लगी आपको ये UPSSSC PET 2022: आयोग ने बदला इग्ज़ैम सेंटर, नए ऐड्मिट कार्ड यहाँ देखें . की पोस्ट हमें कमेन्ट के माध्यम से अवश्य बताये और आपको किस विषय की नोट्स चाहिए या किसी अन्य प्रकार की दिक्कत जिससे आपकी तैयारी पूर्ण न हो पा रही हो हमे बताये हम जल्द से जल्द वो आपके लिए लेकर आयेगे|

SarkariJobGuide.com का निर्माण केवल छात्र को शिक्षा (Educational) क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध करने के लिए किया गया है, तथा इस पर उपलब्ध पुस्तक/Notes/PDF Material/Books का मालिक SarkariJobGuide.com नहीं है, न ही बनाया और न ही स्कैन किया है। हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material प्रदान करते हैं। यदि किसी भी तरह से यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो कृपया हमें Mail करें SarkariJobGuide@gmail.com पर

You might also like

Comments are closed.

error: Content is protected !!